इलाज के लिए नही बल्कि प्रमाण पत्र के लिए भी चतरा से होना पड़ता है रेफर,निशक्तों की जांच में डॉक्टर नही होने के कारण , 20 निःशक्त को किया गया रेफर


चतरा : -सदर अस्पताल में मंगलवार को विकलांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया। निश्शक्तों की जांच के लिए दो सदस्यीय चिकित्सीय दल का गठन किया गया था। जिसमें डॉ. मनोज भगत एवं आंख विशेषज्ञ डॉ. आकिब शामिल थे। निश्शक्ता जांच के लिए निर्धारित समय से पहले ही निश्शक्त अपने परिजनों के साथ अस्पताल परिसर में जमे थे। कार्यालय खुलते ही निश्शक्तों ने आवेदन पत्र जमा कर जांच के लिए काफी देर तक इंतजार किया। तत्पश्चात चिकित्सकों की टीम ने बारी-बारी से निश्शक्तों का जांच किया। इस दौरान विक्लांगता जांच के लिए कुल 72 आवेदन आए। जिसमें 60 की जांच गठित चिकित्सा टीम द्वारा की गई। जबकि कान, गला, मुंह, नाक आदि के विशेषज्ञ न
हीं रहने के कारण 20 निश्शक्तों को जांच के लिए हजारीबाग व रिम्स रेफर कर दिया गयासबसे दुःखद बात तो यह है कि चतरा में स्वास्थ्य विभाग इतना लचर हालत में है कि अब निःशक्त को इलाज की बात दूर है।अपनी प्रमाण पत्र के लिए रेफर करना पड़ रहा है।अब सोचने वाली बात है कि जब निःशक्त की जांच नही हो सकता है तो इलाज कितना होगा।चतरा सदर अस्पताल में हमेशा से डॉक्टर कम रहने की समस्या रहता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...