चारु पंचायत सचीवालय में कलस्टर संगठन का हुआ उदघाटन

कान्हाचट्टी(अभिषेक सिंह) : चारु पंचायत भवन में आज महिला समूह के द्वारा कलस्टर संगठन का उद्घाटन किया गया इस उद्घाटन समारोह में जिला परिषद प्रतिनिधि अरुण कुमार सिंह  मुखिया पति राजेंद्र राम बीपीएम अविनाश कुमार जिला प्रबंधक जेएसएलपीएस सोमेश चंद्रा सोमेश चंद्र बीएपी रूबी देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इसके पूर्व बकचुंबा कलेक्टर कार्यालय का उद्घाटन सभी आगंतुकों ने किया इस अवसर पर काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे उद्घाटन के बाद महिलाओं द्वारा स्वागत गान गाकर उपस्थित लोगों का स्वागत किया सभी उपस्थित लोगों ने अपने संबोधन में सरकार द्वारा चलाई जा रही जैसलपीएस के माध्यम से योजनाओं का विस्तार से चर्चा कीया योजना महिलाओं के सशक्तिकरण एवं महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराने का जरिया है गरीब से गरीब महिलाओं इस योजना से जुड़कर इस योजना का लाभ ले रही हैं साथी इस योजना के माध्यम से अपने परिवार का भरण पोषण भी कर रही हैं सभी वक्ताओं ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना जिसके माध्यम की योजनाओं के सराहना करते हुए आगे भी विशेष लाभ दिलाने की बात कही मुखियापति राजेंद्र राम ने संबोधित में कहा कि सरकार द्वारा ग्राम सभा आम सभा की योजनाओं को गांव गांव में  करवाया लेकिन उसको धरातल पर उतारने का काम अभी तक नहीं किया उन्होंने ग्राम सभा द्वारा पारित एवं आम सभा द्वारा पारित योजनाओं को गांव में जल्द चालू करने की सरकार से मांग की साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि अभी तक कई ऐसे वृद्ध लोग हैं जिनका आज तक वृद्धा पेंशन नहीं हुआ है और वह ब्लॉक के चक्कर लगाते लगाते थक गए हैं उधर अरुण सिंह ने भी महिलाओं के उत्थान के संबंधी जानकारी दी साथ उन्होंने कहा तत्कालीन कैबिनेट मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता के माध्यम से प्रत्येक गांव में कई योजनाएं महिलाओं के उत्थान के लिए चलाई जाएंगे इसके लिए भी उनसे मांग रखूंगा l अतिथियों की सवागात में टोरियनवर्ल्ड स्कूल राजपुर के बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l इस अवसर पर काफी सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद थे मौके पर आईपीआरपी अनिता कुमारी सुनीता धूम धूम जूली तिग्गा के अलावे प्रखंड के सभी सीसी मौजूद थे l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...