चतरा:-भगवान श्री कृष्ण योगपीठ चतरा झारखंड द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्रीकृष्ण महायज्ञ संगीत में आकर्षक झांकी के साथ श्रीमद् भागवत गीता ज्ञान सत्संग वृदावन से पधारे परम पूज्य स्वामी श्री प्रज्ञानंद जी महाराज के सानिध्य में भगवान श्री कृष्ण का यज्ञ करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी कमेटियों का विस्तार किया गया ।जो इस प्रकार है :-अध्यक्ष (1) महेंद्र यादव उर्फ महरु यादव, कार्यकारी अध्यक्ष (1) नगर उपाध्यक्ष सुदेश कुमार उर्फ फंटूश (2) लखन यादव कनौदी (3) चंद्रिका यादव जोरी (4) मनोहर यादव कुन्दा (5) राजेश यादव लाइन मोहल्ला सचिव गौरी प्रसाद यादव (6)अजय यादव सह सचिव अजय राम चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष पप्पू यादव सह कोषाध्यक्ष संजय यादव ,संरक्षक अरुण कुमार यादव राजद, बाबूलाल यादव, गोविंद गोप, सीताराम गोप,बालेश्वर यादव शिक्षक ,व्यवस्थापक नवल किशोर यादव, नंदकिशोर सिंह ,बॉबी राम, राधेश्याम अधिवक्ता, पंकज प्रजापति जेएमएम नेता चतरा ,संयोजक दिनेश कुमार दांगी ,मोहन यादव ,रामस्वरूप यादव ,शंभू यादव, भंडारा प्रभारी राजू यादव, कृष्णा यादव, धनेश्वर यादव, जय कुमार यादव ,प्रसाद वितरण प्रभारी अशोक दांगी ,रामदेव यादव, गोविंद यादव कुंडा ,सलाहकार समिति राजू यादव किशनपुर ,उमेश यादव, निर्मल दांगी अधिवक्ता ,उदय दांगी ऊंटा, उदय सिंह ,अरुण कुमार सिंह, निगरानी समिति सदस्य दिलीप कुमार यादव, लल्लन यादव ,रमेश यादव ,चंदू यादव, उपेंद्र यादव ,साउंड प्रभारी देव आनंद सोनी, निरंजन यादव ,बबलू सिन्हा ,सोनू अग्रवाल ,नरेश यादव सुरक्षा समिति प्रभारी प्रतीक प्रकाश अंगार ,राहुल यादव ,जितेंद्र चंद्रवंशी, मनोज यादव, संदीप यादव ,वीरेंद्र यादव, वीरेंद्र दास, वास्तव यादव, अजय यादव, रुपेश यादव को बनाया गया अतिथि सत्कार समिति जय कुमार यादव, दुखन शाह ,गोविंद यादव, सुजीत राणा, संतोष राणा किशनपुर, महेंद्र साहू, रामू साहू यज्ञ शुभारंभ मुख्य अतिथि सुभाष प्रसाद यादव लोकसभा पूर्व प्रत्याशी, राजद मंत्री एसएन भोक्ता, जेपी यादव पूर्व भारत सरकार मंत्री, नवल किशोर यादव जिला अध्यक्ष राजद, इंद्रदेव यादव चेयरमैन गया, अरुण कुमार यादव लोकसभा प्रत्याशी पूर्व चतरा, यज्ञ समिति सदस्य नेमधारी यादव, डोमन प्रसाद यादव, युगल यादव, महेंद्र यादव, शैलेश यादव, राजूद राजू यादव, नगवां छोटू यादव, संजय यादव, अरुण यादव रूपेश यादव, प्रदीप यादव, दिलीप यादव, उमेश यादव, उमेश राम, चंद्र साहू, रंजीत साहू, राजेंद्र साहू, श्याम साहू, दीपक यादव, पंकज यादव चंदन यादाव, महेंद्र साहू, सुदेश कुमार यादव, आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें