25 एकड़ में लगे पोस्ते की फसल को पुलिस एवं वन कर्मियों ने किया नष्ट

चतरा:-प्रतापपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान तथा पुलिस स्पेक्टर  रंजीत रौशन के नेतृत्व में वन भूमि एवं आंशिक रूप से रैयती जमीन
सहित कुल  25 एकड़ जमीन पर लगे पोस्ते की फसल को नष्ट किया गया।
प्रतापपुर वन क्षेत्र एवं कुंदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनगडा तथा घियाही  में वन भूमि एवं आंशिक रूप से  रैयती जमीन पर पर लगे इस अफीम पोस्ता की फसल को 7:00 ट्रैक्टर एवं एक जेसीबी के माध्यम से रौंदकर समाप्त किया गया।
वन परिक्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान ने बताया कि अफीम की खेती करने वाले एवं वन माफियाओं के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा।
सोमवार को चलाए गए इस अभियान में कुंडा थाना प्रभारी रामवृक्ष राम, प्रशिक्षु सब स्पेक्टर भोलानाथ प्रमाणिक, मुकेश कुमार ,राजेश वर्मा अरुण
टोपो तथा एएसआई राजेश राम , गोकर्ण कुमार एवं सेट तथा आई आर बी के जवान एवं बल कर्मी अविनाश कुमार अजय कुमार निर्मल मुंडा कृष्ण मोहन दास सुरेश दास रितेश वाखला, गृह रक्षक मिथलेश तिवारी, रामप्रवेश सिंह, शामिल थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...