सीआरपीएफ 190 वी बटालियन ने बच्चों को पिलाया पोलियो की खुराक




चतरा:-राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को जिले  में नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई गई। स्वास्थ्य विभाग ने करीब 2 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा है। वहीं छूटे हुए बच्चों के लिए कल 20 और 21 जनवरी को डोर-टू-डोर पहुंचकर दवा पिलाई जाएगी।उन्होंने 0 से 5 वर्ष के बच्चों को बूथों में ले जाकर पोलियो की खुराक देने का आह्वान किया है।इसी क्रम में सीआरपीएफ 190 वी बटालियन कैम्प में भी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया गया।इस संबंध में पोलियो के खुराक पिलाने वाले डॉ आर के सिंह ने बताया कि मुख्य मार्ग से जाने वाले राहगीरों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया जा रहा है।ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित नही रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...