ग्रामीणों को घर-घर जाकर दी गई कानूनी जानकारी



चतरा :-
18 नवंबर को झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के तत्वाधान में 100 दिवसीय द्वार कार्यक्रम (विधिक सेवा आपके द्वार) के अंतर्गत सदर प्रखंड के सिकिद, चैतमा, शेरपुर सिंदवारी, भुईयांडिह सहित विभिन्न गांवों में गठित टीम के सदस्यों द्वारा ग्रामीणों के  घर’घर जाकर विधिक जागरूकता एवं विधिक सेवा प्रदान की गयी। इस क्रम में लोगों की विधिक समस्या के निराकरण हेतु आवेदन टीम में शामिल सदस्यों के द्वारा प्राप्त भी किया गया। टीम में सुजीत कुमार घोष, रिटेनर अधिवक्ता, पीएलभी चिंतामणि पाठक, सुबोध कुमार  शर्मा संजय कुमार, बिंदुल बाला, अजय कुमार सिन्हा, पूनम देवी एवं  अन्य शामिल थे।

*आजसू का प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक*


प्रतापपुर/ चतरा:-आजसू का प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक शनिवार को प्रतापपुर राजा गणित परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता महिला मोर्चा की अध्यक्ष उषा देवी ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पार्टी के विधानसभा प्रभारी अशोक गहलोत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर हम लोग अभी से ही संगठनात्मक कार्यों में जुट जाएं। बैठक में जिला उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव,  सचिव जितेंद्र कुमार सार्थक,  उपाध्यक्ष नरेश भारती,  पंचायत अध्यक्ष योगेश कुमार, गोविंद यादव,  मनोज यादव, संजू देवी,  राजेश कुमार पासवान,  अक्षयवट सिंह,  रामस्वरूप पाठक, कन्हाई गुप्ता अरविंद पांडे,  आशीष पासवान,  जमीर खान,  संतोष कुमार राणा आदि शामिल थे ।बैठक में आगामी 20 नवंबर को शराबबंदी को लेकर प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया।

सड़क दुर्घटना में दो की मौत, गांव में पसरा मातम

चतरा/,मायुर हंड : -
थाना क्षेत्र के दुब्बी गांव निवासी राम सेवक ¨सह के पुत्र अमर ¨सह (43 वर्ष) व पोती नीतिया कुमारी (12 वर्ष, पिता पंकज ¨सह) की मौत शुक्रवार देर रात हजारीबाग थाना क्षेत्र के डेमोटांड एसबीआइ के निकट सड़क दुर्घटना में हो गयी। जानकारी के अनुसार मृतक आइ 10 से तिलैया कोडरमा से घाटो के परेज गांव में अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी गाड़ी को धक्का मार दिया, जिससे गाड़ी आगे खड़े ट्रक से जा कर टक्कराई। जिसमें गाड़ी में बैठे अमर ¨सह व भतीजी नीतिया कुमारी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। वहीं पत्नी सरिता देवी,भतीजा रूद्र व भतीजी पायल कुमारी बुरी तरह से घायल हो गये। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जहां पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेने के साथ घायल महिला व दो बच्चों को ईलाज के रिम्स भेज दिया गया। मृतक के पत्नी की स्थिति भी काफी गंभीर बताई जा रही है, वहीं दोनों अन्य बच्चे खतरे से बाहर हैं। बताते चलें कि मृतक अमर ¨सह चालक का कार्य करते थे। शुक्रवार की शाम अपने पत्नी, एक भतीजा व दो भतीजी के साथ अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। दोनों भाइयों का परिवार कोडरमा में ही रहता था। तीनों बच्चों को अपने चाचा अमर ¨सह से काफी लगाव था। घटना की जानकारी जैसे ही परिवार वालों को मिली परिवार पर पहाड़ सा टूट गया। घटना को लेकर सुबह से ही मृतक के घर पर लोगो की भीड़ लगने लगी थी। सभी परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने में लगे थे। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। है। दोनों मृतकों को एक ही साथ अंतिम संस्कार गांव के शमशान घाट में किया

कमात ने इटखोरी से मारा बाजी

चतरा/गिधौर:-प्रखंड के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे दीनदयाल उपाध्याय क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को कमात व इटखोरी के बीच मैच खेला गया। जिसमें कमात ने इटखोरी को छह रनों के अंतर से हराकर बाजी मार लिया है
। कमात की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19ओवर 3 गेंद  में सभी विकेट खोकर 87 रन पर सिमट गई। जवाबी पारी खेलने उतरी इटखोरी की टीम में 18 ओवर4गेंद  में सभी विकेट खोकर 81 रन ही बना पाया।खेल में  अंपायर की भूमिका विकास कुमार विक्की व कमलेश कुमार ने निभाई।

*करंट लगने से भैंस की मौत*,पीड़ित ने बिजली विभाग के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में मामला दर्ज करेंगें


प्रतापपुर /
चतरा :-प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा विद्यालय के ठीक सामने विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई। भैंस का अनुमानित कीमत 60,000 बताई जा रही है ।यह भैंस प्रतापपुर निवासी परमेश्वर शव की है ।उन्होंने बताया कि विद्युत की लचर व्यवस्था के कारण मेरी भैंस की मौत हुई है,  जिसकी सारी जिम्मेवारी विद्युत विभाग की है ।उन्होंने बताया कि यह भैंस एक वक्त में 6 लीटर दूध देती थी|
परमेश्वर सोनी बताया कि विद्युत की लचर व्यवस्था से मेरे भैंस की मौत हुई है मैं क्षतिपूर्ति के लिए शीघ्र ही उपभोक्ता फोरम चतरा में बिजली विभाग के विरुद्ध याचिका दायर करूंगा|
विद्युत तार के चपेट में आकर भैंस के मरने की जानकारी पत्रकार के जैसे ही विद्युत पावर सर्विस स्टेशन प्रतापपुर को हुई और सब स्टेशन ऑपरेटर पंकज कुमार और टून टून पासवान ने मौके पर पहुंचकर विद्युत प्रवाहित तार का कनेक्शन हटाया|

*हथियार के साथ दो संदिग्ध नक्सली गिरफ्तार*



प्रतापपुर /चतरा:-सीआरपीएफ  190ई बटालियन के संयुक्त छापेमारी अभियान के दौरान  शनिवार को कुंदा थाना क्षेत्र के बैरियाचक गांव निवासी बुद्धन भुंइया  के घर से 1 के 56 हथियार  व एक USA कार्बाइन बरामद किया गया। साथ में 156 का 170 राउंड गोली,  कार्बाइन का 97 राउंड, के अलावा   दो मैगजीन बरामद किया गया ।मौके पर से बुधन भू


ईया व उसके पुत्र संजय कुमार को गिरफ्तार कर पुलिस  पूछताछ कर  रही है। अभियान में सहायक कमांडेंट तारकेश्वर काजी, कुंदा थाना प्रभारी के अलावा सीआरपीएफ के जवान शामिल थे। उक्त आशा की जानकारी एसडीपीओ ज्ञान रंजन ने कुंदा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी।

धिक्कार है, ऐसी सरकार और उसके उच्चाधिकारियों पर जो भ्रष्टाचारियों के आगे नाक रगड़ते हैं




रांची:-जब झारखण्ड प्रशासनिक सेवा संघ के लोग एंटी करप्शन ब्यूरों के खिलाफ आंदोलन करके अपनी शर्ते मनवा सकते हैं, मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को नाक रगड़ने पर मजबूर कर सकते हैं, तो अन्य संगठनों और संघों के पदाधिकारी ऐसा क्यों नहीं कर सकते?  उन्हें भी चाहिए कि वे अपने विभागों के अंतर्गत भ्रष्टाचार में लिप्त और घूस लेते गिरफ्तार अधिकारियों/कर्मचारियों के समर्थन में आंदोलन पर उतरें तथा अपने लोगों को बाइज्जत बरी कराने के लिए अभी से जुट जाये। सरकार पर दबाव डाले कि उनके संगठनों/संघों से जुड़े अधिकारी/कर्मचारी भी दूध से धूले है, उनकी गिरफ्तारी भी एक साजिश की तरह एंटी करप्शन ब्यूरो न की है, इसलिए एंटी करप्शन ब्यूरो को ही खत्म कर दिया जाय, क्यों कैसी रही?

भाई, हमारे मुख्यमंत्री रघुवर दास और राज्य की मुख्य सचिव जैसा तो पूरे देश में किसी राज्य का मुख्यमंत्री नहीं होगा, और न कोई ऐसा मुख्य सचिव, जो भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए शुरु हुए आंदोलन के आगे झूक जाता है, और उनकी सारी शर्तें मान लेता है, मैं कहता हू कि जब ऐसा ही करना है तो क्या जरुरत है, एंटी करप्शन ब्यूरो की, बंद कर दो इसे। पूरे राज्य में ऐलान कर दो, कि भ्रष्टाचार में लिप्त सारे अधिकारी आपस में भाई-भाई हैं, सभी झारखण्ड को लूटकर अपना पेट भर लें, क्योंकि फिर ऐसा मौका आये या न आये। आखिर मुख्यमंत्री हर महीने सूचना भवन में जो भ्रष्टाचार और पारदर्शिता का बार-बार मंत्रोच्चार करते हैं, उससे किसका फायदा हो रहा है? मुख्यमंत्री ही बताएं।

हद हो गई, झारखण्ड राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के बैनर तले, राज्य में आंदोलन हुआ और बरकट्ठा के थाना प्रभारी का तबादला तक कर दिया गया। यहां तक कि सरकार के प्रधान सचिव निधि खरे ने लिखित वक्तव्य जारी कर दिया, कि झारखण्ड राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के पदाधिकारियों की सारी बातें मान ली गई है, अब उनसे अनुरोध है कि वे काम पर वापस लौट आये। मेरा सवाल है कि इसी आधार पर कल राज्य के सारे पुलिसकर्मी सामूहिक अवकाश पर चले जाये, तो क्या आप उनसे भी इसी प्रकार का करवद्ध प्रार्थना करेंगी, क्योंकि झारखण्ड पुलिस एसोसिएशन ने तो कह डाला है कि आनेवाले समय में वे आरक्षी से लेकर उपाधीक्षक तक सामूहिक अवकाश पर जा सकते हैं।



कल ही जमशेदपुर में जिस जिला अंकेक्षण पदाधिकारी एस पी सिंह को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है, क्या उसके परिवार का भी कोई सदस्य ये कहेगा कि उन्हें एसीबी ने गलत तरीके से गिरफ्तार किया हैं, उन्हें फंसाया गया है, तो क्या सरकार की प्रधान सचिव निधि खरे, उस पर भी कृपा लूटायेंगी, जैसा कि बरकट्ठा के अंचलाधिकारी को लेकर उठे तूफान को शांत करने की उन्होंने कोशिश की, क्योंकि जिस प्रकार की हरकत राज्य सरकार और उनके उच्चाधिकारियों ने की है, वह बताता है कि यह राज्य के लिए शुभ संकेत नहीं, इससे भ्रष्टाचारियों व घूसखोंरों का मनोबल बढ़ेगा और राज्य की जनता एक बार फिर स्वयं को लूटवाने के लिए बाध्य होगी। धिक्कार है, ऐसी सरकार और उसके उच्चाधिकारियों पर।(सभार विद्रोही24.कॉम)

शिविर का किया गया आयोजन



प्रतापपुर/चतरा:-प्रखंड के घोरीघाट पंचायत मे शनिवार को kyc शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में प्रधानमंत्री अवास योजना के लाभुकों को kyc किया गया. इस मौके पर घोरीघाट पंचायत सचिव कन्हाई मिस्री ने बताया की इस शिविर में कुल 18 लोगो को kyc किया गया. उन्होंने ने यह बताया की प्रधानमंत्री आवास लाभुकों किया गया है ।इन लाभुकों  को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन मुफ्त दिया जाएगा. इस मौके पर मुखिया हिफजुल रहमान समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.

पूर्व सासंद ने क्षेत्र का लिया जायजा



प्रतापपुर/चतरा:-स्थानीय लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सासंद धीरेन्द्र अग्रवाल ने शनिवार को प्रतापपुर प्रखंड के दौरा कर क्षेत्र का जायजा लिया.इस दौरान श्री अग्रवाल ने प्रखंड के कई अपने सक्रिय कार्यकर्ता से भी मिले.कार्यक्रताओ के समस्या से रूबरू होने के बाद उन्होंने क्षेत्र के बारे विस्तृत जानकारी लेते हुए कहा कि अगली सासंद के चुनाव मे हो सकता है मै प्रत्याशी रहुगा.साथ ही क्षेत्र मे दिन पर दिन हो रहे हत्या का भी निंदा किये।उन्होंने लोगों के समस्याओं के उ
पर विशेष ध्यान रखने की बात कही . इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, देवकीनंदन गुप्ता, अशोक गुप्ता, दिनेश प्रसाद, गजेन्द्र प्रसाद, रामाधार सिंह, केदारनाथ ठाकुर, जितेंद्र पाण्डेय, युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमरजीत कुमार, विहीप अध्यक्ष इन्द्रजीत कुमार, संजय मिश्रा, अमित अग्रवाल समेत कई कार्यक्रर्ता उपस्थित थे.

आजसू का प्रखंड स्तरीय समीक्षा बैठक


प्रतापपुर/
चतरा:-आजसू का प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक शनिवार को प्रतापपुर राजा गणित परिसर में हुई। बैठक की अध्यक्षता महिला मोर्चा की अध्यक्ष उषा देवी ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पार्टी के विधानसभा प्रभारी अशोक गहलोत ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर हम लोग अभी से ही संगठनात्मक कार्यों में जुट जाएं। बैठक में जिला उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष जवाहर यादव,  सचिव जितेंद्र कुमार सार्थक,  उपाध्यक्ष नरेश भारती,  पंचायत अध्यक्ष योगेश कुमार, गोविंद यादव,  मनोज यादव, संजू देवी,  राजेश कुमार पासवान,  अक्षयवट सिंह,  रामस्वरूप पाठक, कन्हाई गुप्ता अरविंद पांडे,  आशीष पासवान,  जमीर खान,  संतोष कुमार राणा आदि शामिल थे ।बैठक में आगामी 20 नवंबर को शराबबंदी को लेकर प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने का भी निर्णय लिया गया।

मवेशी अस्पताल में बछड़ा प्रदर्शनी का आयोजन बछड़े के प्रदर्शनी में पशुपालको के प्रति ऐसी जागरूकता से प्रसन्नता हुई: बीस सुत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युन्जय सिंह

संतोष केशरी
ईटखोरी/ चतरा


    मवेशी अस्पताल में  बछड़ा प्रदर्शनी का आयोजन

बछड़े के प्रदर्शनी में पशुपालको के प्रति ऐसी जागरूकता से प्रसन्नता हुई:  बीस सुत्री अध्यक्ष डॉ मृत्युन्जय सिंह

ईटखोरी : जिला पशुपालन विभाग के द्वारा प्रखण्ड कार्यालय स्थित मवेशी अस्पताल में  पशुपालन विभाग के द्वारा बछड़ों की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में मौजूद बीस सुत्री अध्यक्ष ने गौ पालकों से कहा कि पशुपालक  अपनी बछड़ो का प्रदर्शन कर पुरस्कार के भागी बने रहे है ऐसी जागरूकता से प्रश्रन हूँ   I उन्होंने ने  पशुपालको  को गौ पालन के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि किसी प्रकार की मवेशी से संबंधित बिमारी हो तो सिधा मवेशी अस्पताल पहुंच कर डॉ लुगून से निःशुल्क  ईलाज कर अपने पशु धन को बचावे I  प्रदर्शनी में प्रखंड के 68 पशुपालक अपने बछड़ों के साथ शामिल हुए। बछडो का रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार सिन्हा तथा प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार लुगुन ने प्रदर्शनी में शामिल हुए बछड़ों का अवलोकन किया। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड के 50 पशुपालकों को पुरस्कार के रुप में पशुओं को चारा खिलाने के लिए बर्तन उपलब्ध कराया गया। जबकि अन्य किसानों को ग्लफ्स भेंट किया गया। प्रदर्शनी में किसानों को पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने पशुओं के रखरखाव तथा उनके खानपान की विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह समेत  प्रखण्ड के सैकड़ों किसान उपस्थित थे। प्रदर्शनी में  किसानों व गौ पालकों को मवेशियों के रख रखाव कि जानकारी विस्तार पूर्वक दिया गया I

दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना कार्य शुभारंभ बिजली बचाने के लिए संकल्प ले : मुखिया अमित सिंह

संतोष केशरी

ईटखोरी/ चतरा

      दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना कार्य शुभारंभ

बिजली बचाने के लिए संकल्प ले : मुखिया अमित सिंह


ईटखोरी: मलकपुर पंचायत के लोडम पकरिया गांव में दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना विद्युत कार्य का शुभारंभ किया गया! विद्युत कार्य का शुभारंभ पंचायत के लोकप्रिय मुखिया अमित कुमार सिंह विभाग के कार्यपालक अभियंता राजेश कुमार विद्युत प्रोजेक्ट अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से  नारियल फोड़ कर किया ! इस मौके पर मुखिया अमित कुमार सिंह ने कहा कि दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना से लोगों को अंधेरे से मुक्ति मिलेगी इससे ग्रामीणों में काफी खुशी है ! उन्होंने राज्य सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि जैसे राज्य सरकार बिजली के प्रति गंभीर है वैसे हम ग्रामीणों को भी बिजली बचाने के लिए गंभीर होना पड़ेगा तभी यह योजना सार्थक हो पायेगा ! इस मौके पर सिन्धु कुमार सिंह समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

चेतना भारती ने बच्चे की मौत का निंदा.

प्रतापपुर/चतरा:-थाना के समक्ष प्रर्दशन कर रहे चेतना भारती के जिला समन्वयक शिवरतन प्रसाद, कार्यक्रता नरेश भारती एंव रौशन आरा बीबी ने बच्चे की मौत पर घोर निंदा करते हुए कहा कि अगर बच्चे को सही से इल्लाज करते तो यह घटना नही होता.संस्था के लोगो ने यह भी पुलिस के लापरवाही के मौत हुआ है अगर उसके परिजन को जेल न भेजकर बच्चे को इल्लाज करवाना चाहिए था.इस घटना से उसके परिवार सध्मे का माहौल है.

मां लक्ष्मी युवा कमेटी का गठन कुंदन अध्यक्ष व अजित बने सचिव.


प्रतापपुर/
चतरा:-प्रतापपुर प्रखंड के जोगिडीह पंचायत के घुज्जी गांव में शुक्रवार को देवी मंडप परिसर में ग्रामीणों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता सेवानिवृत शिक्षक लखनेदव राम ने की। बैठक में मां लक्ष्मी युवा  कमेटी का गठन किया गया। इसमेंे सर्वसम्मती से कुंदन कुमार सिन्हा को अध्यक्ष, अजित कुमार को सचिव, उत्तम कुमार को कोषाध्यक्ष, उदय कुमार को उपाध्यक्ष, विवेक कुमार को उपसचिव, विजय भारती को उपकोषाध्यक्ष बनाया गया। इसके अलावा 21 सदस्यीय कार्यकारणी सदस्य बनाया गया। ईश्वर यादव, अशोक भारती, उदय कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, बीरेंद्र प्रजापत, अवधेश कुमार रंजन, शशि कुमार रंजन, टिंकू प्रजापति, अनुप कुमार ठाकुर, अनिल कुमार यादव, दीपक कुमार सिन्हा, राकेश शर्मा को कार्यकारणी सदस्य बनाया गया। कुंदन कुमार सिन्हा व अजित कुमार ने बताया कि कमेटी का उदेश्य पंचायत में होने वाले विकास कार्यों पर निगरानी रखना है। सामाजिक कार्यों का भी निष्पादन कमेटी के माध्यम से किया जाएगा। पर्व त्योहार में भी कमेटी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेगी। बैठक में कई लोग शामिल है।

*प्रतापपुर में बच्चे की मौत पर बवाल* *अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन*


प्रतापपुर (चतरा ) :-
थाना क्षेत्र के बभने गांव में   शुक्रवार को एक 12 साल के बच्चे की मौत से बवाल   खड़ा हो गया ।मृतक बच्चे के परिजन व बभने गांव के ग्रामीण इसे हत्या का मामला बताते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रतापपुर थाना के गेट के समक्ष शव को रखकर प्रदर्शन किया।मृतक बच्चे की माँ मनोरमा देवी ने प्रतापपुर  थाना में आवेदन देकर बभने गांव के एक ही परिवार के चार सदस्यों भुनेश्वरी देवी, इश्वरी पासवान, मनीष पासवान, लक्ष्मिनियां देवी को हत्या का आरोपी बनाया है।आवेदन में मनोरमा देवी नें आरोप लगाया है कि गत 6नवंबर को मेरा पुत्र  12वर्षीय मोहित खेलने के क्रम में भुनेश्वरी देवी के  सरसों के खेत में चला गया था।जहाँ भुनेश्वरी देवी व उसके दोनो  पुत्र  व पतोहु ने मिलकर मेरे पुत्र को मार पिट किया । गर्दन पर पत्थर से  चोट लगने से उसका गर्दन टेंढा हो गया था ।घायल पुत्र के ईलाज के लिए पैसे मॉगने भुनेश्वरी देवी के घर गई तो मेरे साथ भी  मारपीट की गई!  ईलाज का पैसा देने से भी इन्कार कर दिया।मैने किसी तरह कर्ज लेकर प्रतापपुर  और चतरा जाकर ईलाज करवाइ।अंतत: गुरुवार की रात मोहित की मौत हो गयी।
मालूम हो कि मृतक बच्चे की माँ द्वारा आरोपित की गयी मुख्य आरोपी भुनेश्वरी देवी नें भी गत छह नंबर को मृतक बच्चे की माँ समेत सात नामजद के अलावा ग्यारह लोगों के विरुद्ध प्रतापपुर थाना में डायन बिसाही का आरोप लगाकर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था।जिसके आलोक में राजेश भारती,पांचु भारती, नरेश भारती को गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया गया था।इस मामले में थाना प्रभारी   मधुसुदन मोदक नें बताया कि बच्चे की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।शव को पोस्टमार्टम के लिय चतरा भेज दिया गया है। मामले  की जाँच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

पूर्व माओवादी कृष्णा यादव गिरफ्तार ,भेजा गया जेल

 

प्रतापपुर : -स्थानीय थाना क्षेत्र के जोलह बिगहा गांव निवासी तथा  पूर्व माओवादी  कृष्णा यादव को प्रतापपुर पुलिस ने  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।यह गिरफ्तारी गुरुवार की देर शाम गुप्त सुचना के आधार पर उसके घर जोलह बिगहा से किया गया ।इस संबंध मे थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि गिरफ्तार माओवादी कृष्णा यादव पर प्रतापपुर थाना मे कांड संख्या 42/2009 दर्ज है ।जिसके तहद कृष्णा यादव पर  जोलह बिगहा गांव के ही राजा खान के घर मे घुस कर लूटपाट करने ,चोरी करने ,बम ब्लास्ट करने ,माओवादी काण्ड करने तथा घर मे आग लगाकर भागने का आरोप है ।इस अभियान मे थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक के अलावा  एएस आई अनेश्वर सिंह ,श्यामराज साहु, सुखदेव भगत ,तथा घोरीघाट प्रभारी जय किशोर सिंह शामिल थे ।

चतरा: चतरा के वरिष्ठ पत्रकार और जेजेए के जिला अध्यक्ष नवीन पांडेय के चतरा शहर के दिभा स्थित घर मे 2 लाख की चोरी ! पत्रकार नवीन पांडेय ने बताया कि पिता की अचानक तबियत खराब की सूचना के बाद वे अपने पैतृक निवास प्रतापपुर थाना के डुमरवार गांव स्थित अपने घर गए हुए थे! ठीक उसी वक़्त अज्ञात चोरों ने उनके घर मे घुसकर लाखों रु के जेवर और समान चोरी कर ली! सदर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है!

चतरा: चतरा के वरिष्ठ पत्रकार और जेजेए के जिला अध्यक्ष नवीन पांडेय के चतरा शहर के दिभा स्थित घर मे 2 लाख की चोरी ! पत्रकार नवीन पांडेय ने बताया कि पिता की अचानक तबियत खराब की सूचना के बाद वे अपने पैतृक निवास प्रतापपुर थाना के डुमरवार गांव स्थित अपने घर गए हुए थे! ठीक उसी वक़्त अज्ञात चोरों ने उनके घर मे घुसकर
लाखों रु के जेवर और समान चोरी कर ली! सदर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है!

नकदी 87 हजार सहित जेवरात ले उड़े चोर



चतरा:- सिमरिया थाना क्षेत्र के जांगी करहनीबाद में बिते रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों में घुस कर चोरी के घटना को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने नकद लगभग 87 हजार सहित जेवरात की चोरी की। सूत्रों के अनुसार चोरों की संख्या तीन थी और वे अपने चेहरे को ढके हुए थे। चोरों ने सबसे पहले कैला भुइयां के घर धावा बोला और उसे अपने कब्जे में ले लिया। फिर उसे लेकर कोयली भुइयां के यहां पहुंचे, जहां कैला से आवाज दिलवाकर दरवाजा खुलवाया। फिर उसके परिजनों को कब्जे में कर 17 हजार नगद, दो जोड़ी पायल, दो मोबाइल और जमीन के कागजात लूट ली। तत्पश्चात सभी शंभू साहू के यहां पहुंचे जहां से 70 हजार नगद, डेढ़ भर जेवरात लूटकर फरार हो गए। भुक्तभोगियों ने बताया कि लूट के दौरान मारपीट भी की गई। इस बाबत भुक्तभोगियों ने सिमरिया थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

44वें राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कार्यशाला का आयोजन



चतरा:-सूचना एवं जन संपर्क कार्यालय चतरा के सभागार में 44वें राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर 16 नवंबर को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी व पत्रकारों द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलीत कर किया गया। इस अवसर पर वचक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस एक स्तंभ की तरह है, जो अच्छाइयों को उजागर करने का कार्य करती है। पत्रकारिता एक ऐसा कार्य है, जो 24 घंटे कार्य करने के लिए तत्पर रहती है। 04 जुलाई 1966 को भारत मे प्रेस परिषद की स्थापना की गई, लेकिन 16 नवंबर 1966 से अपना विधिवत कार्य शुरू किया। तब से लेकर आज तक प्रति वर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व में आज लगभग 50 देशों में प्रेस परिषद या मीडिया परिषद है। भारत में प्रेस को वाचडॉग एवं प्रेस परिषद इंडिया को मोरल वाचडॉग कहा गया है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस प्रेस की स्वतंत्रता एवं जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकृष्ट करता हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि पत्रकार और प्रशासन में बेहतर ताल-मेल हो, ताकि जन सरोकार से जुडे कार्य को सूचारू रूप से किया जा सके। वहीं पत्रकारों ने पत्रकार पर लगातार हो रहे हमले और हत्या की बातों को कार्यशाला में गंभीरता पूर्वक रखा। कार्यशाला में चतरा जिले के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार व छायाकार उपस्थित थे।

भारत स्कॉट एण्ड गाईड का प्रखण्ड स्तरीय चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन



प्रतापपुर/
चतरा :-प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल के प्रांगण मे गुरूवार को भारत स्कॉट एण्ड गाईड का प्रखण्ड स्तरीय चार दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गुरूवार किया गया । यह शिविर  16 /11 / 17 से 19 /11 / 17 तक चलेगी ।इस शिविर मे प्रखण्ड के सभी निजी एंव सरकारी विद्यालय के कक्षा आठ से  12 बी कक्षा के छात्र / छात्राए भाग लिए । यह प्रशिक्षण प्रथम और द्वितीय सोपान द्वारा दी जा रही है । भारत स्कॉट एण्ड गाईड शिविर के प्रधान जिला संगठन आयुक्त देवजीत सिंह एव प्रशिक्षक हरेन्द्र प्रजापति ने प्रशिक्षण ले रहे छात्र /छात्राओ को आत्म निर्भर बनने, देश हित के कार्य करने ,टेन्ट लगाने, कैम्पस की जानकारी, अनुमान लगाने तथा इससे संबंधित कई अवाश्यक जानकारी प्रशिक्षण शिविर मे दिया गया । इस शिविर का नेतृत्व +2 के प्रधानाध्यापक चन्द्रप्रकाश पाण्डेय के द्वारा किया जा रहा है । इस शिविर के आयोजन के मौके पर प्रेमियर एकेडमी के निर्देशक शहनवाज खान, एपेक्स के निर्देशक उमेश कुमार, कुसुम कुमारी, गेरूवा विद्यालय के अमीत कुमार, परियोजना विद्यालय के प्राचार्य बिरेन्द्र प्रसाद, सर्वेश सिंह, योगियारा विद्यालय के प्राचार्य विजय राम, बिपिन कुमार, बिगन राम के अलावे कई अन्य विद्यालय के प्राचार्य शामिल थे.

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...