कानूनी जागरुक्ता शिविर का आयोजन

कानूनी जागरुक्ता शिविर का आयोजन

चतरा/गिद्धौर :-रविवार को कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के पुरनाडीह गांव में किया गया। जिसकी अध्यक्षता बसंती देवी व संचालन पीएलभी अजय कुमार सिन्हा ने किया। शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को 9 दिसंबर को चतरा में लगने वाले मेगा लोक अदालत में मामलों के निपटारे से संबंधित जानकारी के साथ कानूनी जानकारी दी गई। बताया गया की लोक अदालत में बिजली बिल, बैंक ऋण, आपसी विवाद का निपटारा किया जाएगा। इसके अलावे बाल विवाह, बाल मजदूरी, डायन-भूत प्रथा पर विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर रामदेव यादव, रघु यादव, मनवा देवी, पुनवा देवी, शांति देवी, कांति देवी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

दीगवार को दी गई भावभीनी विदाई

दीगवार को दी गई भावभीनी विदाई

चतरा:-रविवार को प्रतापपुर थाना परिसर में समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्ति को लेकर लखन पासवान  दीगवार को भावभीनी विदाई दी गई।
SI अनेश्वर सिंह ने बताया कि लखन पासवान 35 वर्ष इस थाने में नौकरी की. यह थाना क्षेत्र के ग्राम हरहद पंचायत योगिआरा के रहने वाले थे. लखन पासवान को सेवानिवृत्ति के अवसर पर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक एस आई एम अनेश्वर सिंह,एस आई श्यामराज साहू प्रतापपुर मुखिया रीना देवी तथा थाने के सभी चौकीदार एवं दीगवारों ने फूल माला पहनाकर एवं धोती कुर्ता छाता गंजी देकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी|
विदाई समारोह में थाना प्रभारी ने कहा कि चौकीदार हो या दिग्वार सीमित संसाधन में विषम परिस्थितियों में भी फ़र्ज निभाने का काम करते हैं और यह अपने क्षेत्र का थानेदार से जरा भी कम नहीं होते. इस विदाई समारोह में उपस्थित लोगों ने लखन पासवान के द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को याद करते हुए उनके कार्यों को सराहा. विदाई समारोह के मौके पर चौकीदार देवेंद्र पासवान ,वीरेंद्र पासवान, नकली शेक ,नई रामविलास पासवान ,राजू पासवान, वीरेंद्र कुमार, राज कुमार पासवान,
महिला चौकीदार आशा देवी एवं निर्मला देवी सहित कई चौकीदार एवं दिगवार शामिल थे|

प्रतापपुर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

प्रतापपुर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान

चतरा:-रविवार को प्रतापपुर पुलिस ने थाना के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया। दो पहिया वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ड्राइविंग लाइसेंस न रखने वाले ,गाड़ी के कागजात न रखने वाले तथा बिना हेलमेट लगाकर वाहन चलाने वाले लोगों के दुपहिया
वाहन को जप्त कर प्रतापपुर थाने में लगा दिया गया।थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने बताया कि यह जांच अभियान पुलिस अधीक्षक चतरा  के आदेश पर चलाया जा रहा है और लगातार यह अभियान जारी रहेगा|वाहन चालक से संबंधित आवश्यक कागजात ना रखने वाले और बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों को वाहन चालान रसीद काटने के बाद छोड़ा जाएगा.
इस जांचअभियान मे एएसआई केशव कुमार शर्मा हवलदार क्रिस्टोफर मिज , आरक्षी मोहन तिर्की, अरविंद पांडे समेत अन्य कई पुलिस जवान शामिल थे।

पुलिस प्रशासन को देखते ही भाग खड़े हुए शराब माफिया

पुलिस प्रशासन को देखते ही भाग खड़े हुए शराब माफिया

प्रतापपुर:-शुक्रवार को शराब माफिआयों के खिलाफ स्थनिय पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में पुलिस को देखते हीं माफिया भाग खेड़े हुए। ज्ञात हो प्रतापपुर प्रखंड के गेरूआ तथा आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठी एवं शराबखोरी की हरकतों से तंग आकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय गेरूआ तथा आसपास के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने 26 नवंबर को मुंह पर काली पट्टी बांधकर हाथ में तख्ती लेकर मौन जुलूस निकाला था। छात्रों का कहना था कि यदि शराब भट्टी व शराबखोरी पर नियंत्रण नहीं लगाया गया तो हम विद्यालय जाना छोड़ देंगे। उसकी लिखित सूचना छात्रों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी दिया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रतापपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक शुक्रवार को गेरूआ सहित कई ग्रामी क्षेत्रों में औचक छापामारी किया। लेकिन पुलिस प्रशासन के पहुंचने की भनक मिलते ही शराब माफिया ताला मार कर वहां से भाग निकले। अभियान में एसआई अनश्वर सिंह के अलावे जिला बल के जवान शामिल थे।

सेमीफाइनल मैच में गिद्धौर सी टीम ने पितिज टीम को छः विकेट से हराया

सेमीफाइनल मैच में गिद्धौर सी टीम ने पितिज टीम को छः विकेट से हराया

चतरा:-गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र स्थित जवाहर मैदान में भाजपा द्वारा प्रयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में गिद्धौर सी टीम ने पितिज को छः विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर पीतिज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाबी पारी खेलने उतरी गिद्धौर सी टीम ने 11 ओवर में चार विकेट खोकर 121 रन बनाकर पितिज की टीम को छः विकेट से हारा दिया। इसके साथ ही गिद्धौर सी टीम फाइनल में प्रवेश कर लिया।  अंपायर की भूमिका कमात के विवेक कुमार व बारिसाखि के आदित्य कुमार ने निभाई।

विश्व एडस दिवस पर जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

विश्व एडस दिवस पर जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

चतरा :- विश्व एडस दिवस पर शुक्रवार एक दिसंबर को जिला मुख्यालय सहीत विभिन्न प्रखंडों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान कहीं जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ, तो कहीं रैली निकाली गई। विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। जिला मुख्यालय में शिविर लगाकर लोगों को एड्स के प्रति जागरुक किया गया। शिविर में वक्ताओं ने कहा कि एड्स लाइलाज बीमारी है। इससे बचाव का एकमात्र उपाय जागरूकता है। इससे पूर्व सदर अस्पताल से एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में स्वास्थ्य कर्मी, सहिया एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल थे। रैली अस्पताल से चलकर अव्वल मोहल्ला होते हुए गुदरी बाजार, केसरी चैक होते हुए सभी मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए अस्पताल पहुंचकर समाप्त हो गई।

दो सोलर प्लेट उड़ा ले गए चोर

दो सोलर प्लेट उड़ा ले गए चोर

चतरा:-गिद्धौर प्रखंड के जपुआ से बीते देर रात अज्ञात चोरों ने दो सोलर प्लेट की चोरी कर ली। चोरी गए प्लेट की किमत 30 हजार बताई गई है। किसान सुरेश राम ने बताया कि सुबह जब अपने खेत में पटवन करने गया तो देखा की पटवन के लिए लगाए गए दो सोलर प्लेट गायब हैं। उन्होंने बताया कि छः माह पहले भी चोरी कर लिया गया था। जिसे कृषि सह पशुपालन विभाग से पुनः लगाया गया था। उन्होंने बताया कि फसल पटाने की और कोई सुविधा नही है। खेत मे आलू, गेहुं, मटर, टमाटर सहित अन्य फसल लगा है।

बिरहोर परिवारों के बीच किया गया कंबल का वितरण


बिरहोर परिवारों के बीच किया गया कंबल का वितरण


चतरा:-मयूरहडं प्रखंड के करमा पंचायत बिरहोर टोला में शुक्रवार को शिविर लगाकर बिरहोर परिवारांे के बीच 100 कंबल का वितरण किया गया। कंबल का वितरण बीडीओ संतोष कुमार ने किया। इसक्रम में बीडीओ ने कहा कि बढ़ते ठंड को देखते हुवे सरकार द्वारा उपलब्ध कंबल का वितरण किया गया है। उन्होंने बिरहोर परिवारों को हर संभव सुविधाएं मुहैया कराने की भी बात कही। इस दौरान अनाज वितरण से संबंधित जानकारी बिरहोर परिवारों से बीडीओ ने ली। मौके पर सर्जन दांगी, अंचल प्रधान सहायक सुरेश उराव, पंचायत सेवक नागेश्वर प्रसाद, मनोज यादव, रामवृक्ष दांगी, छकु यादव के अलावे दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर युवाओं ने की बैठक

जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर युवाओं ने की बैठक

चतरा:-गिद्धौ प्रखंड  मुख्या
लय स्थित कौलेश्वरी मंदिर परिसर में शुक्रवार को गिद्धौर के युवाओं ने जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर बैठक की। जिसकी अध्यक्षता बसंत दांगी व संचालन मुकेश दांगी ने किया। बैठक में 20 दिसंबर से शुरू होने वाले जिला स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए 5 सदस्यी संचालन समिति का गठन किया गया। जिसमें प्रेम राणा, हितनारायण दांगी, प्रसादी पासवान, इंद्रदेव साव, कार्तिक कुमार दांगी को शामिल किया गया है। फुटबॉल टूर्नामेंट के सभी मैच जवाहर मैदान गिद्धौर में खेला जाएगा। मौके पर नेहरू युवा केन्द्र के अशोक कुमार गहलोत, नरेंद्र सिंह, राज कुमार विनोद पासवान, जितेंद्र सिंह भोक्ता, अखलेश कुमार, देवकांत कुमार, मोती कुमार, बिरेंद्र भारती सहित अन्य शामिल थे।

अनुपस्थित रहने वाले रोजगार सेवक सुनील कुमार का मानदेय स्थगीत,पूछा गया स्पष्टीकरण

  • अनुपस्थित रहने वाले रोजगार सेवक सुनील कुमार का मानदेय स्थगीत,पूछा गया स्पष्टीकरण

चतरा:-गिद्धौर प्रखंड के बारिसाखी पंचायत के रोजगार सेवक सुनील कुमार का मानदेय शुक्रवार को बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने स्थगित कर दिया। उन्होंने बताया कि रोजगार सेवक पिछले तीन दिनों से गायब था। जिसे लेकर वेतन स्थगित किया गया है।

चतरा जिला के 28वें एसपी के रूप में अखिलेश वी वारियर ने लिये योगदान

एसपी ने दिया योगदान

चतरा :- जिले के नए पुलिस अधीक्षक अखिलेश वी वारियर ने  जिले के 28 एसपी के रूप में दिये योगदान। योगदान। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में निवर्तमान एसपी अंजनी कुमार झा से लिये ।

सीओ ने गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण

सीओ ने गरीबों के बीच किया कंबल का वितरण

चतरा : टंडवा के अंचल अधिकारी रंजीत लोहरा ने गुरुवार को गरीबों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान सीओ ने प्रखंड के विभिन्न गांव से आए दर्जनों गरीबों के बीच कंबल बांटा। मौके पर उन्होंने लोगों से ठंड से बचाव को लेकर सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि सावधानी ही ठंड से बचाव का एकमात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के प्रति जिला प्रशासन गंभीर है।

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम


चतरा : देर शाम अनियंत्रित हाइवा के चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हुए करमा गांव निवासी सुरेंद्र राणा की इलाज के दौरान हुई मौत। सुरेंद्र के मौत से आक्रोशित ग्रामीणो ने चतरा - हजारीबाग मुख्यपथ को जिहू मोड़ के निकट किया जाम। मुआबजा व उक्त पथ पर हाइवा परिचालन पर रोक लगाने की कर रहे हैं मांग। इटखोरी थाना प्रभारी अशोक राम व सांसद प्रतिनिधि डॉ. मृत्युंजय कर रहे हैं लोगों को समझाकर जाम हटवाने का प्रयास। देर शाम थाना क्षेत्र के करनी में हुए सड़क दुर्घटना में दो लोग हुए थे घायल।

सबलेफ्टिनेंट सतीश से मिले समाजसेवी देवकुमार गौतम

चतरा:-शहर के नाम रौशन करने वाले सतिश कुमार से कई लोगो ने मिलकर बधाई दे रहे है।जिसमें समाजसेवी देवकुमार गौतम का भी नाम शामिल है।ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व नौ सेना में सबलेफ्टिनेंट
बने है।जो  चतरा शहर के चौर मुहल्ला का रहने वाले हैं।देवकुमार गौतम ने  सतीश कुमार सिंह से मिलकर सतीश कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दिये। देव कुमार गौतम में कहा कि आप जैसे युवा की देशभक्ति को देखकर जिले के अन्य युवा भी देश की सेवा भावना से काम करेंगे। युवाओं को आपसे प्रेरणा मिलेगी।

बीमार संदीप से मिला जेवीएम परिवार

बीमार संदीप से मिला जेवीएम परिवार.

टंडवा : -- टंडवा प्रखंड क्षेत्र के हेसातु गांव निवासी 24 वर्षीय बीमार  संदीप सिंह से  बुधवार को झारखंड विकास विस्थापीत पुनर्वास मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष आसुतोश मिश्रा ओर  जेवीएम युवा जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह ने संदीप से भेंट कर उन्हें जल्द स्वस्थ  होने का कामना किया. एवं उनके परिजनो को ढांढस बंधाया और हर सम्भव मदद करने की बात कही. सुभाष सिंह ने कहा कि जेवीएम का  प्रतिनिधिमन्डल सिविल सर्जन और उपायुक्त से मिलकर सरकारी सहायता राशि शिघ्र देने की मांग करेगी. सन्दीप का दोनों किडनी फेल हो गया है जिसके इलाज केलिये उनके माता पिता सहयोग की अपील की है. मिलने वाले मे टन्ड्वा युवा प्रखन्ड अध्यक्ष रितेश दास,  छात्र नेता सुमन कुमार, भोलु सिंह, अंशु सिंह आदि शामिल थे. ।


उपायुक्त ने की उर्जा समिति की बैठक, सब स्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

उपायुक्त ने की उर्जा समिति की बैठक, सब स्टेशन के लिए जमीन उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
पावर सबस्टेशन की फाइल फोटो

चतरा :-उपायुक्त संदीप सिंह ने बुधवार को जिला स्तरीय ऊर्जा समिति की बैठक अपने कार्यालय कक्ष में की। बैठक में डीसी ने पावर सब ग्रिड के लिए शीघ्र ही जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश देते हुए अपर समाहर्ता विजय कुमार झा से कहा कि सदर प्रखंड के डाढा, हंटरगंज एवं टूटीलावा में पावर सब स्टेशन के निर्माण होना है। भूमि उपलब्ध नहीं होने के कारण निर्माण कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हो पाया है। ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत हंटरगंज, कान्हाचट्टी, मयूरहंड, कुल्लू मोड में सब स्टेशन का निर्माण होना है। मयूरहंड एवं कुल्लू मोड़ के लिए अब तक भूमि का चयन नहीं हो पाया है। डीसी ने पंद्रह दिनों के अंदर भूमि चयन करने का निर्देश दिया। बैठक में विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि डीवीसी द्वारा अधूरे छोड़े गए 552 गंवों में टेकनो कंपनी से विद्युतीकरण कार्य कराया जा रहा है। वर्तमान में 25 गांवों में विद्युतीकरण पूर्ण कर लिया गया है। शेष अन्य गांवों में मार्च 2018 तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर को कवर्ड वायर से बिजली आपूर्ति करने के लिए जर्जर तारों को बदला जा रहा है। बैठक में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रभात कुमार श्रीवास्तव, कार्यपालक अभियंता आरके मिश्रा, डीवीसी के आरएन पासवार, सांसद प्रतिनिधि निर्भय कुमार व अन्य उपस्थित थे।

दिवंगत पंचायत सेवक के पत्नी को मिला साढ़े 9 लाख का चेक

दिवंगत पंचायत सेवक के पत्नी को मिला साढ़े 9 लाख का चेक

चतरा/पथलगडा :-बुधवार को पत्थलगडा प्रखं कार्यालय परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में पूर्व में दिवंगत पंचायत सेवक भुनेश्वर प्रसाद के पत्नी को परिवारीक लाभ के तहत 9 लाख 50 हजार पांच सौं का चेक दिया गया। चेक बीडीओ बसुदेव प्रसाद व प्रमुख धनुषधारी राम दांगी के द्वारा संयुक्त् रुप से दिवंगत पंचायत सेवक की पत्नी बसंती देवी को दिया गया। ज्ञात हो की पंचायत सेवक भुनेंश्वर प्रसाद की मौत कुछ माह पूर्व सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल होने के बा हो गई थी। इस अवसर पर प्रखंड कर्मियों के अलावे अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से जुड़ा भद्रकाली महाविद्यालय

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से जुड़ा भद्रकाली महाविद्यालय

चतरा/इटखोरी : - जिले के धर्मीक नगरी इटखोरी में संचालीत भद्रकाली महाविद्यालय राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद से जुड़ गया है। देश में संचालीत महाविद्यालयों के मूल्यांकन करने वाली उक्त संस्था ने भद्रकाली महाविद्यालय को सी ग्रेड दिया है। महाविद्यालय को इस उपलब्धि की सूचना परिषद के निदेशक द्वारा ई-मेल के माध्यम से दिया गया है। परिषद से जुड़ने की सूचना मिलते हीं कॉलेजकर्मियों और विद्यार्थियों ने पटाखा छोड़ कर जश्न मनाया। भद्रकाली महाविद्यालय का मूल्यांकन करने परिषद की टीम बिते 13-14 नवंबर को इटखोरी पहुंची थी। तीन सदस्यीय टीम ने मूल्यांकन के दौरान महाविद्यालय की मूलभूत सुविधाएं तथा अन्य बिंदुओं का निरीक्षण किया था। खुशी व्यक्त करने वालों में दानदाता सदस्य मनीष कुमार सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक ललित मोहन चैधरी, प्रोफेसर कविता सिन्हा आदि शामिल हैं।

नवचयनित ग्रामीण समन्वयकों के बीच किया गया प्रमाण पत्र का वितरण

नवचयनित ग्रामीण समन्वयकों के बीच किया गया प्रमाण पत्र का वितरण

चतरा:-
बुधवार को समारोह आयोजित कर जिला उद्योग केन्द्र परिसर में नवचयनित ग्रामीण उद्यमी समन्वयकों के बीच चयन प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। चयन पत्र लावालौंग, गिद्वौर, सिमरिया, पत्थलगडा इटखोरी, टंडवा, मयुरहंड आदि प्रखंड के अभियार्थियों के बीच किया गया। इस अवसर पर 385 उद्यमियों के बीच पत्र का वितरण किया गया है। आगे बताया गया कि अन्य प्रखंडों के समन्वयकों के बीच एक दिसंबर से चयन का कार्य किया जाएगा। प्रमाण पत्र का वितरण मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के तत्वावधान में किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए बोर्ड के जिला समन्वयक हेमंत केशरी ने कहा कि ग्रामीण उद्यमियों के द्वारा ही गांवों में विकास किया जा सकता है।

डीआइजी ने की भद्राली मंदीर में पूजा-अर्चना

डीआइजी ने की भद्राली मंदीर में पूजा-अर्चना

चतरा/इटखोरी :-बुधवार को माता भद्रकाली मंदिर इटखोरी पूजा-अर्चना के लिए रांची के डीआइजी वायरलैस मृत्युंजय कुमार पहुंचे। श्री कुमार अपनी पत्नी के संग माता भद्रकाली मंदिर पहुंचकर पूरे विधि विधान के साथ पूजा की। इसके बाद परिसर में नारियल बलि दी और सहस्त्र शिवलिंग का जलाभिषेक कर परिसर स्थित अन्य मंदिरों में जाकर माथा टेका।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...