दीगवार को दी गई भावभीनी विदाई
चतरा:-रविवार को प्रतापपुर थाना परिसर में समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्ति को लेकर लखन पासवान दीगवार को भावभीनी विदाई दी गई।
SI अनेश्वर सिंह ने बताया कि लखन पासवान 35 वर्ष इस थाने में नौकरी की. यह थाना क्षेत्र के ग्राम हरहद पंचायत योगिआरा के रहने वाले थे. लखन पासवान को सेवानिवृत्ति के अवसर पर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक एस आई एम अनेश्वर सिंह,एस आई श्यामराज साहू प्रतापपुर मुखिया रीना देवी तथा थाने के सभी चौकीदार एवं दीगवारों ने फूल माला पहनाकर एवं धोती कुर्ता छाता गंजी देकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी|
विदाई समारोह में थाना प्रभारी ने कहा कि चौकीदार हो या दिग्वार सीमित संसाधन में विषम परिस्थितियों में भी फ़र्ज निभाने का काम करते हैं और यह अपने क्षेत्र का थानेदार से जरा भी कम नहीं होते. इस विदाई समारोह में उपस्थित लोगों ने लखन पासवान के द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को याद करते हुए उनके कार्यों को सराहा. विदाई समारोह के मौके पर चौकीदार देवेंद्र पासवान ,वीरेंद्र पासवान, नकली शेक ,नई रामविलास पासवान ,राजू पासवान, वीरेंद्र कुमार, राज कुमार पासवान,
महिला चौकीदार आशा देवी एवं निर्मला देवी सहित कई चौकीदार एवं दिगवार शामिल थे|
चतरा:-रविवार को प्रतापपुर थाना परिसर में समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्ति को लेकर लखन पासवान दीगवार को भावभीनी विदाई दी गई।
SI अनेश्वर सिंह ने बताया कि लखन पासवान 35 वर्ष इस थाने में नौकरी की. यह थाना क्षेत्र के ग्राम हरहद पंचायत योगिआरा के रहने वाले थे. लखन पासवान को सेवानिवृत्ति के अवसर पर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक एस आई एम अनेश्वर सिंह,एस आई श्यामराज साहू प्रतापपुर मुखिया रीना देवी तथा थाने के सभी चौकीदार एवं दीगवारों ने फूल माला पहनाकर एवं धोती कुर्ता छाता गंजी देकर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी|
विदाई समारोह में थाना प्रभारी ने कहा कि चौकीदार हो या दिग्वार सीमित संसाधन में विषम परिस्थितियों में भी फ़र्ज निभाने का काम करते हैं और यह अपने क्षेत्र का थानेदार से जरा भी कम नहीं होते. इस विदाई समारोह में उपस्थित लोगों ने लखन पासवान के द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को याद करते हुए उनके कार्यों को सराहा. विदाई समारोह के मौके पर चौकीदार देवेंद्र पासवान ,वीरेंद्र पासवान, नकली शेक ,नई रामविलास पासवान ,राजू पासवान, वीरेंद्र कुमार, राज कुमार पासवान,
महिला चौकीदार आशा देवी एवं निर्मला देवी सहित कई चौकीदार एवं दिगवार शामिल थे|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें