एनयुके के तत्वाधान में युवतियों की हुई बैठक, जागरुक्ता पर दिया गया बल
प्रतापपुर(चतरा) :-नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में रविवार को प्रतापपुर प्रखंड के कारूडीह में युवा महिलाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी भोला प्रसाद एंव संचालन वार्ड सदस्य संजु देवी ने किया। इस अवसर पर बताया गया की देश की नीव रखने वाले गांव की युवा महिला बहुत पीछे हैं। युवतियों को ग्रामीण क्षेत्र में पर्दे में रखकर युवतियों में छिपे प्रतिभा को कुंठीत किया जाता है। आज के दौर में महिलाओं पर हो रहे संघीन अत्याचार को मिटाने के लिए युवा महिलाओं को आगे आने के जरुरत है। बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के प्रखंड स्वयंसेवक इन्द्रजीत कुमार व बिहारी कुमार ने महिला तस्करी, बाल विवाह, बेरोजगारी, मानवाधिकार, सड़क सुरक्षा तथा विभागीय जानकारी विस्तृत रूप से युवतियों को देते हुए गांव मे युवा महिला मंडल का गठन कर सभी को शिक्षित किये जाने की बात कही। मौके पर वार्ड सदस्या पार्वती देवी, स्वामी विवेकानंद युवा महिला मंडल की अध्यक्ष खुशबु कुमारी, सचिव बरखा कुमारी, कोषाध्यक्ष रीना कुमार, बबीता कुमारी, दुलारी कुमारी समेत दर्जनों युवा महिलाएं उपस्थित थीं।
प्रतापपुर(चतरा) :-नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में रविवार को प्रतापपुर प्रखंड के कारूडीह में युवा महिलाओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी भोला प्रसाद एंव संचालन वार्ड सदस्य संजु देवी ने किया। इस अवसर पर बताया गया की देश की नीव रखने वाले गांव की युवा महिला बहुत पीछे हैं। युवतियों को ग्रामीण क्षेत्र में पर्दे में रखकर युवतियों में छिपे प्रतिभा को कुंठीत किया जाता है। आज के दौर में महिलाओं पर हो रहे संघीन अत्याचार को मिटाने के लिए युवा महिलाओं को आगे आने के जरुरत है। बैठक में नेहरू युवा केन्द्र के प्रखंड स्वयंसेवक इन्द्रजीत कुमार व बिहारी कुमार ने महिला तस्करी, बाल विवाह, बेरोजगारी, मानवाधिकार, सड़क सुरक्षा तथा विभागीय जानकारी विस्तृत रूप से युवतियों को देते हुए गांव मे युवा महिला मंडल का गठन कर सभी को शिक्षित किये जाने की बात कही। मौके पर वार्ड सदस्या पार्वती देवी, स्वामी विवेकानंद युवा महिला मंडल की अध्यक्ष खुशबु कुमारी, सचिव बरखा कुमारी, कोषाध्यक्ष रीना कुमार, बबीता कुमारी, दुलारी कुमारी समेत दर्जनों युवा महिलाएं उपस्थित थीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें