जैनियों के दो मुनिमहाराज पहुंचे भदलपुर, इटखोरी मंगल प्रवेश पर जैन मुनि का हुआ भव्य स्वागत
चतरा/इटखोरी :-
जैन मुनि शीतल सागर जी महाराज एव प्रसंग मुनि महाराज का सोमवार को इटखोरी में मंगल प्रवेश हुआ। इस मौके पर जैन धर्मालंबियों ने जैन मुनि का गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत हुआ। जैन धर्म के दसवे तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ स्वामी की जन्म भूमि पर आकर जैन मुनि ने शिष्य नवाया। जैन मुनि रविवार को हण्टरगंज के कोलेश्वरी पर्वत से इटखोरी के लिये प्रस्थान किये थे। रविवार रात्रि विश्राम भेड़ी फार्म के समीप एक विद्यालय में किया। सोमवार की सुबह जैन मुनि तीर्थांकर के जन्म भूमि के दर्शन करने इटखोरी की ओर चल पड़े। चतरा से महाराज जी के साथ जितेंद्र जैन, अनिल जैन जोनी जैन अमन जैन ने साथ मिल पैदल चलकर इटखोरी पहुचे। जैन मुनि के स्वागत के लिये जैन समुदाय के लोग प्रखंड की सीमा से लेकर भद्रकाली मंदिर परिषर में अवस्थित भदलपुर तक उपस्थित थे। इस मौके पर गया, हजारीबाग, कोडरमा व चतरा सहित अन्य जिला के जैन समुदाय के लोग शामिल हुए।
चतरा/इटखोरी :-
जैन मुनि शीतल सागर जी महाराज एव प्रसंग मुनि महाराज का सोमवार को इटखोरी में मंगल प्रवेश हुआ। इस मौके पर जैन धर्मालंबियों ने जैन मुनि का गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत हुआ। जैन धर्म के दसवे तीर्थंकर भगवान शीतलनाथ स्वामी की जन्म भूमि पर आकर जैन मुनि ने शिष्य नवाया। जैन मुनि रविवार को हण्टरगंज के कोलेश्वरी पर्वत से इटखोरी के लिये प्रस्थान किये थे। रविवार रात्रि विश्राम भेड़ी फार्म के समीप एक विद्यालय में किया। सोमवार की सुबह जैन मुनि तीर्थांकर के जन्म भूमि के दर्शन करने इटखोरी की ओर चल पड़े। चतरा से महाराज जी के साथ जितेंद्र जैन, अनिल जैन जोनी जैन अमन जैन ने साथ मिल पैदल चलकर इटखोरी पहुचे। जैन मुनि के स्वागत के लिये जैन समुदाय के लोग प्रखंड की सीमा से लेकर भद्रकाली मंदिर परिषर में अवस्थित भदलपुर तक उपस्थित थे। इस मौके पर गया, हजारीबाग, कोडरमा व चतरा सहित अन्य जिला के जैन समुदाय के लोग शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें