गुरुवार से अपहरण हुए बीपीएम सुधीर कुमार का नही मिला सुराग,पुलिस की छापेमारी अभियान जारी,हर पहलू पर किया जा रहा है जाँच

गुरुवार से अपहरण बीपीएम का नही मिला सुराग,पुलिस की छापेमारी अभियान जारी,हर पहलू पर किया जा रहा है
जाँच

चैनपुर : गढ़वा जिले के रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित बीपीएम सुधीर कुमार का सुराग नहीं मिल पाया है। उनकी बरामदगी को ले चैनपुर व रामगढ़ थाना पुलिस छापामारी अभियान चला रही है। जानकारी देते हुए रामगढ़ थाना प्रभारी कमलनाथ मुंडा ने बताया कि अपहृत बीपीएम सुधीर की बरामदगी को ले छापामारी अभियान जारी है। शनिवार को दोनों थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापामारी अभियान चलाया गया। मालूम हो कि रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीपीएम सुधीर कुमार का कार समेत अपहरण गुरुवार की रात रंका से मेदिनीनगर आने के क्रम में रामगढ़ थाना क्षेत्र के तेलमरवा घाटी में तीन अन्य सहयोगियों के साथ कर लिया गया था। इसमें एएनएम सनारती टोपनो व स्वास्थ्यकर्मी अनिल ठाकुर व अनिल राम शामिल थे। बाद में तीनों को छोड़ दिया गया। शुक्रवार को चैनपुर थाना क्षेत्र के नर¨सहपुर पथरा से सुधीर की स्विफ्ट कार बरामद की गई। इसे लेकर शुक्रवार की देर शाम रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कराया गया। फिलहाल पुलिस ने संभावित स्थानों पर छापामारी अभियान चला रखा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...