आरएसएस का सात दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ, 175 प्रतिभागी ले रहे प्रशिक्षण

आरएसएस का सात दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ, 175 प्रतिभागी ले रहे प्रशिक्षण

गिद्धौर(चतरा) :-गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के राजा टांड स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संवर्ग का आयोजन किया जा रहा है। बिते देर शाम प्रशिक्षण की शुरुवात पंचायत समिति सदस्य महादेव दांगी व विद्यालय के सचिव सतीश दांगी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। प्रशिक्षण में चतरा तथा हजारीबाग जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 175 प्रतिभागी शामिल हो प्राथमिक संघ शिक्षा वर्ग का प्रशिक्षण प्रप्त कर रहे हैं। वहीं प्राथमिक संघ शिक्षा वर्ग का समापन 31 दिसंबर को होगा। प्रशिक्षण में बौद्धिक प्रमुख बद्री राम प्रजापति तथा राज्य के प्रांत बाल प्रशिक्षक राजेश प्रसाद व प्रशिक्षक आनंद कुमार प्रशिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं। प्रशिक्षण में अभाविप के नगरमंत्री राजेश कुमार, विजय दांगी, भूषण पासवान, भुनेश्वर रजक, भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष लखन दांगी, आइटी सेल के जिला संयोजक कपिल कुमार, महामंत्री मनोज कुशवाहा, भोला कुमार सहित कई लोग शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...