5 दिवसीय तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का समापन, मुख्य अतिथि डीएसपी मुख्यालय ने कहा चतरा के खिलाड़ियों में दीपिका और झानू बनने की क्षमता

5 दिवसीय तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का समापन, मुख्य अतिथि डीएसपी मुख्यालय ने कहा चतरा के खिलाड़ियों में दीपिका और झानू बनने की क्षमता

चतरा :-शहर के बालक उच्च विद्यालय प्रांगण में चल रहे 5 दिवसीय तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को समारोह पूर्वक किया गया। जिला ओलंपिक एशोसिएशन के तत्वाधान में स्वयसेवी संस्था प्रगतिशील संस्थान द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर में 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण शिविर में कोच के तौर पर जमशेदपुर के नेशनल खिलाड़ी सरस सोरेन ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में डीएसपी मुख्यालय पीताम्बर सिंह खैरवार और विशिष्ट अतिथि के रूप में सीआरपीएफ 190 वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट अमित कोले, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव राकेश कुमार सिंह तथा झामुमो जिलाध्यक्ष पंकज प्रजापति मौजूद थे। समापन समारोह में अतिथियों ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि डीएसपी श्री खैरवार ने खिलाड़ियों उत्सहवर्द्धन करते हुए कहा कि जिला में भी प्रतिभावन खिलाड़ियों की कमी नहीं है, प्रत्येक खिलाड़ी में दीपिका कुमारी और झानू हांसदा बनने की क्षमता है, बस आवश्यकता है इसे निखारने की। मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रशासन की ओर से यथासंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने में प्रगतिशील संस्थान के मीडिया प्रभारी चन्द्रेश शर्मा, जिला ताइक्वांडो एसोसिएशन के पूर्व सचिव देवेंद्र पंडित ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...