क्रिकेट प्रीमियम लीग का समापन, इटखोरी ने जीता फाइनल मैच
चतरा/इटखोरी :- इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में आयोजिते इटखोरी क्रिकेट प्रीमियम लीग टूर्नामेंट का समापन रविवार हो गया। प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला इटखोरी और डोहरी के बीच खेला गया। टाॅस जितने के बाद इटखोरी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 5 बाल शेष रहते हुए सभी विकेट खोकर 87 रन बनाए। वहीं जवाब में डोहरी की टीम 74 रन बनाकर आॅल आउट हो गई और लिग मैच पर इटखोरी ने कब्जा जमाने में सफलता हासील की। विजेता टीम को 20,000 नगद व उप विजेता टीम को 7,000 का पुरस्कार आयोजन कमेटी के द्वारा दिया गया। वहीं इटखोरी टीम के सभी खिलाड़ियों को रैंगो एंड रिज क्लोथिंग के सुशांत पाठक द्वारा एक-एक टी-शर्ट गिफ्ट किया गया। मैन ऑफ द मैच मुकेश कुमार एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार गोल्डन कुमार को दिया गया। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सुजीत भारती, बीस सूत्री सदस्य डॉ. मृत्युंजय सिंह, इटखोरी मुखिया रंगीनी देवी तथा समाजसेवी प्रकाश राम उपस्थित थे।
चतरा/इटखोरी :- इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में आयोजिते इटखोरी क्रिकेट प्रीमियम लीग टूर्नामेंट का समापन रविवार हो गया। प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला इटखोरी और डोहरी के बीच खेला गया। टाॅस जितने के बाद इटखोरी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 5 बाल शेष रहते हुए सभी विकेट खोकर 87 रन बनाए। वहीं जवाब में डोहरी की टीम 74 रन बनाकर आॅल आउट हो गई और लिग मैच पर इटखोरी ने कब्जा जमाने में सफलता हासील की। विजेता टीम को 20,000 नगद व उप विजेता टीम को 7,000 का पुरस्कार आयोजन कमेटी के द्वारा दिया गया। वहीं इटखोरी टीम के सभी खिलाड़ियों को रैंगो एंड रिज क्लोथिंग के सुशांत पाठक द्वारा एक-एक टी-शर्ट गिफ्ट किया गया। मैन ऑफ द मैच मुकेश कुमार एवं मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार गोल्डन कुमार को दिया गया। इस अवसर पर भाजपा ओबीसी केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सुजीत भारती, बीस सूत्री सदस्य डॉ. मृत्युंजय सिंह, इटखोरी मुखिया रंगीनी देवी तथा समाजसेवी प्रकाश राम उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें