विभिन्न थानों में एसपी के निर्देश पर थाना दिवस का हुआ आयोजन, जमीनी से संबंधित कई मामलों का किया गया निष्पादन

विभिन्न थानों में एसपी के निर्देश पर थाना दिवस का हुआ आयोजन, जमीनी से संबंधित कई मामलों का किया गया निष्पादन

चतरा/सिमरिया/इटखोरी/प्रतापपुर/मयूरहंड:-। एसपी अखिलेश बी वरियर के दिशा निर्देश पर मंगलवार को जिले के इटखोरी, मयूरहंड, सिमरिया, प्रतापपुर आदि थानों में साप्ताहिक थाना दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस पर विशेषकर जमीन विवाद से संबंधित मामलों का निपटारा किया गया। मयूरहंड थाना परिसर में डीएसपी मुख्यालय पितांबर सिंह खैरवार के अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया। सिमरिया थाना परिसर में थाना दिवस पर क्षेत्र के छह जमीन विवाद के मामले का निपटारा सीओ चंद्रदेव प्रसाद के द्वारा उपप्रमुख ललिता देवी, इंस्पेक्टर टी बागे तथा थाना प्रभारी केके चैधरी के उपस्थिति में किया गया। सीओ ने कहा कि इस तरह प्रत्येक सप्ताह जमीन सबंधित मामले सुलझने से क्षेत्र में अमन चैन और शांति बढ़ेगा। वहीं प्रतापपुर थाना परिसर में थाना दिवस का आयोजन अवर निरीक्षण अनेश्वर सिंह के अध्यक्षता में हुई। जबकी संचालन राजस्व कर्मचारी अमर लाल ने किया। श्री सिंह ने कहा कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र काफी बड़ा है ओर थाना दिवस से लोगो को लाभ मिलेगा। थाना दिवस के अवसर पर क्षेत्र के प्रतापपुर, गोमे, दरगई विशनपुर, मेरागकला, नारायणपुर आदि गांवों से कई जमीनी विवाद दर्ज कराए गए, जिसमें सभी मामलों का निष्पादन थाना एवं अंचल स्तर से जांच के बाद किया जाएगा। जबकी इटखोरी थाना परीसर में सीओ दिलीप कुमार के अध्यक्षता में आयोजित थाना दिवस सह शिविर में आए पांच जमीन विवाद से संबंधित मांलों में चार का निपटारा मौके पर हीं कर दिया गया। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक निहार देव टोपो व थाना प्रभारी अशोक राम के अलावे अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...