फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया
चतरा:- सिमरिया प्रखंड के खपिया-पगार में फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सिमरिया जिला परिसद सदस्य सह भाजपा जिला मंत्री अनामिका देवी ने फुटबॉल को किक मारकर उद्घाटन किया। फाइनल मैच साहा स्पोर्टिंग क्लब खापिया और मझलिटाड़ के बिच खेला गया। जिसमें समयनुसार किसी टीम ने गोल नही कर पायी। अंततः पेनल्टी शूटआउट में मंझलिताड़ 1-0 से जीत दर्ज की। वहि बालिका वर्ग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में रांची की टीम ने हजारीबाग की टीम को 1-0 से हरा कर जीत का सहरा अपने नाम किया। इस अवसर पर विजेता टीम को जिप सदस्य ने 2 खसी व मेडल तथा उपविजेता को 1 खसी व मेडल देकर सम्मानित किया। उक्त मौके पर विधायक प्रतिनिधि लखन साव, अनुज सिंह, रेंजर उमेश प्रसाद, किशोर साव, नारायण साव, पुराण यादव, भजपा नेता परमेश्वर यादव, सुरेन्द्र साव, पंकज साव, मोहन साव, मोहन साव, राजीव कुमार, एवम् कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश साव, ईश्वरी यादव, रेणु साव, ईश्वरी साव के अलावे खेल प्रेमी मौजूद थे।
चतरा:- सिमरिया प्रखंड के खपिया-पगार में फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सिमरिया जिला परिसद सदस्य सह भाजपा जिला मंत्री अनामिका देवी ने फुटबॉल को किक मारकर उद्घाटन किया। फाइनल मैच साहा स्पोर्टिंग क्लब खापिया और मझलिटाड़ के बिच खेला गया। जिसमें समयनुसार किसी टीम ने गोल नही कर पायी। अंततः पेनल्टी शूटआउट में मंझलिताड़ 1-0 से जीत दर्ज की। वहि बालिका वर्ग के रोमांचक फाइनल मुकाबले में रांची की टीम ने हजारीबाग की टीम को 1-0 से हरा कर जीत का सहरा अपने नाम किया। इस अवसर पर विजेता टीम को जिप सदस्य ने 2 खसी व मेडल तथा उपविजेता को 1 खसी व मेडल देकर सम्मानित किया। उक्त मौके पर विधायक प्रतिनिधि लखन साव, अनुज सिंह, रेंजर उमेश प्रसाद, किशोर साव, नारायण साव, पुराण यादव, भजपा नेता परमेश्वर यादव, सुरेन्द्र साव, पंकज साव, मोहन साव, मोहन साव, राजीव कुमार, एवम् कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश साव, ईश्वरी यादव, रेणु साव, ईश्वरी साव के अलावे खेल प्रेमी मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें