उप विकास आयुक्त ने की मयुरहंड प्रखंड के अभिलेखों की जांच

उप विकास आयुक्त ने की मयुरहंड प्रखंड के अभिलेखों की जांच


मयूरहंड(चतरा) :- शुक्रवार को मयूरहंड प्रखंड में संचालित योजनाओं के अभिलेखों की जांच उप विकास आयुक्त जीसान कवंर ने किया। अभिलेखों की जांच के लिए मयूरहंड कार्यालय पहुंचे डीडीसी श्री कवंर लगभग 4 घंटे तक रहकर बीडीओ संतोष कुमार, परियोजना पदाधिकारी फणीन्द्र नाथ गुप्ता के साथ बैठक कर वित वर्ष 2015-16 व 2016-17 के योजना जो बंद किया गया तथा 2017-18 के किर्यान्वित योजनायों के अभिलेखों की जांच किया गया। मनरेगा में काम करने वाले मजदुर को ही  मजदूरी मिले, घर में बैठे लोगों के नाम से मजदूरी का फंड ट्रांसफर नहीं हो। साथ ही प्रधानमंत्री अवास का भी भौतिक सत्यापन ने किया। ग्रामीण विकास विभाग चतरा से आये टीम ने पंचायतों मे भी घुम कर योजनायो की भौतिक सत्यापन किया। टीम में सहायक परियोजना पदाधिकारी प्रदीप कुमार, सहायक सांख्यियकी पदाधिकारी सुरज कुमार, बीपीओ हंटरगंज, राजेश पासवान, वरीय लेखा पदाधिकारी कृष्ण कुमार, डीआरडीए निदेशक अनील कुमार सिंह, परियोजना पदाधिकारी फनिन्द्र गुप्ता शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...