वन कर्मियों ने हिरण के बच्चे को पहुंचाया नेशनल पार्क

वन कर्मियों ने हिरण के बच्चे को पहुंचाया नेशनल पार्क

प्रतापपुर(चतरा) :-
शुक्रवार को प्रतापुपर प्रखंड के नीमाकातु गांव से वन कर्मियों ने हिरण के एक बच्चे को बरामद किया। बरामद हिरण के बच्चे को नेशनल पार्क अभ्यारण हजारीबाग को सौंप दिया गया। मालुम हो कि लगभग छः महीने पूर्व हिरण का यह बच्चा बकरियों के झुंड के साथ भटकते फिरते नीमाकातु के एक मुस्लिम महिला तालो बीवी के यहां पहुंच गया था। इसके बाद हिरण के बच्चा बकरी के साथ रहना शुरू कर दिया। महिला ने हिरण के बच्चे को घर में ही गाय का दूध पिला कर पालनेे लगी। लेकिन वह जब बडा हो गया तब उस  महिला को डर हुआ कि ऐसा न हो कि हिरण के बच्चे को अकेला देख कोई मार न दे, इस बात का ध्यान रखते हुए महिला ने वनपाल इन्द्रनाथ पांडेय को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद श्री पांडेय ने वनकर्मियों के साथ उस हिरण के बच्चे को बरामद कर हजारीबाग नेशनल अभयारण्य को सौंप दिया। वनपाल श्री पांडेय ने कहा कि महिला बहुत ही नेक काम किया है, वह बधाई की पात्र है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...