चतरा के जांबाज एस पी माओवादियों द्वारा रोके गए पुल निर्माण का निरीक्षण करने पहुचे
एस पी ने कहा नहीं बक्से जाएंगे उग्रवादी
विकास कार्य नही होगी बाधित
कान्हाचट्टी :राजपुर थाना क्षेत्र के तुलबुल से इटखोरी सड़क में पड़ने वाले गहरी नदी पर बन रहे राजघट पुल पर माओवादियों द्वारा कार्य में लगे मजदूरों को पिटाई व निर्माण कार्य बन्द कराए जाने के बाद जिले के नव नियुक्त जांबाज एस पी अखिलाएश बी बरियार ने पुल निर्माण का निरीक्षण किए।श्री बरियार के साथ सी आर पी ऍफ़ 22वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट विभूति कुमार सिन्हा एवं 190 बटालियन के कमांडेंट अजय कुमार सिंह भी शामिल थे।कार्य स्थल पर पहुंचने के बाद पुल निर्माण के निरीक्षण के साथ ही उन्होंने कहा की किसी भी परिस्थिति में कार्य बाधित नहीं होगी।विकास में बाधा पहुंचाने वाले को पुलिस अब बक्सने वाली नहीं है।कार्य को बाधित करने वाले माओवादी या कोई भी उग्रवादी संगठन हो उन्हें चाहे सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा या जान को गवाना पड़ेगा।उन्होंने स्थानीय थाना प्रशाशन को उग्रवादियों के खिलाफ अभियान में तेजी लाने का निर्देश भी दिया।वहीं उन्होंने कहा की कोई भी उग्रवादी हो कार्य को बाधा करने वाले होश में आ जाएँ।
एस पी ने कहा नहीं बक्से जाएंगे उग्रवादी
विकास कार्य नही होगी बाधित
कान्हाचट्टी :राजपुर थाना क्षेत्र के तुलबुल से इटखोरी सड़क में पड़ने वाले गहरी नदी पर बन रहे राजघट पुल पर माओवादियों द्वारा कार्य में लगे मजदूरों को पिटाई व निर्माण कार्य बन्द कराए जाने के बाद जिले के नव नियुक्त जांबाज एस पी अखिलाएश बी बरियार ने पुल निर्माण का निरीक्षण किए।श्री बरियार के साथ सी आर पी ऍफ़ 22वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट विभूति कुमार सिन्हा एवं 190 बटालियन के कमांडेंट अजय कुमार सिंह भी शामिल थे।कार्य स्थल पर पहुंचने के बाद पुल निर्माण के निरीक्षण के साथ ही उन्होंने कहा की किसी भी परिस्थिति में कार्य बाधित नहीं होगी।विकास में बाधा पहुंचाने वाले को पुलिस अब बक्सने वाली नहीं है।कार्य को बाधित करने वाले माओवादी या कोई भी उग्रवादी संगठन हो उन्हें चाहे सलाखों के पीछे जाना पड़ेगा या जान को गवाना पड़ेगा।उन्होंने स्थानीय थाना प्रशाशन को उग्रवादियों के खिलाफ अभियान में तेजी लाने का निर्देश भी दिया।वहीं उन्होंने कहा की कोई भी उग्रवादी हो कार्य को बाधा करने वाले होश में आ जाएँ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें