भ्रष्टाचार सहीत विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना

भ्रष्टाचार सहीत विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना

चतरा/सिमरिया/गिद्धौर/इटखोरी :-भ्र्ष्टाचार सहीत आम नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को पूर्व निर्धारीत कार्यक्रम के तहत पत्थलगडा, गिद्धौर, सिमरिया, इटखोरी व टंडवा प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। पत्थलगडा प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मंसूर आलम ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की रघुवर सरकार हर मोर्चे में विफल हैं। गरीब-गुरबों को उनका हक एवं अधिकार नहीं मिल पा रहा है। वहीं गिद्धौर प्रखंड कार्यालय के समक्ष पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष सतेंद्र प्रसाद कुसवाहा के नेतृत्व में धरना दिया। मांगों में गिद्धौर में कन्या उच्च विद्यालय की स्थापना, गिद्धौर मुख्य चैक में हाट बाजार के दिन नो इंट्री, चतरा विकास भवन में आग लगी की उच्चस्तरीय जांच, प्रखंड के मंझगांवां पंचायत में अगलगी में उच्च स्तरीय जांच, शिक्षकों की बहाली, किसान धान क्रय-विक्रय करना, मुख्यमंत्री की बर्खास्तगी सहित विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी को सौंपा गया। धरना में शकूर अंसारी, सुधीर दुबे, इंद्रदेव दांगी, रेवा महतो,जय प्रकाश दांगी, चंद्रदेव दांगी, महावीर दांगी, दिलीप कुमार दास सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे। वहीं सिमरिया में आयोजित धरना की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद साहू ने किया। मौके पर जिला पर्यवेक्षक इमदाद हुसैन, प्रभारी कामाख्या नारायण सिंह, वरिष्ठ नेता खेमलाल साहू, कृष्णा सिंह, तीर्थनाथ शर्मा, रोहन यादव, बालेश्वर प्रसाद और करम साहू मुख्य रुप से मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...