किशोरी का अपहरण, दो बने आरोपी
टंडवा :- कबरा पंचायत के ग्राम उर्दा निवासी लालदेव राम की नाबालिक लड़की 17 वर्ष की अपहरण का मामला प्रकाश में आया है।यह घटना 18 दिसंबर की सबुह चार बजे की है,उस समय माँ झुनि देवी के साथ किशोरी शौच के लिए निकली थी।इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल से आये और माँ को डराकर किशोरी को अपहरण कर लिया ।बहुत खोज बिन के बाद दिन परिजन परेशान गुरुवार को स्थानीय थाना टंडवा में लड़की के भाई शिव शंकर भारती के व्यान पर 22दिसंबर को मामला दर्ज कराया।जिसका कांड संख्या 140/17 है।जिसमे सागर कुमार पिता जिंटु भुइया,दामोदर कुमार महतो पिता चरण महतो उर्दा को आरोपी बनाया । आवेदन देकर पुलिस को बताया की सागर और दमोदर ने ही jh13b 4423 नम्बर मोटर साईकिल से मेरी बहन को अपहरण किया है।इस मामले में पुलिस गंभीर रूप से जुट गई है।थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह ने लड़की के भाई को भरोषा दिया की अपहरण कर्ता को जल्द पकड़ लिया जायेगा।
टंडवा :- कबरा पंचायत के ग्राम उर्दा निवासी लालदेव राम की नाबालिक लड़की 17 वर्ष की अपहरण का मामला प्रकाश में आया है।यह घटना 18 दिसंबर की सबुह चार बजे की है,उस समय माँ झुनि देवी के साथ किशोरी शौच के लिए निकली थी।इसी दौरान दो युवक मोटरसाइकिल से आये और माँ को डराकर किशोरी को अपहरण कर लिया ।बहुत खोज बिन के बाद दिन परिजन परेशान गुरुवार को स्थानीय थाना टंडवा में लड़की के भाई शिव शंकर भारती के व्यान पर 22दिसंबर को मामला दर्ज कराया।जिसका कांड संख्या 140/17 है।जिसमे सागर कुमार पिता जिंटु भुइया,दामोदर कुमार महतो पिता चरण महतो उर्दा को आरोपी बनाया । आवेदन देकर पुलिस को बताया की सागर और दमोदर ने ही jh13b 4423 नम्बर मोटर साईकिल से मेरी बहन को अपहरण किया है।इस मामले में पुलिस गंभीर रूप से जुट गई है।थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मदन मोहन सिंह ने लड़की के भाई को भरोषा दिया की अपहरण कर्ता को जल्द पकड़ लिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें