हाई बोल्टेज तार की चपेट में भैंस की मौत, बल-बाल बचे चरवाहा
सिमरिया:-प्रखंड के एदला गांव में मंगलवार की सुबह 11 हजार विधुत तार अचानक गिर गया। जिसे मौके पर ही एक भैंस की मौत हो गई। इस घटना में कई लोग बाल-बाल बचे। भैंस एदला निवासी सुरेश साहू का था। भुक्तभोगी के अनुसार बताया गया कि सुबह भैंस को जंगल की ओर ले जा रहा था। रास्ता में 11 हजार विधुत तार गिरा हुआ था। तार भैंस की पैर में आते ही उसकी मौत हो गई और हम भी बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों का कहना था कि पोल तार काफी जर्जर हो गई है। यही कारण है कि आये दिन तार गिरता रहता है और दुर्घटना होतीरहती है। घटना के बाबत भुक्तभोगी ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है।
सिमरिया:-प्रखंड के एदला गांव में मंगलवार की सुबह 11 हजार विधुत तार अचानक गिर गया। जिसे मौके पर ही एक भैंस की मौत हो गई। इस घटना में कई लोग बाल-बाल बचे। भैंस एदला निवासी सुरेश साहू का था। भुक्तभोगी के अनुसार बताया गया कि सुबह भैंस को जंगल की ओर ले जा रहा था। रास्ता में 11 हजार विधुत तार गिरा हुआ था। तार भैंस की पैर में आते ही उसकी मौत हो गई और हम भी बाल-बाल बच गए। ग्रामीणों का कहना था कि पोल तार काफी जर्जर हो गई है। यही कारण है कि आये दिन तार गिरता रहता है और दुर्घटना होतीरहती है। घटना के बाबत भुक्तभोगी ने अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजे की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें