एसएमसी के नवर्नीवाचीत अध्यक्ष के विरोध में ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

एसएमसी के नवर्नीवाचीत अध्यक्ष के विरोध में ग्रामीणों ने खोला मोर्चा


मयूरहंड(चतरा):-मयूरहंड प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोरहा में शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का पूनर्गठन किया गया। काफी शोर शराबे के बीच 2009 से विद्यालय पर कब्जा जमाए एसएमसी के अध्यक्ष को हटाने के लिए 22 सितम्बर, 31अक्टूबर व 28 नवम्बर को आयोजित की गई पर पुराने अध्यक्ष को लेकर विवाद हाने से तीनो दफे चुनाव स्थगीत कर दी गई। वहीं 23 दिसंबर को पुनः पूनर्गठन पर्यवेक्षक राजेश सिंह, सहायक अवर निरीक्षक मोहम्द शाकिर की उपस्थिति हुआ। जिसमे दत्तक पुत्री के पिता मोहम्द मनीर आजाद अध्यक्ष बने। लेकिन वहीं एक सदस्य ने विरोध कर बिना हस्ताक्षर किय ही चले गए। इसके बाद प्रभारी सचिव और प्रवेक्षक राजेश कुमार द्वारा स्थगित करते हुए अगले तारिख में फिर से चुनाव करवाने को कहा। इसके साथ हीं स्थानिय ग्रामीणों ने भी नए अध्यक्ष का विरोध किया है। वहीं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चैथा में देवकी प्रजापती अध्यक्ष तथा यमुना देवी उपाध्यक्ष चुने गये। जबकी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हेठयाहर में चुनाव विवादित होने के कारण स्थगित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...