गांव भ्रमण कर ग्रामीणों को दी जा रही विधिक जानकारी

गांव भ्रमण कर ग्रामीणों को दी जा रही विधिक जानकारी

चतरा/सिमरिया :-शुक्रवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में 100 दिवसीय कार्यक्रम विधिक सेवा आपके द्वार के अंतर्गत सिमरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर पीएलभी की टीम ने ग्रामीणों को विधिक जानकारी प्रदान की। प्रखंड के बिरहु, चैपे, तोरार, भयपुर, अनगडा आदि गांव का भ्रमण कर लोगों को विधिक सहायता पीएलभी टीम में शामिल सदस्यों ने दी। साथ हीं विधिक सहायता के निमित्त आवेदन देने के लिए लोगो को प्रेरित किया गया। लोगों को प्राधिकार से अपेक्षित सहयोग लेने के लिए निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान जब यह टीम चोपे पंचायत के चोपे गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने बताया कि आजादी से लेकर आज तक इस गांव में बिजली नहीं पहुंच पाई है। ग्रामीणों ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व बिजली विभाग को आवेदन दिया गया था, इसके बाद गांव में  बिजली के पोल  और तार टांग दिए गए लेकिन अभी तक  बिजली की आपूर्ति प्रारंभ नही की गई। प्राधिकार का सचिव चंदन द्वारा दिशा निर्देशन दिया जा रहा है। जबकी टीम में पीएलभी चिंतामणि पाठक, सुबोध कुमार शर्मा, धर्मवीर बैठा, उमेश प्रसाद, संजय कुमार, अजय कुमार सिन्हा, रंजन कुमार मिश्रा व शंभू कुमार राणा सहित अन्य शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...