14 बेरोजगार युवको को मिला पलम्बर किट
कुंदा:-सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कुंदा सीआरपीएफ कैम्प में चल रहे 20 दिवसीय पलम्बर का प्रशिक्षण गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर सम्पन्न हुआ.इस अवसर पर विभिन्न गांव से आए 14 बेरोजगार युवकों पूरे 20 दिन के प्रशिक्षण के साथ साथ प्रैक्टिकल भी कराया गया.कमान्डेंट जैकवि तुसींग,थाना प्रभारी शंकर लकड़ा व मुखिया रेखा देवी ने संयूक्त रूप 14 युवकों के बीच पलम्बर का किट और पलम्बर किताब वितरण किया.संचालन सहायक कमान्डेंट तारकेश्वर काजी ने की.कमान्डेंट ने कहा कि सीआरपीएफ की ओर से ऐसे कई योजना चलाई जाती है.पिछले बार भी कुंदा के कई गांव में शिविर लगाकर कर बकरी पालन,मुर्गी के चुज्जे समेत कई सामग्री वितरण किया गया है.जिसे लेकर गरीब जनता आत्मनिर्भर बन रहे है.आज गांव के बेरोजगार युवको को पलम्बर का प्रशिक्षण दिया गया साथ पलम्बर बनाने का किट भी उपलब्ध कराया गया है.ताकि गरीब युवक प्रशिक्षण लेकर अपने गांव व शहर में रोजगार से जुड़ कर बेरोजगारी दूर कर सकें.इस प्रशिक्षण में सुदूरवर्ती क्षेत्र के युवको को प्राथमिकता दिया गया.जनता के हर सम्भव मदद को हम तैयार है.युवकों को बेहतर प्रशिक्षण दिए जाने पर कमान्डेंट ने प्रशिक्षक सीआरपीएफ के जवान पवन कुमार को 600 रुपया नकद राशि दे कर पुरुस्कृत किया.इसके कमाडेंट ने जवान की हाल चाल लिया साथ ही सहायक कमान्डेंट को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
कुंदा:-सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत कुंदा सीआरपीएफ कैम्प में चल रहे 20 दिवसीय पलम्बर का प्रशिक्षण गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर सम्पन्न हुआ.इस अवसर पर विभिन्न गांव से आए 14 बेरोजगार युवकों पूरे 20 दिन के प्रशिक्षण के साथ साथ प्रैक्टिकल भी कराया गया.कमान्डेंट जैकवि तुसींग,थाना प्रभारी शंकर लकड़ा व मुखिया रेखा देवी ने संयूक्त रूप 14 युवकों के बीच पलम्बर का किट और पलम्बर किताब वितरण किया.संचालन सहायक कमान्डेंट तारकेश्वर काजी ने की.कमान्डेंट ने कहा कि सीआरपीएफ की ओर से ऐसे कई योजना चलाई जाती है.पिछले बार भी कुंदा के कई गांव में शिविर लगाकर कर बकरी पालन,मुर्गी के चुज्जे समेत कई सामग्री वितरण किया गया है.जिसे लेकर गरीब जनता आत्मनिर्भर बन रहे है.आज गांव के बेरोजगार युवको को पलम्बर का प्रशिक्षण दिया गया साथ पलम्बर बनाने का किट भी उपलब्ध कराया गया है.ताकि गरीब युवक प्रशिक्षण लेकर अपने गांव व शहर में रोजगार से जुड़ कर बेरोजगारी दूर कर सकें.इस प्रशिक्षण में सुदूरवर्ती क्षेत्र के युवको को प्राथमिकता दिया गया.जनता के हर सम्भव मदद को हम तैयार है.युवकों को बेहतर प्रशिक्षण दिए जाने पर कमान्डेंट ने प्रशिक्षक सीआरपीएफ के जवान पवन कुमार को 600 रुपया नकद राशि दे कर पुरुस्कृत किया.इसके कमाडेंट ने जवान की हाल चाल लिया साथ ही सहायक कमान्डेंट को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें