भद्रकाली महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर परिचर्चा का आयोजन

संतोष केसरी, इटखोरी


    छात्र संघ चुनाव को लेकर परिचर्चा का आयोजन


ईटखोरी:  भद्रकाली महाविद्यालय में बुधवार को छात्रसंघ चुनाव को लेकर परिचर्चा का आयोजन किया गया। चुनाव पर परिचर्चा के कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ सुरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को बताया इस इस बार चुनाव में सेमेस्टर-वन तथा सेमेस्टर-फाइव के विद्यार्थी चुनाव लड़ पाएंगे। वोट देने का अधिकार भी सिर्फ इन्ही दो सेमेस्टर के विद्यार्थियों को मिल पाएगा। सेमेस्टर-टू के विद्यार्थी ना तो चुनाव लड़ पाएंगे और ना ही उन्हें वोट देने का अधिकार होगा। प्राचार्य ने बताया कि सेमेस्टर-टू के विद्यार्थियों ने परीक्षा दी है। लेकिन उनका परीक्षा परिणाम अभी तक नहीं आ पाया है। चुनाव प्रचार पर चर्चा करते हुए प्राचार्य ने कहा कि कोई भी उम्मीदवार जहां-तहां दीवार लेखन नहीं करेंगे। महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा एक खास जगह आवंटित कर दी जाएगी। परीक्षा नियंत्रक ललित मोहन चौधरी ने कहा कि भद्रकाली महाविद्यालय  अनुशासन के नाम से जाना जाता है आशा है कि आपलोग  छात्र संघ चुनाव में भी अनुशासन पुर्वक चुनाव   सम्पन्र करवायेगे ! इसके अलावे महाविद्यालय के ड्रेस कोड पर भी चर्चा किया गया!  परिचर्चा में परीक्षा नियंत्रक ललित मोहन चौधरी,  प्रोफेसर डॉ दुलार हजाम ,श्याम सुंदर प्रसाद, सुभाष सिंह, महेंद्र ठाकुर, बालेश्वर पासवान, ललित सिंह, संदीप कुमार , कविता सिन्हा  के साथ महाविद्यालय के विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...