वर्ष 2016-17 की योजनाओं को 28 दिसम्बर तक पूर्ण करने का बी डी ओ ने दिया निर्देश मनरेगा के पञ्जी 7 को सुधारने का मिला निर्देश

वर्ष 2016-17 की योजनाओं को 28 दिसम्बर तक पूर्ण करने का बी डी ओ ने दिया निर्देश
मनरेगा के पञ्जी 7 को सुधारने का मिला निर्देश

कान्हाचट्टी : प्रखण्ड कार्यालय के सभा कक्ष में शुक्रवार को बी डी ओ उत्तम प्रसाद की अध्यक्षता में प्रखण्ड के सभी पंचायत सेवक,रोजगार सेवक,व अन्य प्रखण्ड कर्मियों के साथ बैठक सम्पन्न हुआ।बैठक में उपस्थित पंचायत सेवक व मुखिया लोगो को वर्ष 2016-17 में संचालित प्रधानमन्त्री आवास योजना को 28 दिसम्बर तक पूर्ण करने का निर्देश दिए।वही प्रसाद ने सभी स्वयंसेवको पंचायत सेवको व मुखियाओं को वर्ष 2017-18 के लिए आवास योजना में चयनित लाभुकों का संचिका प्रखण्ड को उपलब्ध कराने एवं जियो टैगिंग 25 दिसम्बर तक कर लाभुकों का रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया। तथा उपस्थित मुखिया पंचायत सेवक व रोजगार सेवको को 24 घण्टे के अंदर मनरेगा के रजिस्टर 7 को कम्प्लीट करने का निर्देश दिया।बी डी ओ ने कहा की यदि मनरेगा में रजिस्टर 7 संधारण में गड़बड़ी मिली तो उस पंचायत के मुखिया पंचायत सेवक व रोजगार सेवक पर कार्रवाई की जाएगी।बैठक में बी पी ओ प्रवल प्रताप नारायन,प्रधानमन्त्री आवास योजना के प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी ब्रजेश ओझा,पौलुस हेम्ब्रम सहित सभी पंचायत के मुखिया व पंचायत सेवक उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...