डिजिटल इंडिया को साकार कर सम्मानित हुई तारा

डिजिटल इंडिया को साकार कर सम्मानित हुई तारा

प्रतापपुर(चतरा) :-प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रज्ञा केन्द्र संचालक तारा गुप्ता को उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए सरकार ने सम्मानित किया है। बिते दिनों रांची के प्रोजेक्ट भवन में आयोजित सम्मान समारोह में तारा देवी को आईटी सचिव डाॅ. दिनेश कुमार त्यागी के द्वारा मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। तारा को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। उन्होने प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान एवं कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से सैंकडो लोगों को डिजिटल साक्षर बनाया है। तारा देवी ने बताया कि इस कार्य को करके जहां मैं खुश हूं, वहीं यह सम्मान पाकर बहुत गौरवान्वित महसुस कर रही हूं। उन्होने आगे कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढाओ को सफल बनाने का हर संभव प्रयास करती रहुंगी। प्रत्येक बेटी के अविभावकों से आग्रह करूंगी कि वे बेटी को पढाएं तथा डिजिटल साक्षर बनाएं। तार देवी ने सफलता का श्रेय अपने पति के अलावा ई डिस्ट्रीक्ट मैनेजर प्रताप सिंह, उमेश सोनी तथा अमीत सिन्हा को दी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ई-कॉमर्स के तहत इस क्षेत्र मे बहुत से कार्य हैं। गांव में जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...