बीईईओ ने दिया अधूरे असैनिक कार्य के अनुश्रवण का निर्देश

बीईईओ ने दिया अधूरे असैनिक कार्य के अनुश्रवण का निर्देश

मयूरहंड(चतरा):- प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कनीय अभियंता को मयूरहंड प्रखं डमें अधूरे असैनिक कार्य की जांच करने का आदेश दिया है। उन्होंने इस संबंध में पत्र प्रेषित कर विद्यालय भवन, किचेन शेड, शौचालय निर्माण में धीमी गति से कार्य होना कनीय अभियंता का लापरवाही साबित होने का मामला बताया। बताया गया है कि प्रखंड क्षेत्र में विद्यालय के कई भवन गुणवत्ता युक्त निर्माण नहीं हुआ है। कई भवन कमजोर बने हैं, निरीक्षण के दौरान नव निर्मित कई भवन में दरार दिखाई दिया। कहीं-कहीं नए निर्मित भवन जल्द ही जर्जर होने से कई बच्चे घायल हो गए। भवन कनीय अभियंता व ग्राम शिक्षा समिति के मिलीभगत से किसी तरह भवन खड़ा कर मापी पुस्तिका में राशि सामंजन कर दिया गया। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री जन संवाद से प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री जनसंवाद के माध्यम से रिपोर्ट व कार्रवाई की मांग की जा रही है। तीन दिनों के अंदर कनीय अभियंता को अपना रिपोर्ट प्रखंड संसाधन केंद्र में जमा करने का आदेश प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविंद प्रसाद ने दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...