तीन वर्ष में किए कार्यों को लेकर डीसी ने की प्रेस कान्फ्रेंस, दी विभिन्न कार्येां की जानकारी

तीन वर्ष में किए कार्यों को लेकर डीसी ने की प्रेस कान्फ्रेंस, दी विभिन्न कार्येां की जानकारी

चतरा :- बुधवार को विकास भवन स्थित सभा कक्ष में जिला प्रशासन द्वारा प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन कर पिछले तीन वर्षों में सरकार द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी गई। कान्फ्रेंस में उपस्थित उपायुक्त संदीप सिंह, एसपी अखिलेश बी वरियर व डीडीसी जिसान कमंर ने संयुक्त रुप से जिले में वर्तमान सरकार की विगत 03 वर्ष के कार्यकाल में प्राप्त उपलब्धियों से पत्रकारों को अवगत कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि सरकार विगत 3 वर्षाें में कई उपलब्धियां हासिल की है। कृषि विभाग से संचालित दलहन, विशेष फसल योजना, सिंगल विंडो सेन्टर, कृषि मेला, प्रदर्षन, प्रचार-प्रसार, बीज वितरण, परती भूमि को कृषि योग्य भूमि हेतु रूपान्तरण, एमएमओओपी योजना में 1472.28 लाख, समेकित पशुपालन पर 337.46 लाख, जिला गब्य विकास से 444.14 लाख, मत्स्य विभाग से 313.55 लाख खर्च किए गए हैं। वहीं किसानों को निबंधित व प्रशिक्षण में कुल 1122.49 लाख रू. की राशि खर्च की गई। वहीं मनरेगा के तहत विगत 03 वर्षों में कुल 16271 विभिन्न योजनाएं पूर्ण की गई है। जिसपर 27284.9 लाख रूपये खर्च किए गए। साथ हीं जिला के चार प्रखंडों में 57 पंचायत के 647 गांवों को ओडिएफ किया जा चुका है। इसमें 65000 शौचालयों का निर्माण भी हो चुकी है। समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 931 लाभुकों को 276.30 लाख रुपये, मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना के तहत 1400 बच्चियों को 8.40 लाख तथा विवेकानंद निःशक्त स्वालंबन प्रोत्साहन योजना के तहत 13285 निःशक्तों के बीच 823.72 लाख. रू. की राशि वितरीत की गई है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राज्य के गरीब व्यक्ति के लिए सरकार ने स्वास्थ्य बीमा योजना की शुरूआत की है, इसके तहत राज्य के 57 लाख परिवारों (80 प्रतिषत आबादी) को 2 लाख रू. तक के इलाज का खर्च नही लगेगा। तीन वर्षो की महत्वपूर्ण उपलब्धियां झारखंड की आर्थिक विकास दर 8.6 प्रतिशत जो देश की सबसे तेज विकसित होने वालो राज्यों में मात्र गुजरात के बाद दूसरे स्थान पर है। एसपी ने बताया कि नकशल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस बल को प्रशिक्षण देकर सरकारी योजनाओं को फोकस एरिया के चिन्हित गांवों तक पहुंचाई जा रही है। साथ ही शहरों में 100 डायल कर पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी पीसीआर वैन के द्वारा तुरंत शिकायत कर्ता के पास जाना संभव हो पा रही है। साथ ही आॅन लाईन एफआईआर दर्ज की जा रही। पुलिस जनता के बीच समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक कार्याे का निष्पादन कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...