एनटीपीसी के भूरैयतो पर मामला दर्ज, भूरैयतों में आक्रोश

एनटीपीसी के भूरैयतो पर मामला दर्ज, भूरैयतों में आक्रोश

चतरा/टंडवा :- एनटीपीसी परियोजना टंडवा क्षेत्र के विस्थापित नईपारम गांव के छः रैयत सहित अन्य लोगों के विरूद्ध सीओ रंजीत लोहरा द्वारा स्थानीय थाना में मामला दर्ज कराया गया है। मामला दर्ज होने पर भूरैयतों में एनटीपीसी प्रबंधन एवं जिला प्रशासन के प्रति आक्रोष व्याप्त है। जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन के निर्देश पर सीओ रंजीत लोहरा के नेतृत्व में दल बल के साथ अधिग्रहित भूमि में बने मकानों को तोड़ने के लिए टीम बुधवार को गई थी। जहा पोकलेन मशीन से एक घर को तोड़ा गया। जिसके बाद दूसरे मकान को तोड़ने के क्रम में भूरैयतों व महिलाओं ने रोक लगाते हुए काफी विरोध जताया। इसके बाद बगैर मकान ध्वस्त किए ही प्रशासन को वापस लौटना पड़ा था। जिसके कारण सीओ के लिखित आवेदन पर गुरदयाल साव, अनिता देवी, पारो देवी, छोटेलाल राम को नामजद सहित अन्य को अभियुक्त बनाया गया है। मुकदमा होने से रैयतों में काफी आक्रोष है। रैयतों ने अब एनटीपीसी को भूमि नही देने की बात कही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...