झामुमो ने मिठाई बांटा

चतरा:- शुक्रवार को झामुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा भूमि
अधिग्रहण बिल 2017 को केंद्र द्वारा वापस किये जाने की खुशी में चतरा बाज़ार में मिठाई बांटा गया,मिठाई बितरण कार्यक्रम का नेतृत्व ज़िला सचिव राकेश यादव ने किया!कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला सचिव ने कहा कि राज्य सरकार अपनी हठधर्मिता में उधोगपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए भूमिअधिग्रहण बिल पास कर के केंद्र सरकार को भेज दिया था जिसका बिरोध नेता प्रतिपक्ष सह झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष श्री हेमन्त सोरेन जी के नेतृत्व में राष्ट्रपति एवं अन्य नेताओं से मिल कर पुरजोर विरोध किया था,साथ ही पूरे राज्य में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के बैनर तले इस भूमिअधिग्रहण बिल का पुरजोर विरोध किया था इसी का परिणाम है कि उक्त संशोधन बिल केंद्र सरकार के द्वारा वापस किया गया!अन्य वक्ताओं ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के हिट में कार्य कर रही है और झारखंड बिरोधी निर्णय लेते हुए गैर झारखंडियों को नोकरी दे रही है!कार्यक्रम में राजकिशोर कमल,डब्ल्यू सोनी,चंदन कुमार,अनिल मालाकार, नरेश साव,राजेन्द्र कसेरा,मो०सद्दाम,मो०हुसैन, राजू प्रजापति, सुधीर प्रजापति,अनिल कुमार,सुधीर कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...