झारखण्ड की दुर्दशा में सुधार के बाबूलाल मरांडी ही एक मात्र विकल्प :योगेंद्र प्रताप सिंह ।

झारखण्ड की दुर्दशा में सुधार के बाबूलाल मरांडी ही एक मात्र विकल्प :योगेंद्र प्रताप सिंह ।


टंडवा :झारखण्ड विकास मोर्चा की बैठक स्तानीय नगर भवन टंडवा में की गई ।बैठक की अध्यक्षता झाविमो के प्रखंड अध्यक्ष नीरज तिवारी ने की एवं संचालन सीतेश पांडे ने किया ।मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय सचिव सह चतरा झाविमो के प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित हुए ।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विस्थापन पुनर्वास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने कहा कि पार्टी मजबूत स्थिति में है वही विपक्षी पार्टियां पार्टी की मजबूती से घबराकर बार बार पार्टी को तोड़ने का काम करती है जिससे हमारा मनोबल ओर बड़ रहा है ।सिमरिया विधानसभा हर बार विधायक देंगी ।वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पार्टी के केंद्रीय सदस्य रामदेव सिंह भोक्ता ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य पंचायत कमिटी गठन कर पंचायत को मजबूत करना ।बिगत तीन चुनावो से सिमरिया विधासभा झाविमो का गढ़ रहा है ।वही चुनावी माहौल में विपक्षी पार्टियां की नजर सिमरिया विधानसभा में रहेगी ।वही बाबूलाल मरांडी के विचारों को हर तबके तक पहुचानी की आवश्यकता है ।लोकसभा एवं विधानसभा में झाविमो का परचम लहराएगा ।हम सभी कार्यकर्ताओं को मजबूती से आगे बढ़ने की आवश्यकता है ।मुख्य अतिथि योगेंद्र प्रताप ने अपने सम्बोधन में कहा कि झारखण्ड की दुर्गति को ठीक करने के लिए बाबूलाल मरांडी ही अब एक मात्र विकल्प बचा हुआ है ।झारखण्ड की जनता बड़े पार्टियों के ड्रामे से तंग आ चुकी है वही बाबूलाल मरांडी के नक्से कदम पर चल कर ही झारखण्ड की दशा और दिशा में सुधार किया जा सकता है ।कार्यक्रम को नीरज तिवारी ,गणेश गुप्ता ,आलोक रंजन ,पारस गुप्ता ,तिलेश्वर राम ,अजय गुप्ता ,रानी जी , बबलू सोनी ,रोशन अंसारी समेत अन्य कार्यकर्ताओ ने सम्बोधित किया ।कार्यक्रम में झाविमो का दामन दर्जनो कार्यकर्ता ने इस मौके पर थांबा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...