भाजपाईयों ने पंचायत स्तर पर पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी का जन्मदिवस मनाने का लिया निर्णय

भाजपाईयों ने पंचायत स्तर पर पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी का जन्मदिवस मनाने का लिया निर्णय


चतरा/इटखोरी/गिद्धौर :- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन मनाने को लेकर रविवार ाके इटखोरी व गिद्धौर प्रखंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक की। बैठक में सर्वसम्मती से पूर्व पीएम का जन्म दिन पंचायत स्तर पर माने का निर्णय लेते हुए इसे सफल बनाने के लिए सभी को बढ़चढकर हिस्सा लेने की अपील की गई। गिद्धौर प्रखंड स्थित बटेश्वर शिव मंदिर परिसर के समीप सामुदायिक भवन में भापजा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्राखंड अध्यक्ष लखन दांगी व संचालन महामंत्री बंसत सिंह ने किया। बैठक में सहयोग निधि कोष तथा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का जन्म दिन पंचायत स्तर पर धुमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र दांगी, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निर्मला देवी, आईटी सेल जिला संयोजक कपिल कुमार, 20 सूत्री उपाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, महामंत्री मनोज कुमार कुशवाह, मुनेश्वर यादव, महेन्द्र राम, बिरेंद्र दांगी, यशवंत दांगी, विनोद कुमार, अभाविप के नगर मंत्री राजेश कुमार दांगी, सुनील पांडेय, हिमांशु पाठक, विजय दांगी, शीला देवी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं इटखोरी में ओबीसी मोर्चा के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सुजीत भारती के आवास पर पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह के अध्यक्षता में मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस को 25 दिसंबर को पूरे प्रखंड में बूथ स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...