डीआरडीओ की परीक्षा पास का सिमरिया के बेटे ने क्षेत्र का नाम किया रौशन
सिमरिया(चतरा) :- सिमरिया प्रखंड क्षेत्र के बगरा निवासी लुतन साव के बेटे दीप शेखर कुमार ने डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। परीक्षा पास करने के बाद उसे सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट का जॉब मिला है। बगरा पंचायत के मुखिया सरोज गंझू ने समारोह आयोजि कर युवक को सम्मानित किय। इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि युवक ने सीमित संसाधन में सफलता अर्जित कर क्षेत्र के युवाओं का मार्ग दर्शक बनने का काम किया है। युव ने मैट्रिक की परीक्षा बगरा उच्च विद्यालय से पास करने के बाद चतरा कॉलेज चतरा से बीएससी की पढ़ाई पुरी करने के बाद एमएससी की पढाई करते हुए कानपुर से आआईटी की परीक्षा उत्तीर्ण की। मौके पर युवक के पिता लुतन साव, माता रुकमणी देवी, भाई नंद किशोर साहू, प्रमोद सिंह के अलावे पंचयत के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
सिमरिया(चतरा) :- सिमरिया प्रखंड क्षेत्र के बगरा निवासी लुतन साव के बेटे दीप शेखर कुमार ने डीआरडीओ (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रौशन किया है। परीक्षा पास करने के बाद उसे सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट का जॉब मिला है। बगरा पंचायत के मुखिया सरोज गंझू ने समारोह आयोजि कर युवक को सम्मानित किय। इस अवसर पर मुखिया ने कहा कि युवक ने सीमित संसाधन में सफलता अर्जित कर क्षेत्र के युवाओं का मार्ग दर्शक बनने का काम किया है। युव ने मैट्रिक की परीक्षा बगरा उच्च विद्यालय से पास करने के बाद चतरा कॉलेज चतरा से बीएससी की पढ़ाई पुरी करने के बाद एमएससी की पढाई करते हुए कानपुर से आआईटी की परीक्षा उत्तीर्ण की। मौके पर युवक के पिता लुतन साव, माता रुकमणी देवी, भाई नंद किशोर साहू, प्रमोद सिंह के अलावे पंचयत के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें