सिक्का बना जी का जंजाल, दुकानदार लेने में करते हैं आनाकानी, नगर पालिका टैक्स को लेकर वाहन मालिक व टैक्स लेने वाला व्यक्ति के साथ प्रतिदिन होती है झगड़े,लोग परेशान

सिक्का बना जी का जंजाल, दुकानदार लेने में करते हैं आनाकानी, नगर पालिका टैक्स को लेकर वाहन मालिक व टैक्स लेने वाला व्यक्ति के साथ प्रतिदिन होती है झगड़े,लोग परेशान
चतरा : -सिक्कों की खनखनाहट सुनने में भले ही अच्छी लगती हो लेकिन जिले में इन  दिनों यह जी का जंजाल बन चुका है. जंजाल इसलिए क्योंकि यह सिक्का बैंको में किच- किच की  वजह बन रही है. दुकानों से यह सिक्का ताने के साथ लौटा दिये जा रहे हैं.  थोक मंडी में तो इन सिक्कों की  आयी बाढ़ ने धंधा ही चौपट कर  रखा है. नतीजा सिक्को को लेकर अब लोग थानों की तरफ रुख करने लगे है.  यह  सिक्का मारपीट की  वजह बनता  जा रहा है.ऐसा ही एक मामला मंगलवार को शहर के मुख्य डाकघर के समीप देखने को मिला।पकरिया गांव निवासी सह जदयू जिला अध्यक्ष रामाशीष कुमार दांगी एंव टैक्स लेने वाला व्यक्ति के बीच सिक्का को लेकर विवाद हो गया, जब इस संबंध में टैक्स लेने वाले व्यक्ति से पूछने पर बताये की हम लोग क्या करेंगे बैंक भी सिक्के नही ले रहे हैं।आज के समय मे सिक्के इतने बड़े समस्या उत्पन्न हो गया है कि पेट्रोल पंप पर भी सिक्के नही लेते है। इस पर यदि जल्द हीं कोई हल नहीं निकलता है, तो यह सिक्का जिला  व्यापी  आंदोलन का रास्ता भी अख्तियार कर सकता है. सिक्कों को लेकर सबसे ज्यादा समस्या छोटे दुकानदारों को हो  रहा है. पान चाय, खैनी के दुकानदार तो इस  समस्या से ज्यादा परेशान है. अखबारों के हॉकरों की  भी हालत वही है.  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...