संतोष केशरी
ईटखोरी/ चतरा
आजिवीका मिशन कार्यालय का उद्घाटन
ईटखोरी : मलकपुर पंचायत के मुखिया अमित सिंह ने पकरिया गांव के विद्यालय भवन के एक कमरे में आजिवीका महिला ग्राम संगठन कार्यालय का उद्घाटन विधिवत रूप से पुजा अर्चना कर फिता काटकर किया। महिला ग्राम संगठन के अतर्गत आठ महिला ग्रुप कार्य करेगी ! इस मौके पर उपस्थित महिला समुह के सदस्यों को संबोधित करते हुए मुखिया अमित कुमार सिंह ने कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए आजिवीका मिशन महिला ग्राम संगठन को धरातल पर उतारा है ! आजिवीका संस्था से जुड़े महिला इसके योजना का लाभ लेकर आज समाज में सैकड़ों महिला स्वावलंबी बनीं है ! आप सब भी संस्था से जुड़ कर स्वालंबी बने और अपने घर परिवार व समाज का उत्थान करें! साथ ही साथ संगठित होकर समाज के कूरूतियो के विरुद्ध लड़ाई लड़े और स्वच्छ समाज का निर्माण करें! इस दौरान महिलाओं ने शराब के नशे के विरुद्ध आवाज उठाया । इस मौके पर आंध्रप्रदेश से आयी आजिवीका की बहनें jspls के कमिटी कोडिनेटर माधुरी जी सतोंषी देवी वाॅड सदस्य एवं भारी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे !
ईटखोरी/ चतरा
आजिवीका मिशन कार्यालय का उद्घाटन
ईटखोरी : मलकपुर पंचायत के मुखिया अमित सिंह ने पकरिया गांव के विद्यालय भवन के एक कमरे में आजिवीका महिला ग्राम संगठन कार्यालय का उद्घाटन विधिवत रूप से पुजा अर्चना कर फिता काटकर किया। महिला ग्राम संगठन के अतर्गत आठ महिला ग्रुप कार्य करेगी ! इस मौके पर उपस्थित महिला समुह के सदस्यों को संबोधित करते हुए मुखिया अमित कुमार सिंह ने कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी बनाने के लिए आजिवीका मिशन महिला ग्राम संगठन को धरातल पर उतारा है ! आजिवीका संस्था से जुड़े महिला इसके योजना का लाभ लेकर आज समाज में सैकड़ों महिला स्वावलंबी बनीं है ! आप सब भी संस्था से जुड़ कर स्वालंबी बने और अपने घर परिवार व समाज का उत्थान करें! साथ ही साथ संगठित होकर समाज के कूरूतियो के विरुद्ध लड़ाई लड़े और स्वच्छ समाज का निर्माण करें! इस दौरान महिलाओं ने शराब के नशे के विरुद्ध आवाज उठाया । इस मौके पर आंध्रप्रदेश से आयी आजिवीका की बहनें jspls के कमिटी कोडिनेटर माधुरी जी सतोंषी देवी वाॅड सदस्य एवं भारी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें