बीआरसी गोदाम से 200 बोरा चावल की चोरी, अनुसंधान में जुटी पुलिस
प्रतापपुर(चतरा):- प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी गोदाम से बच्चों के एमडीएम हेतु रखा गया 200 बोरा चावल चोरी हो गया। घटना मंगलवार की रात की बतायी जा रही है। इसकी लिखित जानकारी बुधवार को प्रतापपुर थाना में बीआरसी के आदेशपाल मुकेश कुमार सिंह तथा प्रदीप कुमार पासवान द्वारा दिया गया। आवेदन प्राप्ती के बाद थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक घटना स्थल पर जा कर मामले की जांच की। जांच के बाद थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल को देखने से पता चलता है कि चावल की चोरी नही हुई है बल्कि गोदाम संचालक के मिली भगत से चावल को पूर्व में हीं बेच दिया गया है और घोटाले को छुपाने के लिये चावल चोरी का मनगढ़ंत कहानी बनाई गई है। विदित हो कि चावल गोदाम से सीआरपीएफ कैंप की दुरी महज 50 गज है। बताया जाता है कि प्रतापपुर प्रखंड में करीब 250 विद्यालय हैं, जहां मध्यान भोजन संचालित करने के लिये सरकार द्वारा चावल दिया जाता है। उक्त चावल को पहले ब्लाक परिसर स्थित लैंपस गोदाम में रखा जाता है, वहां से प्रत्येक विद्यालय मे वितरण किया जाता है। सूत्रों की माने तो चावल के वितरण की जिम्मेवारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा बीआरसी कार्यालय के आदेशपाल मुकेश कुमार सिंह तथा प्रदीप पासवान को दी गयी है। इस संबंध में प्रतापपुर मुखिया रीना देवी ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद बताया कि यह चावल चोरी की घटना सुनियोजित है। उन्होने कहा कि बगल में सीआरपीएफ कैंप रहते 200 बोरा चावल का चोरी होना आश्चर्य की बात है।
प्रतापपुर(चतरा):- प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी गोदाम से बच्चों के एमडीएम हेतु रखा गया 200 बोरा चावल चोरी हो गया। घटना मंगलवार की रात की बतायी जा रही है। इसकी लिखित जानकारी बुधवार को प्रतापपुर थाना में बीआरसी के आदेशपाल मुकेश कुमार सिंह तथा प्रदीप कुमार पासवान द्वारा दिया गया। आवेदन प्राप्ती के बाद थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक घटना स्थल पर जा कर मामले की जांच की। जांच के बाद थाना प्रभारी ने बताया कि घटनास्थल को देखने से पता चलता है कि चावल की चोरी नही हुई है बल्कि गोदाम संचालक के मिली भगत से चावल को पूर्व में हीं बेच दिया गया है और घोटाले को छुपाने के लिये चावल चोरी का मनगढ़ंत कहानी बनाई गई है। विदित हो कि चावल गोदाम से सीआरपीएफ कैंप की दुरी महज 50 गज है। बताया जाता है कि प्रतापपुर प्रखंड में करीब 250 विद्यालय हैं, जहां मध्यान भोजन संचालित करने के लिये सरकार द्वारा चावल दिया जाता है। उक्त चावल को पहले ब्लाक परिसर स्थित लैंपस गोदाम में रखा जाता है, वहां से प्रत्येक विद्यालय मे वितरण किया जाता है। सूत्रों की माने तो चावल के वितरण की जिम्मेवारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी द्वारा बीआरसी कार्यालय के आदेशपाल मुकेश कुमार सिंह तथा प्रदीप पासवान को दी गयी है। इस संबंध में प्रतापपुर मुखिया रीना देवी ने घटना स्थल का जायजा लेने के बाद बताया कि यह चावल चोरी की घटना सुनियोजित है। उन्होने कहा कि बगल में सीआरपीएफ कैंप रहते 200 बोरा चावल का चोरी होना आश्चर्य की बात है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें