पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने गरीबों के बिच वितरण किया कम्बल
गुजरात चुनाव में अकेला राहुल ने मोदी का दिया प्रत्यक्ष चुनौती:-भोक्ता
कान्हाचट्टी : बढ़ती ठण्ड को देखते हुए बुधवार को पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने प्रखण्ड के चिरिदिरि पंचायत में शिविर लगाकर एक सौ बृद्ध व असहायों के बिच कम्बल का वितरण किए।कम्बल वितरण के बाद भोक्ता कई गांवों का द्वारा भी किया।दौरे के क्रम में चिरिदिरि,चैनपुर,हवाग,पांडे महुआ सहित एक दर्जन गांवों का दौरा भी किया।उन्होंने पत्रकारो को बताया की गुजरात चुनाव में केंद्र की सारी शक्ति लग गई फिर भी राहुल गांधी ने मोदी को अपने लक्ष्य तक पहुचने में कामयाब नहीं होने दिया। झारखण्ड में 19 के चुनाव में भाजपा का सुफ़ड़ा ही झारखण्ड से साफ़ हो जाएगी।मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
गुजरात चुनाव में अकेला राहुल ने मोदी का दिया प्रत्यक्ष चुनौती:-भोक्ता
कान्हाचट्टी : बढ़ती ठण्ड को देखते हुए बुधवार को पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने प्रखण्ड के चिरिदिरि पंचायत में शिविर लगाकर एक सौ बृद्ध व असहायों के बिच कम्बल का वितरण किए।कम्बल वितरण के बाद भोक्ता कई गांवों का द्वारा भी किया।दौरे के क्रम में चिरिदिरि,चैनपुर,हवाग,पांडे महुआ सहित एक दर्जन गांवों का दौरा भी किया।उन्होंने पत्रकारो को बताया की गुजरात चुनाव में केंद्र की सारी शक्ति लग गई फिर भी राहुल गांधी ने मोदी को अपने लक्ष्य तक पहुचने में कामयाब नहीं होने दिया। झारखण्ड में 19 के चुनाव में भाजपा का सुफ़ड़ा ही झारखण्ड से साफ़ हो जाएगी।मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें