झारखंड में कर्पूरी सेना बहाल करेगा राष्ट्रीय नाई महासभा - डा सीके ठाकुर
चतरा :-जिला मुख्यालय के
अम्बेडकर भवन में राष्ट्रीय नाई महासभा के तत्वावधान मंगलवार को एक दिवसीय महा सम्मेलन हुआ. समारोह का उदघाटन प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीके ठाकुर एवं पूर्व अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने किया. जब कि संचालन भद्रकाली कॉलेज के प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीके ठाकुर ने कहा कि समाज अपने हक हुकुकु की लड़ाई लड़ने के लिए निकट भविष्य में कर्पूरी सेना को बहाल करेंगी. कर्पूरी सेना की बहाली पंचायत,ब्लॉक एवं जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर होगा. बहाली के रूप रेखा तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नाई समाज परिचय का मुंहताज नही है.हम आने वाले पीढ़ियों के लिए नाई जाती को हरिजन में शामिल करने की लड़ाई लड़ रहे है. ताकी जो दिन आज मुझे देखना पड़ रहा है. मेरा आने वाले पीढ़ियों को इसकी सामना नही करना पड़े. पूर्व अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि समाज के लोग गांव में ही सैलून खोलकर अपना जीविकापार्जन करें. और अपने बच्चों को अच्छी तालीम दे.तभी नाई समाज का विकास होगा. अजय ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में हरिजनों से भी समाज के लोगों की स्थिति बत्तर है. सम्मेलन में भाग लेने कई तरह की लाभ होती है. जिसमे एक समाज के लोगों को दुसरे से जान पहचान एवं परिचय का अवसर मिलता है. उन्होंने महिलाओं से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों में आगे आने की अपील किया. उप प्रमुख ललिता देवी ने कहा कि समाज मे प्रतिभावान महिलाओं की कमी नही है. समाज की हक की लड़ाई में महिलाये भी अपना योगदान देंगी. इसके अलावा कृष्ना ठाकुर,अमरनाथ ठाकुर,सुरेश ठाकुर,इंद्रदेव ठाकुर,नागेश्वर शर्मा,बाली ठाकुर,महेश ठाकुर,संजय ठाकुर,मुन्ना ठाकुर,अंजु देवी,सुरेंद्र ठाकुर सहित कई लोगों ने संबोधन किया.
चतरा :-जिला मुख्यालय के
अम्बेडकर भवन में राष्ट्रीय नाई महासभा के तत्वावधान मंगलवार को एक दिवसीय महा सम्मेलन हुआ. समारोह का उदघाटन प्रदेश अध्यक्ष डॉ सीके ठाकुर एवं पूर्व अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर ने किया. जब कि संचालन भद्रकाली कॉलेज के प्राचार्य डॉ दुलार ठाकुर ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सीके ठाकुर ने कहा कि समाज अपने हक हुकुकु की लड़ाई लड़ने के लिए निकट भविष्य में कर्पूरी सेना को बहाल करेंगी. कर्पूरी सेना की बहाली पंचायत,ब्लॉक एवं जिला से लेकर प्रदेश स्तर पर होगा. बहाली के रूप रेखा तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नाई समाज परिचय का मुंहताज नही है.हम आने वाले पीढ़ियों के लिए नाई जाती को हरिजन में शामिल करने की लड़ाई लड़ रहे है. ताकी जो दिन आज मुझे देखना पड़ रहा है. मेरा आने वाले पीढ़ियों को इसकी सामना नही करना पड़े. पूर्व अध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि समाज के लोग गांव में ही सैलून खोलकर अपना जीविकापार्जन करें. और अपने बच्चों को अच्छी तालीम दे.तभी नाई समाज का विकास होगा. अजय ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में हरिजनों से भी समाज के लोगों की स्थिति बत्तर है. सम्मेलन में भाग लेने कई तरह की लाभ होती है. जिसमे एक समाज के लोगों को दुसरे से जान पहचान एवं परिचय का अवसर मिलता है. उन्होंने महिलाओं से सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों में आगे आने की अपील किया. उप प्रमुख ललिता देवी ने कहा कि समाज मे प्रतिभावान महिलाओं की कमी नही है. समाज की हक की लड़ाई में महिलाये भी अपना योगदान देंगी. इसके अलावा कृष्ना ठाकुर,अमरनाथ ठाकुर,सुरेश ठाकुर,इंद्रदेव ठाकुर,नागेश्वर शर्मा,बाली ठाकुर,महेश ठाकुर,संजय ठाकुर,मुन्ना ठाकुर,अंजु देवी,सुरेंद्र ठाकुर सहित कई लोगों ने संबोधन किया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें