पुलिस प्रशासन को देखते ही भाग खड़े हुए शराब माफिया
प्रतापपुर:-शुक्रवार को शराब माफिआयों के खिलाफ स्थनिय पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में पुलिस को देखते हीं माफिया भाग खेड़े हुए। ज्ञात हो प्रतापपुर प्रखंड के गेरूआ तथा आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठी एवं शराबखोरी की हरकतों से तंग आकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय गेरूआ तथा आसपास के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने 26 नवंबर को मुंह पर काली पट्टी बांधकर हाथ में तख्ती लेकर मौन जुलूस निकाला था। छात्रों का कहना था कि यदि शराब भट्टी व शराबखोरी पर नियंत्रण नहीं लगाया गया तो हम विद्यालय जाना छोड़ देंगे। उसकी लिखित सूचना छात्रों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी दिया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रतापपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक शुक्रवार को गेरूआ सहित कई ग्रामी क्षेत्रों में औचक छापामारी किया। लेकिन पुलिस प्रशासन के पहुंचने की भनक मिलते ही शराब माफिया ताला मार कर वहां से भाग निकले। अभियान में एसआई अनश्वर सिंह के अलावे जिला बल के जवान शामिल थे।
प्रतापपुर:-शुक्रवार को शराब माफिआयों के खिलाफ स्थनिय पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में पुलिस को देखते हीं माफिया भाग खेड़े हुए। ज्ञात हो प्रतापपुर प्रखंड के गेरूआ तथा आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठी एवं शराबखोरी की हरकतों से तंग आकर उत्क्रमित उच्च विद्यालय गेरूआ तथा आसपास के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने 26 नवंबर को मुंह पर काली पट्टी बांधकर हाथ में तख्ती लेकर मौन जुलूस निकाला था। छात्रों का कहना था कि यदि शराब भट्टी व शराबखोरी पर नियंत्रण नहीं लगाया गया तो हम विद्यालय जाना छोड़ देंगे। उसकी लिखित सूचना छात्रों ने स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी दिया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रतापपुर थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक शुक्रवार को गेरूआ सहित कई ग्रामी क्षेत्रों में औचक छापामारी किया। लेकिन पुलिस प्रशासन के पहुंचने की भनक मिलते ही शराब माफिया ताला मार कर वहां से भाग निकले। अभियान में एसआई अनश्वर सिंह के अलावे जिला बल के जवान शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें