विश्व एडस दिवस पर जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

विश्व एडस दिवस पर जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन

चतरा :- विश्व एडस दिवस पर शुक्रवार एक दिसंबर को जिला मुख्यालय सहीत विभिन्न प्रखंडों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान कहीं जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ, तो कहीं रैली निकाली गई। विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली। जिला मुख्यालय में शिविर लगाकर लोगों को एड्स के प्रति जागरुक किया गया। शिविर में वक्ताओं ने कहा कि एड्स लाइलाज बीमारी है। इससे बचाव का एकमात्र उपाय जागरूकता है। इससे पूर्व सदर अस्पताल से एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में स्वास्थ्य कर्मी, सहिया एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल थे। रैली अस्पताल से चलकर अव्वल मोहल्ला होते हुए गुदरी बाजार, केसरी चैक होते हुए सभी मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए अस्पताल पहुंचकर समाप्त हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...