राजमो केन्द्रीय कमिटी की बैठक 7 को कोलकाता में

राजमो केन्द्रीय कमिटी की बैठक 7 को कोलकाता में

प्रतापपुर(चतरा):-राष्ट्रीय जनक्रांति मोर्चा (राजमो) के केन्द्रीय कमिटी की बैठक नये साल में 7 जनवरी ( 2018 को कोलकाता में होगी। उक्त जानकारी देते हुए राजमो के केन्द्रीय महासचिव अब्दुल वदूद हसन ने बताया कि देश की मौजूदा राजनीतिक उथल-पुथल को देखते हुए बैठक में आगामी 2019 लोकसभा के साथ विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभाओं के चुनाव में पार्टी की भूमिका निभाने पर रणनीति बनाई जाएगी। श्री हसन ने बताया कि राजमो के कार्यकर्ताओं के साथ 15 जनवरी को नई दिल्ली में पार्टी केे केन्द्रीय अध्यक्ष मिस्टर आलम असरफी वार्ता करेंगे। केन्द्रीय महासचिव ने यह भी बताया कि राजमो अध्यक्ष 20 जनवरी को चतरा में प्रेस कांफ्रेन्स में पार्टी की अगले रणनीति का खुलासा करेंगे।

शनिपरब पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

शनिपरब पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

चतरा :-शनिवार को सुबह सवेरे कार्यक्रम का आयोजन सदर प्रखंड के पकरिया स्थित दुर्गा मंदिर में शनिवार सुबह आठ बजे पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के के दिशा निर्देशन में जिला जनसंपर्क कार्यालय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मनोज कुमार प्रधान वार्ड पार्षद, रामआशीष कुमार जिला अध्यक्ष जनता दल यू द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्यतः ग्राम बंदू, जोरि के राजेश कुमार दुबे के नेतृत्व में स्थानिय कलाकारों द्वारा भजन, संगीत, सुगम संगीत एवं प्रभाती की प्रसतुती की गई। भजन कार्यक्रम में दिए गए प्रस्तुती से उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी उमेश प्रसाद, सत्यनारायण राम, राजेश कुमार एवं रामा मुख्य रुप से उपस्थित थे।

जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन मजबुती पर दिया गया बल

जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में संगठन मजबुती पर दिया गया बल

चतरा :-शनिवार को जनता दल युनाईटेड का जिला स्तरीय दकार्यकर्ता सम्मेलन जिला मुख्यालय स्थित अंबेदकर भवन में आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामाशिष कुमार दांगी व संचालन प्रदेश महासचिव सह राष्ट्रिय कार्यकारिणी सदस्य बटेशवर प्रसाद मेहता द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जदयू के राष्ट्रिय सचिव सह झारखंड प्रभारी व बिहार विधानसभा के मुख्य सचेतक रामसेवक सिंह कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी कि नियत व निति दोनों
अच्छी है और हमारे पास स्वच्छ छवी के नेता भी हैं। निश्चित तौर पर आने वाले समय में पार्टी मजबुत होगी और हमलोग चतरा हीं नहीं पुरे झारखंड में मजबुत होंगे। लगातार प्रदेश का कार्यक्रम राष्ट्रिय अध्यक्ष नितिश कुमार द्वारा दिया गया है। कार्यक्रम में सह प्रभारी अरूण कुमार सिंह, प्रदेश अध्यक्ष जलेश्वर महतो, पूर्व विधायक खिरू महतो, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णनन्दन मिश्रा, प्रदेश महासचिव भगवान सिंह कुशवाहा, प्रदेश महासचिव सह झारखण्ड प्रवक्ता श्रवण कुमार, प्रदेश सचिव सुशिल कुमार मंगलम, प्रदेश सचिव यशवंत सिंह, प्रदेश सचिव अनिल सिंह, पलामु उपाध्यक्ष उदय भारती, युवा अध्यक्ष चतरा अशोक कुमार सिंह, हजारिबाग नगर प्रधान महासचिव बिनोद चन्द्रवंशी, मुखिया राजकुमार मेहता आदि ने फरवरी में होने वाले पार्टी के प्रदेश सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर पार्टी पदाधिकारियों से अपील करते हुए संगठन के मजबुती पर बल दिया। वक्ताओं ने कहा कि जनवरी में जनता दल यू पद यात्रा करके चतरा जिला के जन समस्साओं से रूबरू होंगे और प्रदेश सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर सभी को निमत्रण देंगे।

पीएम आवास कार्य का बीडीओ ने किया निरीक्षण

पीएम आवास कार्य का बीडीओ ने किया निरीक्षण

गिद्धौर(चतरा) :-बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी ने शनिवार को गिद्धौर प्रखंड के पहरा पंचायत में बनाये जा रहे प्रधानमंत्री आवास व कूप निर्माण की जांच की। बीडीओ ने पंचायत के केंदुआ गांव के भुनेश्वर यादव के कूप निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश संबन्धित रोजगार सेवक को दिया। जबकि किरकिरा तथा गुरवाही में प्रधानमंत्री आवास का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य 25 दिसंबर तक पूर्ण करने की बात लाभुक से कही। मौके पर बीपीओ नीरज कुमार पासवान, रोजगार सेवक टेक्नारायन राम आरदि उपस्थित थे।

जेवीएम कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

जेवीएम कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

गिद्धौर(चतरा) :- गिद्धौर प्रखंड के कौलेश्वरी मंदिर परिसर में शनिवार को जेवीएम कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष ईश्वर दांगी व संचालन दीपेंद्र सोनी ने किया। बैठक में केंद्रीय प्रवक्ता योगेंद्र प्रताप सिंह, केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य रामदेव सिंह भोक्ता, जिलाध्यक्ष तिलेश्वर राम मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में आजसू के बारिसाखि से मुकेश कुमार व गांगपुर से इंद्रदेव गुप्ता जेवीएम में शामिल हुए। पार्टी में शामिल हुए कार्यकर्ता को श्री सिंह ने माला पहनाकर स्वागत किया। 2019 चुनाव की तैयारी को लेकर बूथ कमिटी गठन तथा पार्टी संगठन पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में बालगोविंद राम, विजय दांगी, सिंधु कुमार सिंह, रामदेव साव, संजय दांगी, बसंत दांगी, कुदुस आलम, डोमन महतो सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बारीसाखी गांव में घर से नगदी समेत जेवरात की हुई चोरी

बारीसाखी गांव में घर से चोरी

गिद्धौर(चतरा) :- गिद्धौर थाना क्षेत्र के बारीसाखी गांव निवासी मंगर दांगी के घर से बिते देर रात चोरों ने लाखों के समान की चोरी कर ली। जिसमें नकद समेत सोने एवं चांदी से निर्मित गहने शामिल हैं। इस सम्बंध में भुक्तभोगी मंगर ने शनिवार को गिद्धौर थाना में आवेदन दिया है। थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया है कि रात को घर में सभी सो रहे थे, इसी बीच चोरो ने पूर्व की ओर से सीढ़ी लगकर घर में घुस गए। घर मे घुस कर परीवार वालों के साथ मार-पीट करने लगे व कहने लगे कि किसी को बताएगा तो जान से मार देंगे। बिशनी देवी ने पुलिस को बताया है कि 4 से 5 लोग घर में घुसे और बाकी लोग बाहर में खड़े थे। चोरों ने एक लाख पच्चीस हजार रुपये नकद, एक सोने की कनबाली, सोने का चैन व चांदी की दो हसुली, चार बंगुरी, एक ठेला, बिछिया, कपडा आदि ले गए हैं। समाचार लिखे जाने तक थाना में प्राथमिकी दर्ज नही हो पाई थी।

चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान

पत्थलगडा/गिद्धौर(चतर:- एसपी के दिशा निर्देश में जिले के गिद्धौर प्रखंड स्थित स्वास्थ्य केंद्र के समीप व पत्थलगडा थाना के समीप शनिवार को वाहन चेकिंग अभियान संबंधित थाने के पुलिस द्वारा चलाया गया। गिद्धौर में सहायक अवर निरीक्षक जयराम सिंह व लालू लकड़ा के संयुक्त नेतृत्व में वाहनों की जांच की गई। अभियान में दर्जनों दो पहिया वाहन के हेल्मेट, कागज, ड्राईवरी लाइसेंस की जांच की गई। वहीं एसआई सिलवेस्टर बारला के नेतृत्व में पत्थलगडा थाना के समिप वाहनों की जांच की गई।

एसएमसी के नवर्नीवाचीत अध्यक्ष के विरोध में ग्रामीणों ने खोला मोर्चा

एसएमसी के नवर्नीवाचीत अध्यक्ष के विरोध में ग्रामीणों ने खोला मोर्चा


मयूरहंड(चतरा):-मयूरहंड प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोरहा में शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति का पूनर्गठन किया गया। काफी शोर शराबे के बीच 2009 से विद्यालय पर कब्जा जमाए एसएमसी के अध्यक्ष को हटाने के लिए 22 सितम्बर, 31अक्टूबर व 28 नवम्बर को आयोजित की गई पर पुराने अध्यक्ष को लेकर विवाद हाने से तीनो दफे चुनाव स्थगीत कर दी गई। वहीं 23 दिसंबर को पुनः पूनर्गठन पर्यवेक्षक राजेश सिंह, सहायक अवर निरीक्षक मोहम्द शाकिर की उपस्थिति हुआ। जिसमे दत्तक पुत्री के पिता मोहम्द मनीर आजाद अध्यक्ष बने। लेकिन वहीं एक सदस्य ने विरोध कर बिना हस्ताक्षर किय ही चले गए। इसके बाद प्रभारी सचिव और प्रवेक्षक राजेश कुमार द्वारा स्थगित करते हुए अगले तारिख में फिर से चुनाव करवाने को कहा। इसके साथ हीं स्थानिय ग्रामीणों ने भी नए अध्यक्ष का विरोध किया है। वहीं उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय चैथा में देवकी प्रजापती अध्यक्ष तथा यमुना देवी उपाध्यक्ष चुने गये। जबकी उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हेठयाहर में चुनाव विवादित होने के कारण स्थगित किया गया।

धुना पँचायत के मुखिया मुकेश राम एंव पंसस सह बिस सूत्री सदस्य उदय सिंह के नेतृत्व में किया गया 240 कमंल का वितरण

ईटखोरी/ चतरा


          मुखिया ने किया  240 कमंल का वितरण

ईटखोरी:  धुना पंचायत के मुखिया मुकेश राम तथा बीस सुत्री सदस्य सह पंचायत समिति प्रतिनिधि  उदय सिंह ने 240 गरीब परिवारों के बीच कंबल का वितरण किया! इस मौके पर मुखिया ने कहा कि  इस कड़कड़ाती ठंड में गरीब जरूरत मंद लोगों के बीच कंबल वितरण करना सौभाग्य की बात मेरा लक्ष्य है कि पंचायत के अंतिम व्यक्ति को सरकार के प्रत्येक योजना का लाभ मिले ! बीस सूत्री सदस्य ने कहा कि सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक कंबल वितरण योजना है जिससे गरीबों को सिधा लाभ मिलता है ! इस मौके पर वार्ड सदस्य श्याम लाल राणा , तेतरी देवी , कौशल सिंह, शोभा सिन्हा, आशा देवी समेत अन्य ग्रामीण  उपस्थित थे। 

आजसू छात्र संघ की बैठक सम्पन्र ,चुनाव पर हुआ चर्चा करते

संतोष केशरी
ईटखोरी /चतरा
           आजसू छात्र संघ की बैठक सम्पन्र


ईटखोरी:  भद्रकाली महाविद्यालय में  आजसू  छात्र संघ चुनाव को बैठक किया गया ! बैठक में आजसू छात्र संघ चुनाव जितने को लेकर चर्चा किया गया !  बैठक में आजसू छात्र संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि आजसू छात्र संघ  चारो सीटों पर अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा ! अगर आजसू छात्र संघ चुनाव जितने के बाद चौपारण से भद्रकाली महाविद्यालय तथा मयुरहंड से छात्रों के लिए बस सेवा उपलब्ध करवायेगा! बैठक में छात्र संघ ने अपने प्रत्याशियों को चुनाव जिताने का संकल्प लिया है!  इस मौके पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय के वरीय उपाध्यक्ष लौकेश कुमार सिंह ने कहा कि चुनाव जितने के बाद आजसू छात्र संघ महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के किसी भी समस्या में आगे आकर उस समस्या का हल करेगी ! इस मौके पर लौकेश कुमार सिंह श्वेत यादव राजदिप यादव रंजन कुमार मिताली मुस्कान राज पुजा कुमारी रंजू कुमारी रंजित कुमार मिश्रा विकेस  कुमार सिंह ज्योति कुमारी उजाला कुमारी पप्पू यादव शशि यादव रोहित राणा समेत अन्य उपस्थित थे।

मुखिया ने कंबल का वितरण किया

ईटखोरी/ चतरा

         मुखिया ने कंबल का वितरण किया

ईटखोरी:  मलकपुर  पंचायत के मुखिया अमित कुमार सिंह ने बड़गाव  नजीरगंज और करमा गाँव के 45 गरीब लाभुको के बीच कमबल का वितरण किया  इस मोके पर वाॅड॔ सदस्य मणी देवी रामप्रवेश सिंह धनेशवरी देवी उपस्थित थे ।

आजिवीका मिशन कार्यालय का उद्घाटन

संतोष केशरी

ईटखोरी/ चतरा

     आजिवीका मिशन  कार्यालय का उद्घाटन


ईटखोरी : मलकपुर पंचायत के  मुखिया अमित सिंह  ने  पकरिया गांव के विद्यालय भवन के एक कमरे में आजिवीका   महिला ग्राम संगठन कार्यालय का उद्घाटन विधिवत रूप से पुजा अर्चना कर  फिता काटकर किया।  महिला ग्राम संगठन के अतर्गत  आठ महिला  ग्रुप कार्य करेगी !  इस मौके पर उपस्थित महिला समुह के सदस्यों को संबोधित  करते हुए मुखिया अमित कुमार सिंह ने  कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त एवं स्वावलंबी  बनाने के लिए आजिवीका मिशन महिला ग्राम संगठन को धरातल पर उतारा है ! आजिवीका संस्था से जुड़े महिला इसके  योजना का लाभ लेकर आज समाज में सैकड़ों महिला स्वावलंबी बनीं है ! आप सब भी संस्था से जुड़ कर स्वालंबी बने और अपने घर परिवार व समाज का उत्थान करें! साथ ही साथ  संगठित  होकर समाज के कूरूतियो के विरुद्ध लड़ाई लड़े और स्वच्छ समाज का निर्माण करें! इस दौरान  महिलाओं ने शराब के नशे के विरुद्ध आवाज उठाया । इस मौके पर आंध्रप्रदेश से आयी आजिवीका की  बहनें jspls के कमिटी कोडिनेटर माधुरी जी  सतोंषी देवी वाॅड  सदस्य एवं भारी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे !

भद्रकाली महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्र

संतोष केसरी
ईटखोरी/ चतरा


  भद्रकाली महाविद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्र

ईटखोरी:  भद्रकाली महाविद्यालय में भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा सम्पन्र हो गई! भद्रकाली महाविद्यालय परीक्षा केन्द्र पर भद्रकाली महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के अलावे सिमरिया महाविद्यालय के छात्र छात्राएँ की परीक्षा सम्पन्र कराया गया! प्रायोगिक परीक्षा में कुल 108 परीक्षार्थीयो ने भाग लिया! महाविद्यालय में कदाचार मुक्त एवं शातिपूर्ण माहौल में परीक्षा सम्पन्र करवाया गया ! परीक्षा सम्पन्र करवाने में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ सुरेन्द्र कुमार परीक्षा नियंत्रक ललित चौधरी समेत अन्य महाविद्यालय कर्मीयो का अहम् योगदान रहा !

जेवीसीएम की बैठक में छात्रसंघ के चुनाव पर हुआ चर्चा, लिये गये कई निर्णय

चतरा(एम न्यूज़ 13,23/12/2017):- शनिवार को झारखण्ड विकास छात्र मोर्चा की  छात्रा कमेटी की बैठक जिला अध्यक्ष अभिषेक निषाद की अध्यक्षता में किसान भवन में आयोजित किया गया। बैठक का संचालन छोटू कुमार ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में छात्र मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष सुमन सिंह उपस्तिथ थे। बैठक में आगामी छात्र संघ चुनाव की चर्चा की गयी, साथ ही साथ महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रख कर चुनाव लड़ने पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। इसके अलावा निष्पक्ष चुनाव हो इसके लिये सभी लोगों से अपील की गयी ।बैठक में  रानी कुमारी ,ज्योति कुमारी, अंशु वर्मा ,साक्षी कुमारी ,सपना कुमारी, सोनाली कुमारी, मनीषा कुमारी, जागृति कुमारी, रिंकू कुमारी ,बेबी कुमारी ,विद्या कुमारी ,नीलम कुमारी, रागनी कुमारी ,शालू कुमारी, प्रभा कुमारी ,निधि गुप्ता ,शिवानी कुमारी

समेत कई लोग उपस्थित थे

विवादों में भद्रकाली महाविद्यालय ,देखे हमारे दोस्त संजीत मिश्रा की खास खबर

लोक अदालत में एक दर्जन से अधिक मामले का हुआ निपटारा

लोक अदालत में एक दर्जन से अधिक मामले का हुआ निपटारा


चतरा:- स्थानीय व्यवहार न्यायालय में शनिवार को मासिक लोक अदालत आयोजित की गई। इस लोक अदालत में तीन बेच गठित किया गया था तीन बेच की गठित खंडपीठ द्वारा कुल 15 मामलों का निष्पादन किया गया। जिसमें सिविल के एक, क्रिमिनल के पांच व प्री लिटिगेशन के नौ मामले शामिल हैं। व्यवहार न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रवि शंकर पांडेय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दिनेश कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ शदत त्रिपाठी के कोर्ट में लोक अदालत के अदालत में मामले का निष्पादन हुआ। इस लोक अदालत में पारिवारिक वाद, सिविल एवं अपराधिक, अपील, मोटर दुर्घटना, बैंक ऋण वसूली, वन विभाग, श्रम अधिनियम, उत्पाद, माप तोल, सर्टिफिकेट वाद, फौजदारी मामले, कार्यपालिका, बिजली विभाग, दूरसंचार विभाग सहित अन्य विभागों के मामलों का निष्पादन किया जाता है। कोर्ट में छुट्टी होने के कारण इस महीना में 23 दिसंबर को ही हो जाने के कारण कई लोग दुविधा में रहे, जिसके कारण कोर्ट देर से पहुंचे और उनके काम नहीं हुआ।गिधौर थाना क्षेत्र के लोहंडी गांव निवासी राजेश यादव ने बताया कि मुझे 11 बजे लोक अदालत की जानकारी हुआ।जब तक कोर्ट पँहुचे तब तक कोर्ट बन्द हो चुका था।ऐसे कई लोग घूम कर गये।
लोक अदालत में अधिवक्ता जय करण ¨सह, सत्येंद्र नारायण सिन्हा, जगरनाथ पंडित, सुजीत कुमार घोष, सुशील कुमार पांडेय, दिलीप कुमार सिन्हा सहित अन्य उपस्थित थे।

अब सरकारी कर्मी का भी नही चलेगा मनमानी,बिना हेलमेट अपने ऑफिस नही जा सकते है सरकारी कर्मचारी

अब सरकारी कर्मी का भी नही चलेगा मनमानी,बिना हेलमेट अपने ऑफिस नही जा सकते है सरकारी कर्मचारी

 चतरा: -उपायुक्त का नया आदेश ने आदत से लाचार लोगों के लिए फजीहत खड़ा कर रख दिये हैं।उनके नया आदेश में बताया गया है कि कोई भी  मोटरसाइकिल चालक किसी काम से सरकारी दफ्तर जा रहे हैं, तो उसके पहले हेलमेट निश्चित रूप से लगा लें। चूंकि बगैर हेलमेट दो पहिया चालकों के लिए समाहरणालय सहित किसी भी सरकारी दफ्तरों के परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है। इस बाबत उपायुक्त संदीप ¨सह ने 22 दिसंबर को विधिवत रूप से एक आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि आदेश का अवहेलना करने वाले नियमानुकूल दंड के भागीदार होंगे। डीसी ने अपने आदेश में स्पष्ट शब्दों में कहा है कि आम तौर पर देखा जा रहा है कि समाहरणालय में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी दो पहिया वाहन से बिना हेलमेट के परिसर में प्रवेश करते हैं, जो कानूनन जुर्म है और संबंधित अधिकारी व कर्मी दंड के भागीदारी हैं। आदेश में आगे कहा गया है कि बगैर हेलमेट पहनकर दो पहिया वाहन पर सफल करना सीधे तौर पर खतरा का संकेत है। मोटरसाइकिल चालकों के लिए हेलमेट व्यक्तिगत सुरक्षा कवच है। ऐसे में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों, कार्यालय प्रधानों को निदेश दिया जाता है कि उनके अधीन कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मियों को आदेश पर अमल करने को निदेशित करें। उपायुक्त का आदेश जारी होने के बाद मोटरसाइकिल चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। हालांकि आदेश के पहले दिन कोई असर नहीं देखने को मिला। सामान्य दिनों की तरह से समाहरणालय, विकास भवन, अनुमंडल कार्यालय, जिला परिषद, परिवहन कार्यालय, कृषि कार्यालय, प्रखंड व अंचल कार्यालय, झारखंड शिक्षा परियोजना सहित अन्य सरकारी कार्यालयों के परिसरों में मोटरसाइकिल चालक बगैर हेलमेट के आए और गए। मजेदार बात तो यह है कि इनमें सरकारी कर्मी भी शामिल हैं।

ब्रह्मभोज में शामिल हुए भाजपा नेता उज्वल दास

ब्रह्मभोज में शामिल हुए भाजपा नेता

मयूरहंड(चतरा) :- शुक्रवार को मयूरहंड प्रखंड के कई गांवो का भाजपा नेता सह स्वछता अभियान के जिला संयोजक उज्वल दास ने भ्रमण किया। इस दौरान श्री दास कई श्राद्ध कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इटखोरी प्रखंड के थवई निवासी दिवंगत राधिका सिंह के तेरहवीं में और पकरीया में लक्ष्मि सिंह के ब्रह्म भोज में शामिल हुए। साथ में इटखोरी भाजपा प्रखंड अधयक्ष बसंत नरायण सिंह, रणधिर सिंह, आदित्य सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष निरंजन सिंह, विजय दांगी व गोपाल सिंह आदि शामिल थे।

गांव भ्रमण कर ग्रामीणों को दी जा रही विधिक जानकारी

गांव भ्रमण कर ग्रामीणों को दी जा रही विधिक जानकारी

चतरा/सिमरिया :-शुक्रवार को राज्य विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में 100 दिवसीय कार्यक्रम विधिक सेवा आपके द्वार के अंतर्गत सिमरिया प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर पीएलभी की टीम ने ग्रामीणों को विधिक जानकारी प्रदान की। प्रखंड के बिरहु, चैपे, तोरार, भयपुर, अनगडा आदि गांव का भ्रमण कर लोगों को विधिक सहायता पीएलभी टीम में शामिल सदस्यों ने दी। साथ हीं विधिक सहायता के निमित्त आवेदन देने के लिए लोगो को प्रेरित किया गया। लोगों को प्राधिकार से अपेक्षित सहयोग लेने के लिए निर्देशित किया गया। भ्रमण के दौरान जब यह टीम चोपे पंचायत के चोपे गांव पहुंची तो ग्रामीणों ने बताया कि आजादी से लेकर आज तक इस गांव में बिजली नहीं पहुंच पाई है। ग्रामीणों ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व बिजली विभाग को आवेदन दिया गया था, इसके बाद गांव में  बिजली के पोल  और तार टांग दिए गए लेकिन अभी तक  बिजली की आपूर्ति प्रारंभ नही की गई। प्राधिकार का सचिव चंदन द्वारा दिशा निर्देशन दिया जा रहा है। जबकी टीम में पीएलभी चिंतामणि पाठक, सुबोध कुमार शर्मा, धर्मवीर बैठा, उमेश प्रसाद, संजय कुमार, अजय कुमार सिन्हा, रंजन कुमार मिश्रा व शंभू कुमार राणा सहित अन्य शामिल हैं।

राष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा संगठन का जिला स्तरीय बैठक संपन

राष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा संगठन का जिला स्तरीय बैठक संपन

इटखोरी(चतरा):-राष्ट्रीय मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा संगठन का जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार को संघ के जिला अध्यक्ष दीपक उर्फ बब्लू दांगी की उपस्थिति में करनी रोड स्थित पंचवटी होटल में संपन्न हुई। बैठक का संचालन संघ के जिला प्रभारी दीपक कुमार शर्मा ने किया। बैठक में कहा गया कि सरकार एवं पुलिस प्रशासन को सहयोग करें तथा भ्रष्टाचार एवं नक्सलवाद पर पुलिस द्वारा नकेल कसने के वक्त उन्हें आगे बढकर मदद करें। साथ हीं नशामुक्त समाज का निर्माण कर गरीब असहायों को सहयोग करने पर बल दिया गया। बैठक के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश सिंह ने संघ के नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किए। मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावे, उपाध्यक्ष रवि शेखर सिंह, राष्ट्रीय महासचिव शशि वर्मा, सचिव लोकेश सोनी, श्रीया सिंह, प्रियंका कुमारी व हजारीबाग जिला उपाध्यक्ष राहुल आनंद आदि मौजूद थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...