अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष पहुंचे प्रतापपुर, सभा में कहा सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, समाज के लोग आवेदन दें सपनों को पूरा करूंगा



प्रतापपुर/चतरा:-सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर जिले के अति उग्रवाद प्रभावित प्रतापपुर प्रखंड पहुंचे राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम। इस दौरान प्रखंड परिसर मैदान में आयोजित जन सभा में श्री राम का भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार, किसान मोर्चा के मोतीलाल पासवान तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। मंच का संचालन किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र मिश्रा ने किया। सभा को संबोधित करते हुए आयोग के अध्यक्ष ने झारखंड सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के लिए चलाई जा रही कई कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी। सभा में उन्होंने आगे कहा कि पूर्व में बने क्षतिग्रस्त छात्रावासों को नए रुप में बनाया जाएगा। साथ ही पांच सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी जो अनुसूचित जाति के बच्चों के लिए बने छात्रावास का अनुसरण करके बच्चों को मीनू के अनुसार दिए जा रहे हैं सुविधाओं की जांच करेगी। उन्होंने आगे कहा कि यदि कोई समस्या है तो मुझसे मिलें, मैं उनकी समस्या का समाधान जरूर करूंगा। छोटा कुटीर उद्योग लगाना के लिए पचास हजार से पांच लाख तक के अनुदानीत राशि के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी के द्वारा आवेदन समाज के लोग कर सकतें है। इससे पूर्व अन्य वक्ताओं ने अटल बिहारी बाजपेई से लेकर मोदी जी तक के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को गिनाया।  सभा को राजेश पासवान, बचू तुरी, बुधन पासवान, संजय दांगी, विष्णु देव अंगार, जितेंद्र पाठक आदि ने संबोधित किया। सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस निरीक्षक गिरीश दत्त मिश्रा, थाना प्रभारी श्यामराज साहू, एसआई बीएन राम, सीडी राम दल-बल के साथ तैनात थे।

गंगा स्मारक उच्च विद्यालय से बायोमैट्रिक टैब की चोरी



गिद्धौर/चतरा:- गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय से अज्ञात चोरों ने उपस्थिति बनाने वाले बायोमैट्रिक टैब की चोरी कर ली। विद्यालय शिक्षक सरोज कुमार ने सोमवार को स्थानीय थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिक्षक ने बताया कि शनिवार 12ः30 बजे विद्यालय बन्द करने समय टैब प्रधानाध्यापक कक्ष में था। सोमवार की सुबह विद्यालय आया और उपस्थित बनाने गया तो टैब गायब था। उन्होंने बताया की भेंटिलिटर तोड़कर चोर अंदर घुस कर टैब की चोरी कर ली है।

किसानों के बीच किया गया बीज का वितरण



चतरा/राजपुर :- सोमवार को कान्हाचट्टी प्रखंड के राजपुर पंचायत में शिविर लगाकर किसानों के बीच रवि फसल के बीज का वितरण किया गया। शिविर में मटर, तोड़ा, चना, मसूर आदि के बीजों का वितरण किया गया। बीज वितरण के अवसर पर बीटीएम विरेन्द्र प्रसाद के अलावे विनय सिन्हा, राजपुर पंचायत की मुखिया बसंती देवी, उप प्रमुख संतोस वर्मा, वार्ड सदस्य भोला पंडित, किसान मित्र इन्द्रदेव दांगी उपस्थित थे।

पंचायत कार्यकारिणी के बैठक में लिए गए कई निर्णय



गिद्धौर/चतरा:- सोमवार को गिद्धौर प्रखंड के बारिसाखी  पंचायत सचिवालय में कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मुखिया योगेंद्र सिंह व संचालन पंचायत सचिव धीरज रजक ने किया। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा करते हुए विकास कार्यों से संबंधित वार्ड सदस्यों को कई जानकारी दी गयी। अधूरे पीएम आवासों को पूर्ण करने में सहयोग करने की अपील भी वार्ड सदस्यों से मुखिया ने की। साथ हीं गांव में शौचालय से वंचित लाभुकों की सूची तैयार करने का भी निर्णय लिया गया। ताकी वंचीत ग्रामीणों का भी शौचालय बनाया जा सके। बैठक में उप मुखिया विनोद साव, वार्ड सदस्य जानकी यादव, मालती देवी, परमेश्वर रविदास समेत अन्य उपस्थित थे।

बीडीओ ने बिराहोरों के बीच किया अनाज का वितरण



गिद्धौर/चतरा:- सोमवार को गिद्धौर प्रखंड के जपुआ में निवास करने वाले आदिम जनजाति बिरहोर परिवारों के बीच बीडीओ पूनम कुजूर ने अनाज का वितरण किया। बीडीओ द्वारा जनवितरण योजना के तहत उपलब्ध दस बिरहोर परिवारों को 35-35 किलो चावल निःशुल्क में दिया गया। मौके पर उपमुखिया सुरेश राणा, पंचायत सचिव नसिमुदिन अंसरी, वार्डसदस्य अवध दांगी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

विभवि अन्तर महविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए टीम रवाना



चतरा :-सोमवार को चतरा महाविद्यालय चतरा से विनोबा भावे विश्वविद्यालय अन्तर महविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए 15 सदस्यीय टीम हजारीबाग के लिए रवाना हुई। टीम में शामिल सदस्यों को हरी झंडी दिखाकर प्राचार्य प्रो. तेज नारायण सिंह, प्रो. रामानंद पांडेय, प्रो. मनीष दयाल तथा छात्र संघ अध्यक्ष पंकज यादव ने किया और सभी को शुभकामनाये दी। टीम में टीम मैनेजर प्रो. संतोष कुमार, छोटू कुमार (कप्तान), विपिन कुमार, रितेश कुमार, सूरज कुमार, चिराज कुमार, अनोद कुमार, कुंदन कुमार, विष्णु कुमार, विशाल कुमार, जितेश कुमार पंडित, अवध कुमार, छोटू कुजूर, रौशन कुमार, उज्जवल कुमार व  गणेश कुमार शामिल हैं।

एसपी ने की मासीक अपराध समीक्षा बैठक, कहा उग्रवाद, अपराध, तस्कर समेत मुखबिरों की खैर नहीं



चतरा :- सोमवार को एसपी अखिलेश बी वारियर ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मासीक अपराध समीक्षा बैठक की। बैइक में पलिस पदाधिकारियों को उग्रवाद, अपराध व तस्करी पर रोक लगाने के साथ लंबीत मामलों के निष्पादन हेतु कई दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए एसपी श्री वारयिर ने कहा कि अपराध और अपराधी से पुलिस समझौता नहीं करेगी। प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी को जड़ से उखाड़ ने की ओर काम कर रही है। साथ हीं दूसरे नक्सली संगठन माओवादी को चतरा जिले में पांव जमाने का मौका नहीं दिया जाएगा। अफीम खेतिहर और तस्कर के लिए पुलिस डॉसियर तैयार करने पर विचार कर रही है। सड़क सुरक्षा के प्रति भी पुलिस गंभीर है। उन्होंने आगे बताया कि जमीन विवाद और छोटे बड़े घटनाओं को मिला कर जिले में कुल 144 मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिले में अपराध नियंत्रण का श्रेय फील्ड में काम कर रहे पुलिस कर्मियों की है। माओवादी नक्सली संगठन फिलहाल अपनी गतिविधि बढ़ाई है। पुलिस उनकी गतिविधियों पर पूरी तरह निगाह रख रही है। आम जन के सहयोग से पुलिस इंटर जिला और इंटर स्टेट पुलिसिंग के तेहत उग्रवाद और अपराध को सर्वनाश करके ही दम लेगी। लगातार सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और थानों के पुलिस इनके खिलाफ मुहिम चला रही है। उग्रवादियों, अपराधियों के लिए मुखबिरी करने वालों की सूची तैयार हो रही है। विशेष रूप से पुलिस की गतिविधियों से संबंधित, जानकारी उग्रवादियों, तस्करों और अपराधियों तक शेयर करने वालों की अब खैर नहीं है। जिले के उपयुक्त की स्वीकृति के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। जिनका नाम डॉसियर में शामिल हो जाता है, न केवल उस पर बल्कि उसके घर पर पुलिस आवश्यकता अनुसार प्रति महीना पुछ ताछ करती रहेगी। श्री वारियर ने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में ग्राम पंचायत के उप चुनाव होना है। जिले के लिए विभिन्न प्रखंडों के कुल 54 बूथों पर मतदान होगा। बबलू दुबे पत्रकार के द्वारा प्रस्तुत जान लेवा हमला से सम्बंधित आवेदन को गम्भीरता से लेते हुए थाना को लिखित आवेदन देने की बात कही। मौके पर टांड़वा एसडीपीओ आशुतोष कुमार, चतरा एसडीपीओ वरुण रजक और डीएसपी मुख्यालय वरुण देवगम आदि मौजूद थे।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, छह घायल



चतरा (सिमिरिया): जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अनियंत्रित गति के चपेट में आकर लोग या तो अपनी जान गंवा रहे हैं या फिर अपंगता के शिकार हो रहे हैं। सोमवार को भी जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में घटे दर्दनाक सड़क दुर्घटनाओं में एक लोगों की मौत हो गई वहीं छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना सदर थाना क्षेत्र के कुल्लू मोड़ ईलाके में घटी। जहां अनियंत्रित बाईक सवार ने सड़क किनारे खड़े हाईवा में टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मौके पर ही थाना क्षेत्र के लेम्ह-भोज्या गांव निवासी अरविंद राणा की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजते हुए वाहन को अपने चपेट में ले लिया। दूसरी घटना सिमरिया थाना क्षेत्र के एनएच 100 सिमरिया-हजारीबाग मुख्यपथ पर स्थित सिकरिया मोड़ के पास घटी। इस दुर्घटना में सवारी गाड़ी के पलटने से आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने 108 के सहयोग से सिमरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के टुटीलावा ईलाके से एक समारोह में शिरकत कर सवारी वाहन में सवार होकर लोग टंडवा जा रहे थे। इसी दौरान सिकरिया मोड़ के पास वाहन अनियंत्रित होकर पूल के नीचे खाई में जा गिरी। जिसके बाद ग्रामीणों व राहगीरों ने रेस्क्यू अभियान चलाकर सभी को वाहन से निकालकर अस्पताल भिजवाया।

दुष्कर्म तीनों आरोपी भेजे गए जेल



चतरा :- रविवार को टंडवा पुलिस ने दुष्कर्म मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हजारीबाग जिले के केरेडारी थाना क्षेत्र अंतर्गत पचडा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर की गई। जेल भेजे गए आरोपियों में विकास साव, वासुदेव साव व कृष्णा साव का नाम शामिल है।

ज्ञान बढाओ-पुरस्कार पाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन




चतरा/प्रतापपुर:- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित  मध्य विद्यालय परिसर में ज्ञान बढाओ-पुरस्कार पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रतापपुर व कुंदा  प्रखंड के लगभग 10 विद्यालय के वर्ग नवम एवं दशम के 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का सफल संचालन प्रतियोगिता के मुख्य संयोजक मनीष कुमार श्रीवास्तव ने किया।  प्रथम स्थान प्राप्तकर्ता मनीष कुमार को नकद 1501 रुपये, शील्ड व प्रशस्ति पत्र, द्वितीय स्थान प्राप्तकर्ता आयुष कुमार को 1001 व तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता शालिनी कुमारी को 751 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया। साथ हीं विनीत कुमार, विकास कुमार, अरुण कुमार, नीलम कुमारी, सौरभ कुमार, कोमल कुमारी को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 101 नकद एवं सभी  सुपर 9 छात्र-छात्राओं  को नकद राशि शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही सम्मिलित होने वाले अन्य प्रतिभागियों को कलम कॉपी प्रदान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सांसद धीरेंद्र अग्रवाल, मुखिया  रीना देवी, खेदु यादव, पंचायत समिति पूनम देवी, भोला प्रसाद, विनय कुमार, अरविंद सिन्हा, विनोद कुमार साउंडिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में धनेन्द्र धीर कर्ण, शिवनंदन सिंह, उमेश कुमार, मुकेश पासवान, विनय कुमार पांडेय, योगी सिंहा, मुकेश भदानी, राजाराम प्रजापति, रवि प्रजापति, राजा स्वर्णकार, रूपेश गुप्ता आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दो बाइक सवार की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम



चतरा/टंडवा :-रविवार को टंडवा थाना क्षेत्र के अम्रपाली कोल माइंस में हाईवा वाहन की चपेट आने से दो बाइक सवार की मौत हो गई। दोनों मृतक की पहचान कोयद गांव निवासी टेपलाल राम के 35 वर्षीय पुत्र उपेन्द्र राम व बिहार के मदनपुर थाना क्षेत्र निवासी रामप्रवेश यादव के 32 वर्षीय पुत्र कमलेश यादव के रूप में हुई है। आक्रोषित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव को पोस्टमार्टम ले जाने से पुलिस को रोक दिया और जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर उपेन्द्र व कमलेश मोटरसाइकिल जेएच 13ई 0514 पर सवार होकर माइंस क्षेत्र से टंडवा जा रहे थे। इसी दौरान बिकेबी कार्यालय व गोलचक्कर के समीप एक हाईवा वाहन के चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं वाहन चालाक घटना के बाद फरार हो गया। वहा मौजूद वाहन चालकों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दिया तथा 108 नम्बर डायल कर एम्बुलेंस को बुलाकर दोनों को टंडवा अस्पताल भेजा गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों शवों को पुलिस थाना ले आयी और पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजने की तैयारी कर रही थी की, सूचना मिलते ही ग्रामीणो थाना पहुंच कर परिजनों के लिए सीसीएल प्रबंधन से नौकरी व मुवाअजा की मांग को लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए नही जाने से रोक दिया। समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण थाने में जमे हुए थे और मुख्य सड़क को भी जाम किए हुए थे।

ब्राह्मण संघ की हुई बैठक



गिद्धौर/चतरा:- रविवार को गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के बरटा शिव मंदिर परिसर में ब्राह्मण संघ की बैठक हुई। जिसमें हजारीबाग में 23 दिसंबर को होने वाले सम्मेलन पर विस्तृत चर्चा किया गया। बैठक में उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से नीरज दुबे को प्रखंड अध्यक्ष, रामकुमार पांडेय को प्रभारी, मिथिलेश कुमार पांडेय को सचिव, अभिषेक कुमार पांडेय को कोषध्यक्ष के रुप में चयन किया। बैठक में अरविंद पांडेय, विकास पांडेय, भूपेंद्र पांडेय, सुनील पांडेय मुनि पांडेय, प्रदीप पांडेय सहीत अन्य शामिल थे।

इटखोरी प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का एसपी ने किया उद्घाटन




इटखोरी/चतरा:- रविवार को इटखोरी प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में आयोजित इटखोरी प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटान एसपी अखिलेश बी वारियर ने फीता काटने के उपरांत स्वयं बल्लेबाजी कर किया। इस अवसर पर एसपी ने कहा कि खेल युवाओं के लिए बहुत जरूरी है। खेल से हीं युवाओं की मानसिक एवं शारीरिक विकास संभव है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के टूर्नामेंट होनी चाहिए। इससे युवाओं की छिपी हुई प्रतिभा निखर कर सामने आती है। उन्होंने कहा कि जल्द हीं इटखोरी में चतरा पुलिस के सौजन्य से भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। वहीं पहला मैच हजारीबाग बनाम धनबाद टीम के बीच खेला गया। इसमें टाॅस जीतकर हजारीबाग की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 105 रन बनाए। वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी धनबाद टीम ने 96 रन पर हीं ऑल आउट हो गई। परिणाम स्वरूप हजारीबाग ने धनबाद को 9 रनों से पराजित कर पहला मैच जीत लिया। मैच को सफल बनाने में टूर्नामेंट के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, सदस्य गोल्डेन आलम, विकास कुमार, शशी राणा, मंटू दांगी, डबली सिंह एवं टिंकू यादव जुटे हुए हैं। मौके पर सच्चिदानंद प्रसाद, भाजपा मंडल अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र राम, मुखिया मुकेश राम, उमेश साव, शेरू सिंह एवं निरंजन सिंह समेत बडी संख्या में क्रिकेट खेलप्रेमी मौजूद थे।
नोटः-फोटो टूर्नामेंट का उद्घाटन करते एसपी

अभाविप के मयुरंहड ईकाई का किया गया गठन



मयूरहंड/चतरा:- रविवार को मयुरहंड प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक जिला संयोजक सागर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रवीण कुमार सिंह उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है और छात्रों के हित के लिए हमेशा तत्पर रहती है। संगठन मैकाले शिक्षा पद्धति में सुधार के लिए लगभग 67 वर्षों से प्रयासरत है। इसका गठन 9 जुलाई 1949 को दिल्ली में हुआ था। बैठक में मयूरहंड नगर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें नगर मंत्री ललन कुमार सिंह, नगर सहमंत्री राहुल कुमार सिंह, श्रवण कुमार साहू, हर्षित कुमार, कृष्णा कुमार, मीडिया प्रभारी मंटू कुमार, कार्यालय प्रमुख बलवंत कुमार, कार्यसमिति सदस्य अमरजीत कुमार, सागर कुमार पासवान, श्रवण कुमार यादव, अमर कुमार सिंह, उत्तम कुमार गोस्वामी, मंटू कुमार, दिलीप कुमार, शुभम कुमार, प्रकाश कुमार, श्रवण कुमार को मनोनित किया गया। बैठक में संगठन को मजबूती को लेकर चर्चा की गई। मौके पर नवलेश सिंह, शैलेश सिंह सहीत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ब्राह्मण महासंघ के प्रखंड कमेटी का हुआ गठन



प्रतापपुर/चतरा:- अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रखंड के विस्तार एवं गठन कार्यक्रम को लेकर एक बैठक प्रतापुपर प्रखंड मुख्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक राजबल्लभ पांडेय व संचालन जितेन्द्र पाठक ने किया। बैठक कि कार्यवाही आचार्य देवेंद्र शर्मा के द्वारा मंत्रौचारण के साथ भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने संगठन विस्तार व एकता बनाए रखने के कई बिंदुओं पर चर्चा की। महासंघ के जिलाध्यक्ष तथा अन्य सदस्यों ने संगठन के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि समाज के दूसरे संगठन को एकीकरण करना, आरक्षण के विभिन्न रूप को सुधारकर आर्थिक रूप से गरीब लोगों को आरक्षण दिलवाना, समाज को संगठित करके उनके हितों की सुरक्षा तथा संस्कार व संस्कृति की रक्षा करना, दहेज प्रथा, अंधविश्वास, महिला उत्पीड़न से मुक्त करवाना, सामूहिक विवाह तथा यज्ञोपवीत्र संस्कार का आयोजन करना आदि है। इस अवसर पर सर्वसम्मती से प्रतापपुर कमेटी का गठन करते हुए प्रखंड प्रभारी अरविंद पांडेय, अध्यक्ष आचार्य धीरेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष राकेश पाठक, सचिव  जितेंद्र पाठक, कोषाध्यक्ष संतोष पाठक, संरक्षक मंगललानंद शर्मा, राजबल्लभ पांडेय, मीडिया प्रभारी सुधीर मिश्रा व सतीश पांडेय, प्रचारक अजीत पांडेय, महासचिव अनिल पांडेय, संगठन मंत्री संजीव कुमार पाठक सोनू का चयन किया गया।

विस्थापित प्रभावित आज रवाना होंगे दिल्ली



टंडवा/चतरा:- अम्रपाली परियोजना के विस्थापित मजदूरों का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को दिल्ली के लिए रवाना होगा। पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर समस्या को रखने के बाद कोयला मंत्री पीयूष गोयल तथा गृहमंत्री राजनाथ सिंह भी मिलकर अम्रपाली की समस्याओं को रखेंगें प्रतिनधि मंडल में शामिल लोग। इसमें राजेन्द्र प्रसाद, गोपाल ओझा, गाझधार साहू, विकास यादव, महेश प्रसाद साहू, उमेश राणा, अवध नारायण दास शामिल हैं।

आम्रपाली मैनेजर के आग्रह पर हल्ला बोल कार्यक्रम स्थगित



टंडवा/चतरा:- टंडवा प्रखंड के आम्रपाली कोल परियोजना के विस्थापित गांव कुमरांग कला, कुमरांग खुर्द, होनहे, उडसू, बिंगलात के लोगों द्वारा 10 दिसंबर को आहुत धेराव व हल्ला बोल कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। कार्यक्रम को आम्रपाली के मैनेजर के आग्रह पर लिया गया है। मैनेजर एसके झा ने बताया कि पिओ के बाहर होने के कारण वार्ता का समय आगे करते हुए बारह दिसंबर रखा है। मैनेजर ने आग्रह करते हुए कहा कि रैयतों कि तीन सुत्री मांग जायज है। आगामी बारह दिसंबर को गोसाईं थान में वार्ता की जाएगी। आशुतोष मिश्रा ने तमाम ग्रामीणों को वार्ता में भारी संख्या में पहुंचने की अपील की है। श्री मिश्रा ने कहा कि समस्या का समाधान नही हुवा तो आम्रपाली परियोजना अनिश्चितकालीन बन्द कराया जाएगा।

बीस सूत्री अध्यक्ष व मुखिया ने स्वास्थ्य कार्ड का किया वितरण



इटखोरी/चतरा:- रविवार को इटखोरी प्रखंड के धनखेरी पंचायत स्थित परोका कला गांव में शिवर लागाकर 117 लाभुकों के बीच पीएम स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। कार्ड का वितरण लाभुकों के बीच प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, धनखेरी मुखिया उमेश साव, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बसंत नारायण सिंह, उपमुखिया संजय कुमार गुप्ता व स्वास्थ्य सहिया लता देवी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह योजना गरीबों के लिए प्रारंभ किया है। इस कार्ड के माध्यम से किसी भी गरीब परिवार का पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त में किया जाएगा। मौके पर ग्रामीण गायत्री देवी, रितु देवी, रतिमा देवी, रामखेलावन राणा,प्रशांत सिंह, सकलदेव राम, नवीन सिन्हा, लखन भुइयां, मखुली भुइयां, संजय भुइयां समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में बरामद किए तीन मोटरसाइकिल



चतरा/टंडवा :- जिले के टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत किशुनपुर गांव स्थित टंडवा-सिमरिया मुख्य मार्ग के किनारे से पुलिस ने संदेहास्पद स्थिति में तीन लावारिस मोटरसाइकिल को रविवार के सुबह बरामद किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि लावारिस हालात में जेएच 01 बीबी 5916, जेएच 01 सीएम 1319 एवं जेएच 01 एके 8850 तीन मोटरसाइकिल खड़ी हैं। पुलिस ने तीनों बाईक को जब्त करते हुए थाना ले आई है और जांच शुरू कर दी है।

सीआरपीएफ ने कुंदा प्रखंड मुख्यालय में चलाया स्वच्छता अभियान



कुंदा/चतरा:-रविवार को कुंदा प्रखंड मुख्यालय में सीआरपीएफ 190वीं बटालियन के जवानों द्वारा सघन स्वच्छता अभियान चलाया। इस क्रम में जवानों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर अंबेडकर चैक और थाना परिसर तक जाने वाली सड़क पर झाडू लगाने के साथ सार्वजनिक स्थल दुर्गा मंडप सहीत विभिन्न मार्गों की साफ-सफाई की। अभियान का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर अनिल कुमार यादव ने इस दौरान ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति सचेत करते हुए कहा कि स्वच्छता को अपनाए और बीमारियों को दूर भगाएंगे। उन्होंने कहा कि घर एवं आसपास के क्षेत्रों को पूरी तरह से स्वच्छ रखें। गंदगी बीमारियों का कारण है। अभियान में इंस्पेक्टर के अलावे एसआई परमेश्वर महतो सहित सैकड़ों जवान शामिल थे।

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...