एसपी ने की मासीक अपराध समीक्षा बैठक, कहा उग्रवाद, अपराध, तस्कर समेत मुखबिरों की खैर नहीं



चतरा :- सोमवार को एसपी अखिलेश बी वारियर ने समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मासीक अपराध समीक्षा बैठक की। बैइक में पलिस पदाधिकारियों को उग्रवाद, अपराध व तस्करी पर रोक लगाने के साथ लंबीत मामलों के निष्पादन हेतु कई दिशा-निर्देश दिए। समीक्षा बैठक के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए एसपी श्री वारयिर ने कहा कि अपराध और अपराधी से पुलिस समझौता नहीं करेगी। प्रतिबंधित नक्सली संगठन टीएसपीसी को जड़ से उखाड़ ने की ओर काम कर रही है। साथ हीं दूसरे नक्सली संगठन माओवादी को चतरा जिले में पांव जमाने का मौका नहीं दिया जाएगा। अफीम खेतिहर और तस्कर के लिए पुलिस डॉसियर तैयार करने पर विचार कर रही है। सड़क सुरक्षा के प्रति भी पुलिस गंभीर है। उन्होंने आगे बताया कि जमीन विवाद और छोटे बड़े घटनाओं को मिला कर जिले में कुल 144 मुकदमे दर्ज हुए हैं। जिले में अपराध नियंत्रण का श्रेय फील्ड में काम कर रहे पुलिस कर्मियों की है। माओवादी नक्सली संगठन फिलहाल अपनी गतिविधि बढ़ाई है। पुलिस उनकी गतिविधियों पर पूरी तरह निगाह रख रही है। आम जन के सहयोग से पुलिस इंटर जिला और इंटर स्टेट पुलिसिंग के तेहत उग्रवाद और अपराध को सर्वनाश करके ही दम लेगी। लगातार सीआरपीएफ, कोबरा बटालियन और थानों के पुलिस इनके खिलाफ मुहिम चला रही है। उग्रवादियों, अपराधियों के लिए मुखबिरी करने वालों की सूची तैयार हो रही है। विशेष रूप से पुलिस की गतिविधियों से संबंधित, जानकारी उग्रवादियों, तस्करों और अपराधियों तक शेयर करने वालों की अब खैर नहीं है। जिले के उपयुक्त की स्वीकृति के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। जिनका नाम डॉसियर में शामिल हो जाता है, न केवल उस पर बल्कि उसके घर पर पुलिस आवश्यकता अनुसार प्रति महीना पुछ ताछ करती रहेगी। श्री वारियर ने कहा कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में ग्राम पंचायत के उप चुनाव होना है। जिले के लिए विभिन्न प्रखंडों के कुल 54 बूथों पर मतदान होगा। बबलू दुबे पत्रकार के द्वारा प्रस्तुत जान लेवा हमला से सम्बंधित आवेदन को गम्भीरता से लेते हुए थाना को लिखित आवेदन देने की बात कही। मौके पर टांड़वा एसडीपीओ आशुतोष कुमार, चतरा एसडीपीओ वरुण रजक और डीएसपी मुख्यालय वरुण देवगम आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...