पारा शिक्षकों का मांग जायज है:-अवधेश यादव

लातेहार : -युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव  अवधेश सिंह यादव ने लातेहार जिले के बालूमाथ ,बरियातू प्रखंड का दौरा कर चतरा लोकसभा प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में चुनाव अभियान चलाया और कहा कि महागठबंधन से चतरा लोकसभा सीट से राजद के हिस्से से सुभाष प्रसाद यादव  का लड़ना तय है। कार्यकर्ताओ को चुनाव की तैयारी में अभी से लग जाने का आह्वान किया ।साथ ही कहा कि चतरा संसदीय क्षेत्र से जो भी जनप्रतिनिधि जीते है। उन जनप्रतिनिधियों के द्वारा हमेशा से क्षेत्र को उपेक्षित रखा है। यहा की जनता  को मूलभूत सुविधाओं से हमेशा वंचित रखा गया है।  जिस उदेश्य से जनता ने भाजपा प्रत्याशी को वोट दे कर जिताया उस पर खरा नही उतरे । और न ही क्षेत्र का कभी दौरा किये  ,आज तक यहां की जनता अपने सांसद को  पहचानते नही है। ऐसा निरंकुस जनप्रतिनिधि न तो कभी सुना था न कभी देखा था। ऐसे जनप्रतिनिधियों को जनता सबक सिखाने का मन बना चुकी है। जनप्रतिनिधि सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए नही बल्कि की क्षेत्र के लोगो से जुड़कर उनका  एवं क्षेत्र का चहुमुखी विकास करने के लिए होता है।आज तक विजय हुए प्रत्याशी ने जाती वर्ग के नाम पर लोगो को ठगने का काम किया है। आज भी यह क्षेत्र विकास से कोसो दूर है।सड़क ,स्वस्थ ,स्कूल विजली, पानी जैसे सुविधा से वर्षो से वंचित है। लंबित पड़े जन सुविधओं के मामलों को राजद प्रत्याशी सुभाष यादव के द्वारा प्राथमिकता के आधार पर सभी बिन्दुओ पर पहल की जाएगी। वादा नही विकास कर के दिखायेंगे आप सभी से आग्रह है कि एक वार सेवा का अवसर अवश्य दे। साथ ही कह की पारा शिक्षकों को के साथ हो रहे दमनात्मक करवाई को घोर निंदा की और कहा कि राज्य सरकार के उपेक्षा पूर्ण रवैये से दिन पर दिन आंदोलनकारी दर्जनो पारा शिक्षकों को अकाल मृतु हो गई है। इनकी कोई सुधि लेने वाला कोई नही। राज्य की सरकार पर 302 की मुकदमा दर्ज होनी चाहिये। आज पूरे देश मे सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार समान कार्य का सम्मान वेतन झारखंड छोड़ सभी मिल रहा है। बिहार , छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश की तर्ज पारा शिक्षकों की मानदेय की मांग जायज है,और मिलनी चाहिए।
पारा शिक्षकों का मांग जायज है:-अवधेश यादव

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...