बाल कल्याण समिति द्वारा विशेष अभियान के तहत छः बाल मजदूर पकड़े गए

बाल कल्याण समिति द्वारा विशेष अभियान के तहत छः बाल मजदूर पकड़े गए


टंडवा/चतरा: मंगलवार को बाल मजदूरी करते हुए छः नाबालिक बच्चे पकड़े गए है। यह कारवाई जिला बाल कल्याण समिति के द्वारा किया गया। इसके लिए बाल कल्याण समिति की एक विशेष बैठक समिति अध्यक्ष संध्या प्रधान की अध्यक्षता में निर्णय लिया गया था की टंडवा थाना क्षेत्र में बाल मजदूरी करने की शिकायत लगातार आ रही थी। जहा समिति सदस्य धनंजय तिवारी को टंडवा प्रखंड क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर बाल मजदूरों को पकड़ने की जिम्मेवारी दी गयी थी। जो मंगलवार को श्री तिवारी टंडवा पहुंच कर चुंदरु नदी के बालू घाट से चार बाल मजदूर को ट्रैक्टर चलाते हुए पकड़ा। तथा दो मजदूर को  सड़क निर्माण कार्य से पकड़ा गया। जिससे पूरे प्रखंड क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सभी बच्चो को बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रखा गया है। इस कारवाई में बाल  मित्र थाना प्रभारी अशोक चौबे,व पंकज सिंह एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...