शिक्षक अपने व्यावसायिक गुणों से राष्ट्र को समृद्ध बना सकता है: राजीव

शिक्षक अपने व्यावसायिक गुणों से राष्ट्र को समृद्ध बना सकता है: राजीव


गिद्धौर(चतरा): मंगलवार को प्रखंड स्थित +2 गंगा स्मारक उच्च विद्यालय गिद्धौर में डी.एल.एड कोर्स के प्रशिक्षुओं के लिए शिक्षक का व्यवसायिक गुण व विद्यार्थी पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विधिवत उद्घाटन जीप सदस्य रामलखन दांगी,विद्यालय प्रधनाध्यपक गेंदों रविदास प.स.स.महादेव दांगी ने संयुक्त रूप से दिप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर एवं स्वागत गीत से किया गया। संरक्षक एवं आयोजनकर्ता राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित शायर व शिक्षक राजीव कुमार दास ने बताया कि सेमिनार के सत्र से जो निष्कर्ष आएँगे वह प्रशिक्षुओं के लिए भविष्य में विद्यार्थियों के बीच बांटने का काम आएगा। विषय विशेषज्ञ सेवानिवृत शिक्षक भुवनेश्वर पांडेय रूपलाल दाँगी के साथ साथ सरोज कुमार रमज़ान अली अंसारी डा.कृष्ण कुमार के समक्ष ग्यारह डेलिगेट्स अपने-अपने पेपर प्रस्तुत किए। बेस्ट पेपर अवार्ड अर्पणा कुमारी को मिला। कार्यक्रम में राकेश कुमार, प्रियंका रामपृत, नयन सिंह आदि डेलिगेट्स उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...