प्रतापपुर/चतरा:- मंगलवार को जिले के अति उग्रवाद प्रभावित प्रतापपुर वन क्षेत्र अंतर्गत चरका कला खराटी व गडगोडिया में अवैध रूप से संचालित तीन आरा मशीन को गुप्त सूचना के आधार पर डीएफओ नरेश सिंह मुंडा के नेतृत्व में अभियान चलाकर ध्वस्त किया गया। अभियान में डीएफओ के साथ एसआई गुलाम सरवर भी दलबल के साथ शामिल थे। इस दौरान लगभग ढाई से तीन लाख की बेशकीमती लकड़ियां भी जप्त की गई। डीएफओ ने बताया कि अभियान के बाद क्षेत्र के सखुआ, बहेरा, हरे सहित कई प्रजाति की लकड़ी एवं आरा मशीन पर चिरान कर रखे गए पटरा, चैनल एवं पोस्ट बरामद किए गए है। तीन आरा मशिनों को जप्त करके प्रतापपुर वन क्षेत्र परिसर में रखा गया है। उन्होंने बताया कि मौके से किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी तो नहीं हो सकी, लेकिन वैसे लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभियान में कुंदा वन क्षेत्र पदाधिकारी रामजी सिंह, राजपुर वन पदाधिकारी अशोक कुमार, हंटरगंज वन क्षेत्रा पदधिकारी सूर्य भूषण कुमार, प्रतापपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान, वनरक्षी निर्मल मुंडा, अभिनाश कुमार, विकास रंजन, प्रदीप पास वान, धनंजय कुमार, कृष्ण कुमार, जितेंद्र कुमार, मनीष कुमार, कुणाल कुमार, विनय सिंह, अमित कुमार, रंजीत कुमार, सुबोध कुमार, गृह रक्षक मिथलेश तिवारी, चालक विद्याधर गिरी आदि शामिल थे।
एम न्यूज़ 13 का मकसद है कि चतरा जिला के अलावे अन्य महत्वपूर्ण खबर से अवगत कराना एंव स्वच्छ पत्रकारिता करना है।किसी भी तरह की खबर भेजने के लिये हमारे नम्बर 7992216120पर सम्पर्क कर खबर भेज सकते है।
विशेष अभियान में 3 आरा मशीन किया गया ध्वस्त, लाखों की लकड़ी बरामद
प्रतापपुर/चतरा:- मंगलवार को जिले के अति उग्रवाद प्रभावित प्रतापपुर वन क्षेत्र अंतर्गत चरका कला खराटी व गडगोडिया में अवैध रूप से संचालित तीन आरा मशीन को गुप्त सूचना के आधार पर डीएफओ नरेश सिंह मुंडा के नेतृत्व में अभियान चलाकर ध्वस्त किया गया। अभियान में डीएफओ के साथ एसआई गुलाम सरवर भी दलबल के साथ शामिल थे। इस दौरान लगभग ढाई से तीन लाख की बेशकीमती लकड़ियां भी जप्त की गई। डीएफओ ने बताया कि अभियान के बाद क्षेत्र के सखुआ, बहेरा, हरे सहित कई प्रजाति की लकड़ी एवं आरा मशीन पर चिरान कर रखे गए पटरा, चैनल एवं पोस्ट बरामद किए गए है। तीन आरा मशिनों को जप्त करके प्रतापपुर वन क्षेत्र परिसर में रखा गया है। उन्होंने बताया कि मौके से किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी तो नहीं हो सकी, लेकिन वैसे लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभियान में कुंदा वन क्षेत्र पदाधिकारी रामजी सिंह, राजपुर वन पदाधिकारी अशोक कुमार, हंटरगंज वन क्षेत्रा पदधिकारी सूर्य भूषण कुमार, प्रतापपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान, वनरक्षी निर्मल मुंडा, अभिनाश कुमार, विकास रंजन, प्रदीप पास वान, धनंजय कुमार, कृष्ण कुमार, जितेंद्र कुमार, मनीष कुमार, कुणाल कुमार, विनय सिंह, अमित कुमार, रंजीत कुमार, सुबोध कुमार, गृह रक्षक मिथलेश तिवारी, चालक विद्याधर गिरी आदि शामिल थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...
-
गोली मारकर ग्रामीण की हुई हत्या चतरा/इटखोरी:-एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने अमृत साव नामक एक ग्रामीण की गोली मारकर हत्या कर दी है। इटखोर...
-
अरुण कुमार यादव चतरा:-चतरा लोक सभा क्षेत्र से वर्ष 2019 की चुनाव में दो कर्मठ उमीदवार आ रहे है, जो चतरा जिला के निवासी है।दुर्भाग्य रह...
-
प्रतापपुर {चतरा} :-उज्वल भविष्य की कामना करते-करते एक बार फिर एक बेटी की जिंदगी समाप्त हो गया है।जबकि इससे पहले भी कई छात्राएं रांची में पढ़...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें