विशेष अभियान में 3 आरा मशीन किया गया ध्वस्त, लाखों की लकड़ी बरामद



प्रतापपुर/चतरा:- मंगलवार को जिले के अति उग्रवाद प्रभावित प्रतापपुर वन क्षेत्र अंतर्गत चरका कला खराटी व गडगोडिया में अवैध रूप से संचालित तीन आरा मशीन को गुप्त सूचना के आधार पर डीएफओ नरेश सिंह मुंडा के नेतृत्व में अभियान चलाकर ध्वस्त किया गया। अभियान में डीएफओ के साथ एसआई गुलाम सरवर भी दलबल के साथ शामिल थे। इस दौरान लगभग ढाई से तीन लाख  की बेशकीमती लकड़ियां भी जप्त की गई। डीएफओ ने बताया कि अभियान के बाद क्षेत्र के सखुआ, बहेरा, हरे सहित कई प्रजाति की लकड़ी एवं आरा मशीन पर चिरान कर रखे गए पटरा, चैनल एवं पोस्ट बरामद किए गए है। तीन आरा मशिनों को जप्त करके प्रतापपुर वन क्षेत्र परिसर में रखा गया है। उन्होंने बताया कि मौके से किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी तो नहीं हो सकी, लेकिन वैसे लोगों को चिन्हित कर लिया गया है। सत्यापन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभियान में कुंदा वन क्षेत्र पदाधिकारी रामजी सिंह, राजपुर वन पदाधिकारी अशोक कुमार, हंटरगंज वन क्षेत्रा पदधिकारी सूर्य भूषण कुमार, प्रतापपुर वन क्षेत्र पदाधिकारी राजबल्लभ पासवान, वनरक्षी निर्मल मुंडा, अभिनाश कुमार, विकास रंजन, प्रदीप पास वान, धनंजय कुमार, कृष्ण कुमार, जितेंद्र कुमार, मनीष कुमार, कुणाल कुमार, विनय सिंह, अमित कुमार, रंजीत कुमार, सुबोध कुमार, गृह रक्षक मिथलेश तिवारी, चालक विद्याधर गिरी आदि शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...