जनता दरबार में आम लोगों की सुनी गयी समस्याएं, बीडीओ ने कहा समस्याओं का होगा समाधान



सिमरिया/चतरा:- मंगलवार को सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय जनता दरबार सह स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जनता दरबार में ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों की समस्या सुनी गई। मौके पर प्रमुख मीना देवी ने कहा कि जनता दरबार लगने से लोगों को अपनी समस्या को रखने में आसानी होती है। साथ ही उनकी समस्या का निराकरण तुरंत किया जाता है। उन्होंने लोगों से स्वच्छता के प्रति सजग रहने की अपील की। वही बीडीओ अमित मिश्रा ने कहा कि जनता दरबार के अलावे ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर बेझिझक प्रखंड कार्यालय पहुंचे। हर समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा। मौके पर बीडीओ ने बाल विकास परियोजना द्वारा बाल विवाह प्रतिषेध अभियान का प्रखंड में शुरुवात किया तथा 18 वर्ष से कम उम्र की बच्चियों का विवाह नही करने व आगे पढ़ाई करने का मौका देने को कहा। कार्यशाला को बीस सूत्री अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, उपप्रमुख ललिता देवी, मुखिया पम्मी देवी, सारो देवी, बीसीओ देवराज प्रसाद ने भी संबोधित किया। जबकि संचालन मिनुमिता ने किया। जनता दरबार में दस स्टॉल लगाए गए थे। जिसमे स्वास्थ्य विभाग में जच्चा बच्चा और नियमित टीकाकरण और समय पर चेकअप कराने का सलाह दिया गया। जनता दरबार में अक्षयवट सिंह, मनदीप सोनी, बीईओ शैलेन्द्र कुमार, मंजू कुमारी, डॉ. मधुर मोहन, मो. मुमताज अंसारी सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
नोटः-फोटो जनता दरबार में उपस्थित प्रमुख, बीडीओ व अन्य

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एम न्यूज़ 13 पर खबर देखने के लिए www.mnews13.blogspot.comपर लॉगइन करे,विज्ञापन देने के लिए मोबाइल नंबर7992216120पर कॉल करें ,च...